यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

एमआई ऑर्थोपेडिक केयर में निःशुल्क शिविर का आयोजन

92 मरीजो का हुआ इलाज, दवा भी निःशुल्क दिया गया


रांची। शहर के मेन रोड पर अवस्थित (पंजाब स्वीट हाउस के पीछे) रविवार को हड्डी रोग से संबंधित सभी समस्याओं के उपचार के लिए एमआई ऑर्थोपेडिक केयर क्लीनिक में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। एमआई ऑर्थोपेडिक केयर के संचालक हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ. एस अली ने बताया कि यहां हड्डी रोग(पुराने घुटने, कमर, गर्दन के दर्द और नस के किसी भी तरह का प्रॉब्लम)से पीड़ित मरीजों के उपचार यहां किया जा रहा है। पुराने से पुराने गठिया, कांधा दर्द, कमर दर्द, एड़ी का दर्द, पीठ का दर्द, हड्डी एव जोड़ का दर्द, हड्डी की जांच, नस का दर्द का इलाज किया जा रहा है। डिजिटल एक्सरे, शुगर जांच, युरिक एसिड जांच, गठिया जांच, केलोस्ट्रोल जांच, सभी तरह के खून जांच पर 20 से 30%की छूट व एमआरआई कराने पर 1 हजार की छूट मरीजो को दिया जा रहा है। इसके अलावा फिजयोथेरेपी डॉ के अली के द्वारा निःशुल्क किया गया। मरीजो को एक्सरसाइज के तरीके भी बताए गए। इस शिविर को कामयाब बनाने में अहमद ज़ीशान अली, तनवीर आलम, अब्दुर्रहमान ने अहम भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...