हजारीबाग। सूचना
भवन सभागार में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक संचालित व्यवहार
परिवर्तन आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर 22 बटालियन नेशनल
कैडेट कोर के 70 कैडेटों को स्वच्छता को लेकर विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में समुदाय को जागरूक करने के लिए स्वच्छता संबंधित तरीके एवं विधि की
जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण
के बाद कैडेटों को जिले के विभिन्न पंचायतों में निर्मित शौचालयों के उपयोग
संबंधित जागरूकता अभियान में इनकी सेवा ली जाएगी।
प्रशिक्षण
कार्यशाला के दूसरे चरण में कैडेटों को 3 दलों में बांट कर क्षेत्र भ्रमण कराया
गया। उन्हें लाखे पंचायत के पतरातू गांव, हुटपा
पंचायत व अमनारी पंचायत में डोर टू डोर तथा समुदायों को इकट्ठा करके जागरूक करने
के लिए प्रेरित किया गया।
मौके
पर कैडेटों को जिले में टीओटी के रूप में प्रशिक्षित स्वच्छता कर्मियों द्वारा
प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम
में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला
समन्वयक नरेश ठाकुर, झारखण्ड बटालियन भारतीय सेना के हवलदार
नरेश कुमार, सूबेदार अल्फ्रेड, प्रशिक्षक सच्चिदानंद सिंह, उमा कुमारी, रविन्द्र कुमार, मनोहर दास, प्रखंड समन्वयक दयामणि टोप्पो, विनोद कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें