यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 4 मार्च 2019

पर्यटन मंत्री ने लिया देवघर के विकास की कार्य योजना का जायजा

देवघर में आने से एक आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का अहसास होः रघुवर दास
देवघर अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगाःअमर कुमार बाउरी



रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड की सभा 3 करोड़ जनता और समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को देवघर में आने पर उनकी आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का एहसास हो, इस को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार करें और उस पर अमल करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री आवास में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी और सचिव श्री राहुल शर्मा ने देवघर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकास के लिए कन्सलटेंट आई डेक द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा की।

पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने समीक्षा करते हुए कहा कि देवघर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य का एक टाइम लाइन तैयार करें और टाइमलाइन के तहत ही कार्य को पूर्ण करें ताकि मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के संकल्प के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकास हो सके।

पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत योजना की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द ही, निविदा होगी और श्रावणी मेला के पूर्व भूमि पूजन कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार, बंगाल और झारखण्ड के अन्य पथों से देवघर के प्रवेश पर तीन विशाल सांस्कृतिक प्रवेश द्वार बनाये जाएंगे। बाबा मंदिर के निकट शिवगंगा भी नए स्वरूप में दिखायी देगी। शिवगंगा की दीर्घस्थायी साफसफाई व्यवस्था, इसके चारों तरफ घाट, रोशनी और सीसीटीवी कैमरा आदि सहित एक नई स्वरूप में शिवगंगा दिखेगी।
कांवरिया पथ पर आध्यत्मिक मंडली भवन, जलाशयों का विकास, देवघर में संस्कृत विद्यालय परिसर में एक कंट्रोल कमाण्ड सेंटर और ज्योतिर्लिंग थीम वॉक (theme walk) बनेगा जिसमें भगवान महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थायी प्रतिकृति तैयार होगी। इस तरह मुख्यमंत्री के शब्दों में देवघर में आना एक आध्यात्मिक यात्रा की पूर्णता का अहसास होगा।

इस कार्ययोजना की समीक्षा में पर्यटन सचिव श्री राहुल शर्मा, निदेशक पर्यटन संजीव कुमार बेसरा, जेटीडीसी के जीएम राजीव रंजन विद्या भूषण पंकज, आलोक प्रसाद, आई डेक की प्रतिनिधि श्रीमती गुरमीन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...