यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 5 मार्च 2019

युवतियों के लिए आदर्श हैं उभरती माॅडल प्रिया जायसवाल




रांची। जीवन में कुछ बेहतर करने का जज्बा और जुनून हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है। उम्र व अनुभव की अहमियत तो अपनी जगह है ही, लेकिन लगनशीलता,कर्मठता व ईमानदार पहल के बलबूते कम समय में भी कुछ लोग मुकाम हासिल क रने में सफल हो जाते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं राजधानी के बरियातु क्षेत्र निवासी उद्यमी महिला प्रिया जायसवाल। श्रीमती जायसवाल ने काफी कम समय में ही उद्यमिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर ली है। वर्ष 1993 में हजारीबाग में जन्मी प्रिया के पिता गुरुदेव प्रसाद डीवीसी के सेवानिवृत कर्मी हैं। उनकी माता सुनीता देवी एक कुशल गृहिणी के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। प्रिया की प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग स्थित संत रॉबर्ट हाई स्कूल से हुई। वर्ष 2016 में साईंनाथ विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उन्होंने डिप्लोमा किया। इसी वर्ष उनका विवाह रांची के उभरते युवा उद्यमी प्रवीण जायसवाल से हुआ। शादी के बाद वह रांची आ गई। अपने पति के व्यवसाय में हाथ बंटाने के अलावा प्रिया का रुझान मॉडलिंग की ओर होने लगा। ब्यूटी कॉन्टेस्ट व मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में वह  प्रयासरत रहने लगी। धीरे-धीरे मॉडलिंग के प्रति प्रिया का शौक परवान चढ़ने लगा। प्रिया के इस शौक को देखते हुए उनके पति प्रवीण ने भी उन्हें हर कदम पर साथ देना शुरु कर दिया। ब्यूटी सेक्टर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना प्रिया की दिनचर्या बन गई। अपने घर-परिवार के कार्यों व पति की व्यावसायिक गतिविधियों में सहयोग करने के अलावा समय निकालकर वह मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपनी बेहतरीन प्रतिभा प्रदर्शित करने की ओर अग्रसर रहती है। विगत दिनों पटना में आयोजित बिझार(बिहार-झारखंड) ब्यूटी पेजेेंट की मिसेज इंडिया प्रतियोगता में वह शामिल हुई और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर मिसेज एलिगेंट का खिताब जीतने में सफल रही। प्रिया मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उनका सपना देश का एक बेहतरीन मॉडल बनने का है। वह अपने समाज के प्रति भी काफी संवेदनशील रहती हैं। गरीबों व असहायों की सहायता करना उनकी आदतों में शुमार है। मृदुभाषी व सरल हृदय प्रिया  जायसवाल कहती हैं कि गरीबों व पीड़ितों की सेवा करने से सुखद अनुभूति मिलती है। इससे  मानव जीवन का उद्देश्य सफल हो जाता है। युवक-युवतियों के प्रति अपने संदेश में वह कहती हैं कि अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं। इससे हमारा समाज व देश सशक्त होगा। 
प्रस्तुति : नवलेश नवल

Tata power solar launched rooftop solutions successfully


Tata Power Solar has made a successful launch of Rooftop Solar solution in the Steel City of India

Mr. Kaushik Sanyal deliberated on the key green energy benefits which can be brought out through is initiative along with technical positives

The flagging off of the Solar Energy vehicle was done by honorable MD- JUSCO Mr. Tarun Daga, at Town office Jamshedpur which will campaign across the Steel city to collect the opportunity from the end users. On this occasion several Tata Power officers was present there mainly  Mr Rakesh Ranjan, Mr Suresh Srivastava, Mr Rajesh , Mr Siddharth was present there.

सोमवार, 4 मार्च 2019

महाशिवरात्रि पर शिव संकीर्तन अष्टयाम, निःशुल्क चिकित्सा शिविर



वैश्विक शिव शिष्य परिवार के एक हजार शिष्य हुए एकत्रित

रांची। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वैश्विक शिव शिष्य परिवार रांची के द्वारा शाखा मैदान एच॰ई॰सी॰ धुर्वा रांची में भगवान शिव की पूजा.अर्चना के साथ अहर्निश शिव संकीर्त्तन अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। हर-हर भोला हर-हर शिव के नाम की धूनी के साथ मंत्रोच्चार से माहौल सुवासित हो उठा। देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग एक हजार शिव शिष्य/शिष्याएं इस पावन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें सैमफोर्ड अस्पताल, कोकर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की गई जिसमें डा॰ राठौर एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी।
                उक्त आध्यात्मिक कार्यक्रम दिनांक 05.03.2019 के मध्याह्न तक चलेगा। कार्यक्रम के उपरान्त खिचड़ी का प्रसाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने लिया देवघर के विकास की कार्य योजना का जायजा

देवघर में आने से एक आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का अहसास होः रघुवर दास
देवघर अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगाःअमर कुमार बाउरी



रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड की सभा 3 करोड़ जनता और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को देवघर में आने पर उनकी आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का एहसास हो, इस को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करें और उस पर अमल करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री आवास में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी और सचिव श्री राहुल शर्मा ने देवघर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकास के लिए कन्सलटेंट आई डेक द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा की।

पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने समीक्षा करते हुए कहा कि देवघर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य का एक टाइम लाइन तैयार करें और टाइमलाइन के तहत ही कार्य को पूर्ण करें ताकि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के संकल्प के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकास हो सके।

पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत योजना की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द ही, निविदा होगी और श्रावणी मेला के पूर्व भूमि पूजन कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार, बंगाल और झारखण्ड के अन्य पथों से देवघर के प्रवेश पर तीन विशाल सांस्कृतिक प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे। बाबा मंदिर के निकट शिवगंगा भी नए स्वरूप में दिखायी देगी। शिवगंगा की दीर्घस्थायी साफसफाई व्यवस्था, इसके चारों तरफ घाट, रोशनी और सीसीटीवी कैमरा आदि सहित एक नई स्वरूप में शिवगंगा दिखेगी।
कांवरिया पथ पर आध्यत्मिक मंडली भवन, जलाशयों का विकास, देवघर में संस्कृत विद्यालय परिसर में एक कंट्रोल कमाण्ड सेंटर और ज्योतिर्लिंग थीम वॉक (theme walk) बनेगा जिसमें भगवान महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थायी प्रतिकृति तैयार होगी। इस तरह मुख्यमंत्री के शब्दों में देवघर में आना एक आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का अहसास होगा।

इस कार्ययोजना की समीक्षा में पर्यटन सचिव श्री राहुल शर्मा, निदेशक पर्यटन संजीव कुमार बेसरा, जेटीडीसी के जीएम राजीव रंजन विद्या भूषण पंकज, आलोक प्रसाद, आई डेक की प्रतिनिधि श्रीमती गुरमीन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों को दिया अनुदान

.

झारखंड राज्य से कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा कर लौटे 75 तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में एक-एक लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा गया.
=====================
◆ झारखंड के पर्यटन स्थल जल्द ही विश्व के मानचित्र पर नजर आएंगे.

◆ सभी धर्मों के पर्यटन स्थल को विकसित कर रोजगार सृजन करना सरकार की प्राथमिकता.

◆ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को तीर्थ दर्शन करा रही है सरकार.

◆ सरकार दे रही सभी धर्मों को सम्मान.


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत आध्यात्मिक एवं धर्म परायण देश है. सभी धर्मों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ की गई है. झारखंड के वैसे सभी धर्मों के धर्मावलंबी जो आर्थिक रूप से कमजोर अथवा गरीब परिवार से आते हैं उन्हें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों का दर्शन राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड से कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में प्रति तीर्थयात्री एक-एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई थी जिसे आज सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के बीच अनुदान वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.

राज्य के 5 हजार से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि अब तक राज्य के 5 हजार से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ मिला है. राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उनके आशा के अनुरूप तीर्थ दर्शन कराने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में लोक कल्याण परंपरा का इतिहास रहा है. राज्य सरकार इसी परंपरा को निभा रही है.

तीर्थ यात्रियों के हौसलों से ही भारत विश्व गुरु
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा से सकुशल लौटे तीर्थ यात्रियों से कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं. आपने कैलाश मानसरोवर जैसी कठिन तीर्थ यात्रा को पूरा कर घर वापस आने का पुण्य काम किया है. उन्होंने कहा कि आप जैसे तीर्थ यात्रियों के हौसलों से ही भारत विश्व गुरु बन सकेगा. आपसे प्रेरित होकर और भी जो श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर जाने की इच्छा रखते हैं सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर अनुदान के रूप में आगे भी ₹1 लाख प्रति श्रद्धालु देने का कार्य करेगी.

सवा तीन करोड़ जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि आप सभी लोग राज्य सरकार की नीति और जन कल्याणकारी योजनाओं का अपने अपने क्षेत्र में पूरा प्रचार-प्रसार करें और लोगों को जागरूक करें. आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले यह सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने उपस्थित तीर्थ यात्रियों सहित राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है. झारखंड में ऐसे कई सांस्कृतिक धरोहर हैं जिन्हें विकसित करने से रोजगार सृजन की बड़ी संभावनाएं हैं. झारखंड में धार्मिक तीर्थ स्थल बहुत है. सभी धर्मों को सम्मान दिया जा रहा है. हर धर्म का तीर्थ स्थल झारखंड में है और वैसे पर्यटन को विकसित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार चतरा जिला के इटखोरी में दुनिया मे सबसे बड़ा स्तूप बनाने का कार्य कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इटखोरी पहुंचे. विदेशी पर्यटक राज्य के पर्यटन स्थलों में आएंगे तो देश और राज्य में विदेशी मुद्रा का आवागमन होगा जिससे राज्य के साथ साथ देश भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के पर्यटन स्थल जल्द ही दुनिया की मानचित्र में नजर आएगा राज्य सरकार इस और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

विभिन्न धर्मावलंबी वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाओं को गरीब तबके के लोगों तक प्रतिबद्धता के साथ पहुंचाया जा रहा है. राज्य के विभिन्न धर्मावलंबी वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुवात की गई. समाज का हर व्यक्ति तीर्थ करना चाहता है परंतु बहुत से ऐसे लोग हैं जो गरीबी के कारण तीर्थ यात्रा जाने से वंचित रह जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था कि कैलाश मानसरोवर यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि के रूप में एक एक लाख रुपये दिए जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को पर्यटन विभाग द्वारा अमलीजामा पहनाया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि आज हम तीर्थ यात्रियों को अनुदान राशि उपलब्ध करा पा रहे हैं. उन्होंने
तीर्थ यात्रियों सहित पूरे राज्य की जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दासने कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा से लौटे तीर्थ यात्रियों में से सांकेतिक रूप से श्रीमती रीना बाजपेई (बोकारो), श्री अभय कुमार (रांची) श्रीमती कुंती देवी, (जमशेदपुर), श्री जय कुमार चौबे (जमशेदपुर), श्री श्रीकांत प्रसाद (जमशेदपुर), श्री स्वप्न चौधरी (जमशेदपुर), श्री सतीश कुमार (रांची), श्रीमती पूनम प्रसाद (रांची), श्री सुरेश कुमार अग्रवाल (मेदिनीनगर) श्रीमती सरोज देवी (मेदनीनगर) श्री जितेंद्र कुमार (खूंटी), श्री राजकुमार (रांची), श्री अनुज कुमार चौधरी (रांची), श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल (धनबाद) श्री बद्रीनाथ दत्ता (दुमका) को एक-एक लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के समक्ष खूंटी से कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा में गए श्री जितेंद्र कुमार एवं श्रीमती कुंती देवी ने तीर्थ यात्रा की यादों को साझा किया. श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा अपने आप में एक बहुत ही गौरवशाली बात है. कैलाश मानसरोवर यात्रा से जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. मुख्यमंत्री जी द्वारा किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं. मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में गरीब तबके के तीर्थ यात्री आशा के अनुरूप तीर्थ यात्रा कर पा रहे हैं यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. एक अन्य तीर्थयात्री धनबाद जिला के श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा दी गई ₹1 लाख की अनुदान राशि को वृद्धा आश्रम एवं दिव्यांग कल्याणार्थ दान देने की घोषणा की.

इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव श्री राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं कैलाश मानसरोवर तीर्थ योजना से संबंधित जानकारी पर विस्तृत प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक पर्यटन श्री संजीव कुमार बेसरा ने किया।

इस अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, पलामू सांसद श्री बीडी राम, विधायक श्री जयप्रकाश वर्मा, सचिव श्री राहुल शर्मा, निदेशक पर्यटन संजीव कुमार बेसरा, जेटीडीसी के जीएम श्री राजीव रंजन तथा विभिन्न जिलों से कैलाश मानसरोवर की तीर्थ यात्रा से लौटे तीर्थयात्री सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

लोक सेवा समिति की 28 वीं वर्षगांठ दिल्ली में


लोक सेवा समिति दिल्ली इकाई की बैठक अशोका पथ में आज 4.3.19 को संपन्न हुई , बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति सेवा की 28वा वर्षगांठ 16 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित करेगी, जिसमे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जो निम्न हैं:-
1. कार्यक्रम 28वा वर्षगांठ धार्मिक आदर्शों को समर्पित होगा
2.  झारखंड स्थापना दिवस नई दिल्ली में मनाई जाएगी।
3. धार्मिक आदर्शों, विभूतियों से तथा स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित "प्रेरणा" नमक स्मारिका का लोकार्पण।
4. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे विभूतियों को सम्मानित।
5. सर्व धर्म समभाव पर परिचर्चा संस्कृति कार्यक्रम आदि का आयोजन करने का फैसला लिया गया बैठक की अध्यक्षता चित्र दलाल ने की बैठक में मुख्य रूप से गूरू के. सी. रवी ,आलोक मिचिरी, नंदिनी शर्मा मोनिका दलाल , डॉक्टर नदीम डॉक्टर एसिडिटी, नौशाद खान आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

झारखंड बसपा के दो नेताओं पर गिरी गाज



रांची। बसपा सुप्रीमो मायावती ने वामसेफ के झारखंड प्रदेश संयोजक रघुराई राम और बसपा के गढ़वा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार गौतम को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संलिप्त होने के कारण पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी झारखंड बसपा के मीडिया प्रभारी जैनेंद्र कुमार ने दी है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...