वैश्विक शिव शिष्य परिवार के एक हजार शिष्य हुए एकत्रित
रांची। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वैश्विक शिव शिष्य
परिवार रांची के द्वारा शाखा मैदान एच॰ई॰सी॰ धुर्वा रांची में भगवान शिव की
पूजा.अर्चना के साथ अहर्निश शिव संकीर्त्तन अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। हर-हर भोला हर-हर
शिव के नाम की धूनी के साथ मंत्रोच्चार से माहौल सुवासित हो उठा। देश के विभिन्न
हिस्सों से लगभग एक हजार शिव शिष्य/शिष्याएं इस पावन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के
लिए पहुंचे। ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें
सैमफोर्ड अस्पताल, कोकर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था
की गई जिसमें डा॰ राठौर एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी।
उक्त आध्यात्मिक कार्यक्रम दिनांक 05.03.2019 के
मध्याह्न तक चलेगा। कार्यक्रम के उपरान्त खिचड़ी का प्रसाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं
के बीच वितरित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें