यह ब्लॉग खोजें

जनता दरबार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जनता दरबार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

जन समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण


चाईबासा। कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय जिला चाईबासा इन दिनों पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय माना जा सकता है इसकी वजह ये है कि जिला प्रशासन के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क की सुधि लेने के साथ साथ जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीणों के समस्याओं की जानकारी लेने के साथ साथ ऑन द स्पॉट निवारण काफी सराहनीय है पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल भारतीय प्रशासनिक सेवा 2008 के बैच के अधिकारी हैं बोकारो और देवघर में भी उपायुक्त रह चुके हैं इसके फलस्वरूप उपायुक्त की सराहनीय कार्य काफी उपयोगी है मुख्य सचिव डी के तिवारी द्वारा सुखे की संभावित परिस्थिति को देखते हुए इससे निपटने  का निर्देश जारी किया है और उपायुक्त ने इस कार्य को संज्ञान में लेते हुए इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है वहीं पश्चिम सिंहभूम जिला के एस पी इंद्र जीत माहथा 2009  बैच के पुलिस अधिकारी हैं अपने योगदान के एक माह में ही पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में सफल रहे हैं इसके अलावा नक्सल विरुद्ध अभियान चला कर पुलिस की दमदार उपस्थिति भी दर्ज कराई है तथा श्री माहथा ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आम लोगों के साथ बेहतर संबंध बना कर रखे और अपराधियों की धर पकड़ में कोताही ना बरते वहीं उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन भी पश्चिम सिंहभूम जिला के विकास लिए काफी कारगर साबित हो रहे हैं  युवा अधिकारी आदित्य रंजन 2016 बैच के अधिकारी हैं तथा ये एक ऊर्जावान और उत्साही अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं वे हजारीबाग में एसडीओ के रूप मे काफी कारगर साबित हुये थे वे शिक्षा के स्तर को काफी सुधारने में काफी सफल रहे थे तथा पश्चिम सिंहभूम में योजनाओं के निरीक्षण और शानदार तरीके से योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कटिबद्ध है इसलिए कहा जा सकता है कि इन आई ई एस व आई पी एस अधिकारियों के प्रयास से पश्चिम सिंहभूम अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

जनता दरबार में किसानों को राहत


विनय मिश्रा

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड कैंप कार्यालय के समीप जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चाईबासा  इंद्रजीत माहथा, उप विकास आयुक्त  आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर  प्रदीप प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदगांव एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कैंप कार्यालय अंतर्गत छः पंचायतों के जनप्रतिनिधि, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, सदस्य एवं आमजनों की सहभागिता दर्ज की गई।

फसल बीमा के अंतर्गत अब किसान को कोई राशि नहीं देना होगा
जिला उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार में उपस्थित किसानों को यह बताया गया कि हाल के दिनों में राज्य सरकार के द्वारा एक अहम फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया गया है कि फसल बीमा के अंतर्गत अब किसान को कोई राशि नहीं देना है। अब यह राशि राज्य सरकार वहन करेगी। लेकिन फसल बीमा का लाभ आम किसानों को मिलेगा।

आकस्मिक खाद्यान्न कोष से 5 लोगों को 10 किलो खाद्यान्न
आज के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 15 लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल में पेंशन संबंधी 19 आवेदन प्राप्त हुए। किसान योजना के तहत 10 लाभुकों को उड़द एवं मसूर का बीज का वितरण किया गया। आकस्मिक खाद्यान्न कोष से 5 लोगों को 10 किलो खाद्यान्न, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत 15 छात्राओं को लाभ प्रदान किया गया।

कुपोषण के प्रति जागरूकता हेतु साइकिल रैली को उपायुक्त ने रवाना किया
आज के कार्यक्रम के तहत कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सुमन साईं मैदान से जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली नकटी चौक हुड़ंगदा गांव के लोगों को कुपोषण के प्रति जागरुक करते हुए वापस मैदान में समाप्त हुई।

शनिवार, 29 जून 2019

उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन

विनय मिश्रा

चाईबासा। समाहरणालय परिसर में जिले के आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा आम जनों की समस्याओं को सुना गया।आज कुल 16 फरियादियों के द्वारा जनता दरबार में अपनी शिकायतें पेश की गई है। जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षा व्यवस्था, नामांकन, जाति प्रमाण पत्र, सीएसआर के तहत होने वाले नामांकन, जैसे समस्याओं के समाधान के लिए आमजन जनता दरबार में उपस्थित हुए।
शिकायत सुनने के उपरांत पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदनों को जांच के उपरांत उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहाँ से यह अग्रसर करवाई हेतु संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा।

बुधवार, 19 जून 2019

चाईबासा में जनता दरबार

शिकायतों का निराकरण जल्द करने का निर्देश


विनय मिश्रा
चाईबासा। समाहरणालय परिसर में जिले के आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त  अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा आम जनों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में कुल 12 फरियादियों के द्वारा अपनी शिकायतें पेश की गई है।
शिकायत सुनने के उपरांत पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदनों को जांच के उपरांत उपायुक्त कार्यालय में भेजा गया।जहाँ से यह अग्रसर करवाई हेतु संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा।

रविवार, 12 अगस्त 2018

उपायुक्त राजीव कुमार ने दिया विकास को नया आयाम




सरकार आपके द्वार के तहत लगा जनता दरबार

 लातेहार। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढ़ा गांव में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में उपायुक्त श्री राजीव कुमार,उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त राजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री  रघुवर दास के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार के सपनों को साकार करने के लिए जिला प्रशासन ने सुदूर गांव में जनता दरबार का आयोजन किया है। सरकार की यह सोच है कि उनके द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि योजनाओं के लाभ से गांव की तस्वीर बदली जा सके। उन्होंने कहा कि इसी सोच को लेकर जिला प्रशासन आपके पास पहुंची है आप सभी अपने गांव के विकास में आने वाले समस्याओं को बताएं ताकि प्रशासन उसका समाधान कर गांव के विकास को एक नया आयाम दे सके। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सरकार के द्वारा संचालित हो रहे योजनाओं को ग्रामीणों को बताया एवं योजना का लाभ लेने को लेकर प्रेरित किया।

उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीणों के विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन यह तभी सार्थक होगी जब आप सभी ग्रामीणों की भी योजना में सहभागिता होगी। श्री सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं को कमाने का जरिया नहीं बनाएं बल्कि इसे धरातल पर उतारकर गांव का विकास करें। उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजना के प्रति सोच बदलने की बात कही।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा विभाग के द्वारा संचालित हो रही योजना के बारें में बताया गया एवं इसका फायदा उठाकर स्वालंबी बनने की बात कही गई। मौके पर अपर समाहर्ता श्री नेलसम एयोन बागे,आइटीडीए निदेशक श्री चंद्रशेखर प्रसाद,एसडीओ श्री जयप्रकाश झा,जिप उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद साहू समेत प्रखंड के अधिकारी,कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्राम स्वराज अभियान की दी गई जानकारी

बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढ़ा गांव में लगे जनता दरबार में ग्रामीणों को उपायुक्त श्री राजीव कुमार के द्वारा ग्राम स्वराज अभियान फेज टू की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने चयनित 227 गांव में उज्जवला योजना,सौभाग्य योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना के लाभ के बारें में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।

ऑन स्पॉट हुई कार्रवाई

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बालूमाथ के सेरेगढ़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा ऑन स्पॉट कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

जन समस्याओं की सुनवाई, अधिकारियों की क्लास




लातेहार। उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एसीए,अनटाइड फंड एवं पर्यटन कौशल विकास की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास योजनाओं को समय से पूरा करें। बैठक में योजनाओं की धीमी गति पर उपायुक्त श्री कुमार ने नाराजगी व्यक्त की एवं योजनाओं को गति देकर पूर्ण करने की बात कही। बैठक के दौरान लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई एवं विभाग के एई एवं जेई को फटकार लगायी। उपायुक्त श्री कुमार ने एई को सभी लिफ्ट की सूची देने एवं खराब पड़े लिफ्ट को बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने विभाग से संचालित सभी योजनाओं की जांच करने का निर्देश वरीय प्रभारी को दिया। बैठक में पेयजल स्वच्छत विभाग के अनाबद्ध एवं अनटाडेड फंड से कराए जा रहे पेयजल सुविधा की समीक्षा में पाया कि योजना स्वीकृति मिलने के बाद भी पेयजल की सुविधा बहाल नहीं हो सकी जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। 
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कार्यपलक अभियंता को स्वीकृत 46 योजनाओं को जिले के पुलिस पिकेट के समीम बनाने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में आरइओ विभाग से जिले में चार सड़क निर्माण की स्वीकृति  प्रदान करते हुए वन विभाग से समन्वय बनाकर सड़क निर्माण कार्य आरंभ करवाने की बात कही। बैठक में जिले के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारी को निर्देश दिए। मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री संजय भगत,जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा,विभाग के कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंता एवं जई उपस्थित थे।


नावागढ में हेल्थ वेलनेश सेंटर का उदघाटन
आयुष्मान भारत के तहत सदर प्रखंड  के नावागढ में हेल्थ वेलनेश सेंटर का उदघाटन किया गया। सेंटर का उदघाटन उपायुक्त राजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि सरकार का उदेश्य है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाने वाला लाभ  अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसी सोच को लेकर जिले के नागवाढ़ एवं हेरहंज स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ वेलनेश सेंटर में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि सेंटर खुल जाने से अब रोगों का इलाज आसानी से होगा। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि  स्वच्छता ही स्वस्थ्य रहने का उपाय है, उन्होंने सभी ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की। सीएस डा0 एसपी शर्मा ने कहा कि जागरूकता ही रोगों की पहली दवा है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संचालित हो रहे योजनाओं के बारें में विस्तार पूर्व बताया। कार्यक्रम के दौरान जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष राजधानी यादव एवं जिप सदस्य विनोद उरांव ने भी स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए ग्रामीणों को अपने गांव को स्वच्छ रखने की अपील की। मौके पर डा0 सलखू चंद्र हांसदा, डा0 राजेश कुमार, डा0 आशीष कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।


जनता दरबार में समस्याओं के समाधान की पहल
लातेहार समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में उपायुक्त राजीव कुमार ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की समस्या को सुना और उनके समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को कार्य के प्रति अधिकारी जिम्मेवार बनकर योजनाओं तय समय के अंदर धरातल पर उतार उनका लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता दरबार में आए मामले का भी निष्पादन पूरी ईमानदारी से करने की बात कही। जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के हुटाप गांव निवासी पुनम देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि एनएच विभाग के द्वारा मेरे खेत के  समीप गार्डवाल निर्माण चार माह पूर्व ही कराया गया था जो ध्वस्त हो गया जिससे हमारे खेत में लगी लगभग 25 हजार रूपये की फसल बर्बाद हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने गार्डवाल ध्वस्त होने पर वरीय पदाधिकारी को जांच करने एवं जांच में दोषी पाएं जाने वाले संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश  दिया। चंदवा प्रखंड के मरमर गांव निवासी मंगरा गंझू ने आवेदन देकर टीवी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी,जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सीएस को आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया। जनता दरबार में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन,जमीन विवाद,पेंशन,राशन समेत दर्जनों मामले आएं जिस पर उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे,जिला जनसम्पर्क कार्यालय के वरीय लिपिक राजेश कुमार,अमीना मौजूद थी।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...