यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 25 जुलाई 2019

जन समस्याओं का ऑन द स्पॉट निवारण


चाईबासा। कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय जिला चाईबासा इन दिनों पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय माना जा सकता है इसकी वजह ये है कि जिला प्रशासन के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क की सुधि लेने के साथ साथ जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीणों के समस्याओं की जानकारी लेने के साथ साथ ऑन द स्पॉट निवारण काफी सराहनीय है पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल भारतीय प्रशासनिक सेवा 2008 के बैच के अधिकारी हैं बोकारो और देवघर में भी उपायुक्त रह चुके हैं इसके फलस्वरूप उपायुक्त की सराहनीय कार्य काफी उपयोगी है मुख्य सचिव डी के तिवारी द्वारा सुखे की संभावित परिस्थिति को देखते हुए इससे निपटने  का निर्देश जारी किया है और उपायुक्त ने इस कार्य को संज्ञान में लेते हुए इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है वहीं पश्चिम सिंहभूम जिला के एस पी इंद्र जीत माहथा 2009  बैच के पुलिस अधिकारी हैं अपने योगदान के एक माह में ही पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में सफल रहे हैं इसके अलावा नक्सल विरुद्ध अभियान चला कर पुलिस की दमदार उपस्थिति भी दर्ज कराई है तथा श्री माहथा ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आम लोगों के साथ बेहतर संबंध बना कर रखे और अपराधियों की धर पकड़ में कोताही ना बरते वहीं उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन भी पश्चिम सिंहभूम जिला के विकास लिए काफी कारगर साबित हो रहे हैं  युवा अधिकारी आदित्य रंजन 2016 बैच के अधिकारी हैं तथा ये एक ऊर्जावान और उत्साही अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं वे हजारीबाग में एसडीओ के रूप मे काफी कारगर साबित हुये थे वे शिक्षा के स्तर को काफी सुधारने में काफी सफल रहे थे तथा पश्चिम सिंहभूम में योजनाओं के निरीक्षण और शानदार तरीके से योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कटिबद्ध है इसलिए कहा जा सकता है कि इन आई ई एस व आई पी एस अधिकारियों के प्रयास से पश्चिम सिंहभूम अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...