यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 12 अगस्त 2019

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा 7 और चुनाव 8 सितंबर को



6 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, 21 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे. 
कुल मतदाता-3492,
 हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा मतदान


रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा और चुनाव की तिथियां घोषित हो गई हैं। चेंबर की चुनाव समिति 2019-20 के चेयरमेन विष्णु बुधिया एवं को-चेयरमेन पवन शर्मा ने चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि 7 सितंबर को अपराह्न 2 बजे से चेंबर भवन में आमसभा आयोजित होगी। सी दिन शाम 4 बजे से विस्तृत आमसभा होगी जिसमें भारत सरकार के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे। चुनाव 8 सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। 6 क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति के 21 सदस्यों का चुनाव होना है जिसका नामांकन 21 अगस्त से 24 अगस्त की शाम 4 बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। शाम 4 बजे से स्कूटनी का काम शुरू हो जाएगा। नामांकन वापसी 27 अगस्त को शाम 4 बजे तक की जा सकेगी। चुनाव में कुल 3088 आजीवन सदस्यों के अलावा 235 साधारण सदस्य, 160 एफेलिटेड सदस्य, 14 कारपोरेट सदस्य और 2 पेट्रोन मतदाता होंगे। उनमें 3 साधारण सदस्यों को मतदान का अधिकार नहीं होगा जबकि एफेलिटेड सदस्यों में 78 को दो वोट देने का अधिकार होगा। इस प्रकार मतदाताओं की कुल संख्या 3492 होगी।
नियमतः जिन सदस्यों ने 2019-20 का सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं होगा।चुनाव की घोषणा होने की तिथि तक जिनकी सदस्यता का एक साल पूरा हो चुका है वही उपाध्यक्ष अथवा कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार को रूप में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जिनका सदस्यता शुल्क बकाया है वे चुनाव स्थल पर भी नकद राशि के रूप में शुल्क जमा कर सकते हैं। नए आजीवन, पैट्रोन अथवा कारपोरेट सदस्य अपनी सदस्यता के 30 दिन पूरे होने पर और साधारण सदस्य 90 दिन पूरे होने पर ही वोट देने के अधिकारी होंगे। संबद्ध संस्थाओं को दो वोट देने का अधिकार होगा।
प्रत्याशियों को नामांकन के साथ डीन नंबर, डीआइआर-2, और डीआरआर-8 भरकर जमा करना अनिवार्य होगा। चुनाव प्रक्रिया इलेक्शन बाईलॉज, और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के अनुरूप संचालित होगी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संथाल परगना, कोल्हान, कोयलांचल, नार्थ छोटानागपुर, साउथ छोटानागपुर और पलामू डिवीजन के लिए चुने जाएंगे।
चुनाव समिति के चेयरमेन विष्णु बुधिया और को-चेयरमेन पवन शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि जिनका सदस्यता शुल्क बकाया है उनका नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चेक से सदस्यता शुल्क 30 अगस्त तक ही स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि सभी प्रमंडलों में चेंबर के क्षेत्रीय कार्यालय हों ताकि चेंबर का कार्य और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...