हर कदम साथ हरदम का किया वादा
रांची। झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम किशोर मंत्री ने शुक्रवार को अपर बाजार के रंगरेज गली, पेपर मार्केट,जैनमंदिर लेन, सुरेश बाबू स्ट्रीट, रणधीर प्रसाद स्ट्रीट, जे.जे.रोड, कार्टसराय रोड, बारूद दुकान चौक, दाल पट्टी, वेस्ट मार्केट रोड, नार्थ मार्केट, ईस्ट मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला व पुस्तक पथ लेन में पदयात्रा की।
इस दौरान सभी टीम किशोर सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर शतप्रतिशत मतदान करने का व्यापारियों से अपील किया एवं व्यवसाइयों से कहा कि यह पदयात्रा विकास का आह्वान है।
किशोर मंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसबार हमारी टीम जीत कर आयेगी। आपसब व्यापारी एकता जिंदाबाद संग चले परिवर्तन की ओर,टीम किशोर का नारा बुलंद कर व्यापार व उद्योग जगत को मजबूती प्रदान करें। टीम किशोर फिजूलखर्ची में रोकथाम कर,जनमत से इस महान संगठन में दुगुनिउर्जा से कार्य करेंगे एवम हमारा प्रयाश हरकदम साथ हरदम से चैंबर की दशा दिशा बदलेंगे।निर्दलीय सदस्य आनंद जालान को टीम किशोर पूर्ण समर्थन दे रही है।
इस पदयात्रा में अमित शर्मा, अर्पित जैन, दीपेश निराला, किशोर मंत्री, प्रकाश हेतमसरिया, डॉ रमेश बजाज, संदीप कु अग्रवाल, विनय छापरिया, आदित्य मलहोत्रा, अमरेंद्र कु सिन्हा, अनिल कुमार, अरुण कु गुप्ता, ब्रजेश कुमार, जुवीन ठक्कर, आर.डी. सिंह, संजीत श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, शैलेन्द्र कुमार सुमन, बिनोद कुमार, शिव कुमार परासर सहित कई समर्थक शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें