यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 10 जून 2018

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में एकादशी संर्कीतन का आयोजन



रोम रोम में रमा हुआ है तेरी ज्योत का आला खाटु वाला खाटु वाला.... से गुजायमान रहा मंदिर

राँची।
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा निर्मित श्री श्याम मंदिर में 10 जून रविवार को रात्रि 10 बजे से एकादशी संर्कीतन का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम बाबा को मनमोहक बाँगा(वस्त्र) पहना कर अनुपम श्रृंगार रंग बिरंगे फूलों से श्री गोपाल मुरारका एवं श्री अशोक लडिया ने किया।
मंदिर में ही स्थित श्री शिव परिवार एवं श्री बालाजी महाराज का भी नवीन वस्त्र पहना कर फूलों से श्रृंगार किया गया।
बाबा को आम,लिच्ची,मेवा,पेडा,दूध, रबडी,रोट,चना,गुड इत्यादि नाना प्रकार की मिठाईयों का भोग लगाया गया।
रात्रि 10 बजे मण्डल के सदस्य श्री पंकज गाडोदिया ने अपनी धर्मपत्नी एवं इष्टजनों संग बाबा श्री श्याम जी का अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित किया।बाबा को भोग लगाया।मण्डल के श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या प्रांरभ किया।मण्डल के अन्य सदस्यों ने श्री श्रवण ढाढनियां,श्याम सुन्दर शर्मा,राजेश ढाढनिया,राजेश चौधरी,गौरव अग्रवाल, साकेत ढाढनिया आदि ने प्यारे प्यारे भजनों से बाबा को रिझाया।
मंदिर मे उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी बाबा के समक्ष अपनी अपनी अर्जी लगाई।रात्रि 1 बजे बाबा की आरती की गई।दरबार में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण का कार्य श्री प्रवीण सिंघानियां,विष्णु चौधरी,रोहित अग्रवाल,अनिल नारनोली,विकास मोदी,अमित,निकुज,शैंकी,निखिल,अंकित आदि अन्य ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...