यह ब्लॉग खोजें

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्रीज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्रीज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

टीम किशोर ने की पदयात्रा, शतप्रतिशत मतदान करने की अपील


हर कदम साथ हरदम का किया वादा

रांची। झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम किशोर मंत्री ने शुक्रवार को अपर बाजार के रंगरेज गली, पेपर मार्केट,जैनमंदिर लेन, सुरेश बाबू स्ट्रीट, रणधीर प्रसाद स्ट्रीट, जे.जे.रोड, कार्टसराय रोड, बारूद दुकान चौक, दाल पट्टी, वेस्ट मार्केट रोड, नार्थ मार्केट, ईस्ट मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला व पुस्तक पथ लेन में पदयात्रा की।

इस दौरान सभी टीम किशोर सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर शतप्रतिशत मतदान करने का व्यापारियों से अपील किया एवं व्यवसाइयों से कहा कि यह पदयात्रा विकास का आह्वान है।

किशोर मंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसबार हमारी टीम जीत कर आयेगी। आपसब व्यापारी एकता जिंदाबाद संग चले परिवर्तन की ओर,टीम किशोर का नारा बुलंद कर व्यापार व उद्योग जगत को मजबूती प्रदान करें। टीम किशोर फिजूलखर्ची  में रोकथाम कर,जनमत से इस महान संगठन में दुगुनिउर्जा से कार्य करेंगे एवम हमारा प्रयाश हरकदम साथ हरदम से चैंबर की दशा दिशा बदलेंगे।निर्दलीय सदस्य आनंद जालान को टीम किशोर पूर्ण समर्थन दे रही है।
इस पदयात्रा में अमित शर्मा, अर्पित जैन, दीपेश निराला, किशोर मंत्री, प्रकाश हेतमसरिया, डॉ रमेश बजाज, संदीप कु अग्रवाल, विनय छापरिया,  आदित्य मलहोत्रा, अमरेंद्र कु सिन्हा, अनिल कुमार, अरुण कु गुप्ता, ब्रजेश कुमार, जुवीन ठक्कर, आर.डी. सिंह, संजीत श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, शैलेन्द्र कुमार सुमन, बिनोद कुमार, शिव कुमार परासर सहित कई समर्थक शामिल थे।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनावी सरगर्मी बढ़ी

 
टीम कुणाल का संपर्क अभियान तेज़ी पर


रांची। जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे - वैसे फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी दौरे तेज हो रहे है।

टीम कुणाल लगातार व्यापारियों के बीच पदयात्राएं कर रही है। मंगलवार को टीम कुणाल ने पुस्तक पथ, कुंजीलाल स्ट्रीट, महाबीर चौक, कपड़ा पट्टी के व्यापारिक गालियों में पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान टीम कुणाल ने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।

टीम कुणाल ने पुस्तक पथ, कुंजीलाल स्ट्रीट, महाबीर चौक, कपड़ा पट्टी के व्यापारियों के समस्याओं को जाना, व्यापारियों ने टीम कुणाल को बताया आये दिन जाम के वजह से व्यापार करने में परेशानी होती है, ग्राहक गालियों में घुसने से कतराते है। टीम कुणाल ने कहा कि यह बड़ी समस्या है इसका निदान होना जरूरी है।

टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने कहा कि हमारी जीत के बाद यह समस्या को लेकर उनकी टीम सरकारी विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान निकलवायेगी।

पदयात्रा में टीम कुणाल के कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विवेक अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला थे।

रविवार, 25 अगस्त 2019

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी समर का आगाज


रांची। झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनावी समर का आगाज हो चुका है। चुनावी चहल - पहल व्यापारियों के बीच अब दिखने लगी है। टीम कुणाल के चुनावी कार्यालय पेंटागन स्थित लगातार बैठकें हो रही है। शनिवार को भी टीम कुणाल की एक बैठक पेंटागन स्थित चुनावी कार्यालय में हुई।

बैठक में टीम कुणाल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रचार में उतरने का निर्णय लिया। टीम कुणाल के द्वारा इस बार के चुनाव में  इज डूइंग बिजनेस, भ्रष्टाचार, लाल फीता शाही जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने बताया कि हमारी टीम शुरुवाती दौर से ही लगातार व्यापारियों के हितों को लेकर चिंतन करते आयी। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी सभी हमारे टीम के लिए एक समान है। श्री कुणाल ने कहा कि, हमारी टीम हमेशा टीम भावना से काम करते आयी है और आगे भी करेगी।

बैठक में कुणाल अजमानी, अनिल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनीष सराफ, ज्योति कुमारी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, प्रवीण जैन छाबड़ा, अनिल गाड़ोदिया, परेश गट्टानी, राहुल मारू, राम बांगड़, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, धीरज तनेजा, मुकेश अग्रवाल, दीनदयाल बर्णवाल, नवजोत अलंग, अश्वनी राजगढ़िया, संजय अखौरी, पूजा डाडा, नितिन सराफ, एवं विवेक अग्रवाल उम्मीदवार उपस्थित थे।

सोमवार, 12 अगस्त 2019

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा 7 और चुनाव 8 सितंबर को



6 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे. 
कुल मतदाता-3492,
 हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा मतदान


रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा और चुनाव की तिथियां घोषित हो गई हैं। चेंबर की चुनाव समिति 2019-20 के चेयरमेन विष्णु बुधिया एवं को-चेयरमेन पवन शर्मा ने चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि 7 सितंबर को अपराह्न 2 बजे से चेंबर भवन में आमसभा आयोजित होगी। सी दिन शाम 4 बजे से विस्तृत आमसभा होगी जिसमें भारत सरकार के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे। चुनाव 8 सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। 6 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति के 21 सदस्यों का चुनाव होना है जिसका नामांकन 21 अगस्त से 24 अगस्त की शाम 4 बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। शाम 4 बजे से स्कूटनी का काम शुरू हो जाएगा। नामांकन वापसी 27 अगस्त को शाम 4 बजे तक की जा सकेगी। चुनाव में कुल 3088 आजीवन सदस्यों के अलावा 235 साधारण सदस्य, 160 एफेलिटेड सदस्य, 14 कारपोरेट सदस्य और 2 पेट्रोन मतदाता होंगे। उनमें 3 साधारण सदस्यों को मतदान का अधिकार नहीं होगा जबकि एफेलिटेड सदस्यों में 78 को दो वोट देने का अधिकार होगा। इस प्रकार मतदाताओं की कुल संख्या 3492 होगी।
नियमतः जिन सदस्यों ने 2019-20 का सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं होगा।चुनाव की घोषणा होने की तिथि तक जिनकी सदस्यता का एक साल पूरा हो चुका है वही उपाध्यक्ष अथवा कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार को रूप में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जिनका सदस्यता शुल्क बकाया है वे चुनाव स्थल पर भी नकद राशि के रूप में शुल्क जमा कर सकते हैं। नए आजीवन, पैट्रोन अथवा कारपोरेट सदस्य अपनी सदस्यता के 30 दिन पूरे होने पर और साधारण सदस्य 90 दिन पूरे होने पर ही वोट देने के अधिकारी होंगे। संबद्ध संस्थाओं को दो वोट देने का अधिकार होगा।
प्रत्याशियों को नामांकन के साथ डीन नंबर, डीआइआर-2, और डीआरआर-8 भरकर जमा करना अनिवार्य होगा। चुनाव प्रक्रिया इलेक्शन बाईलॉज, और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के अनुरूप संचालित होगी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संथाल परगना, कोल्हान, कोयलांचल, नार्थ छोटानागपुर, साउथ छोटानागपुर और पलामू डिवीजन के लिए चुने जाएंगे।
चुनाव समिति के चेयरमेन विष्णु बुधिया और को-चेयरमेन पवन शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि जिनका सदस्यता शुल्क बकाया है उनका नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चेक से सदस्यता शुल्क 30 अगस्त तक ही स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि सभी प्रमंडलों में चेंबर के क्षेत्रीय कार्यालय हों ताकि चेंबर का कार्य और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके।


स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...