यह ब्लॉग खोजें

रांची नगर निगम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रांची नगर निगम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 13 मई 2019

रांची में पेयजल संकट से निपटने की पूरी तैयारीः डा. किरण कुमारी



रांची नगर निगम की सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डा. किरण कुमारी ने दावा किया है कि इस साल गर्मियों में रांची के किसी इलाके में पेयजल की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए तमाम जरूरी इंतजाम किए जा चुके हैं। नगर निगम के पास इतनी संख्या में टैंकर उपलब्ध हो चुके हैं कि जहां पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंचता वहां तत्काल जलापूर्ति कर दी जाएगी। शहर के तमाम खराब पड़े चापाकलों की सूची तैयार कर ली गई है। उनके रखरखाव और मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जलाशयों की जल ग्रहण क्षमता में बढ़ोत्तरी और रखरखाव की पहल शुरू कर दी गई है। विभिन्न इलाकों के भूमिगत जल के स्तर का डाटा तैयार कर लिया गया है। पानी के किल्लत वाले संभावित इलाकों को संवेदनशील सूची में डाला गया है और उनपर विशेष ध्यान रखा जाएगा। डा किरण कुमारी ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होने के कई माह पहले संभावित संकट से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

जनसमस्याओं का त्वरित निष्पादन मेरी प्राथमिकता : उर्मिला यादव


वार्ड पार्षद उर्मिला यादव
- नवल किशोर सिंह
––--------------------------------------
रांची। जनता को मूलभूत व आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द करना मेरी प्राथमिकता है। जनसमस्याओं का त्वरित निष्पादन मेरी दिनचर्या में शुमार है। उक्त बातें रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 41 ( एच ई सी परिसर) की पार्षद उर्मिला यादव ने कही। श्रीमती यादव बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान के प्रति तत्पर  रहना उनकी आदत में शुमार है। काम के बलबूते ही लगातार तीसरी बार पार्षद चुने गए। जनता ने तीसरे टर्म भी सेवा का अवसर दिया है। मेरी हर संभव कोशिश रहती है कि मेरे क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वार्ड अंतर्गत बिजली, पेयजल, सड़क, शौचालय आदि की समुचित सुविधाएं मुहैया कराना, सामुदायिक भवन, रैन बसेरा, पार्क, बुजुर्गों के लिए विभिन्न जगहों पर आरामदायक कुर्सियां लगाने सहित जनहित में कई कल्याणकारी कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों को राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनवाने में हरसंभव सहयोग किया जाता है। वह जनहित में कार्यों को सर्वोपरि मानती हैं। दैनिक जीवन के अपने घर- गृहस्थी के कार्यों को संभालते हुए अपने वार्ड की जनता के कामों को भी बखूबी निपटाने में सक्रिय रहती हैं। यही नहीं , श्रीमती यादव सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी आगे रहती हैं। लोगों के सुख- दुख में शामिल होना उनकी विशेषता है। वह बताती हैं कि समाज सेवा का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है। गृहस्थ जीवन में आने के बाद उनका यह शौक और परवान चढ़ने लगा। उनके इस शौक के उड़ान भरने में उनके पति नंद किशोर यादव का भरपूर सहयोग मिलता रहा। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के कारण व्यस्ततम दिनचर्या रहती है। ऐसे मे उनके पति उन्हें पूरा सहयोग करते हैं। अंत में वह बताती हैं कि  समाज के लिए सकारात्मक सोच के साथ कुछ करने का जज्बा हो तो लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने में किसी के सहारे की जरूरत नहीं। जनता खुद- ब-खुद सिर आंखों पर बिठाएगी।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

डॉ.किरण कुमारी के कार्यक्षेत्र में कटौती का आईएमए ने किया विरोध


स्वास्थ्य पदाधिकारी के कार्यों में हस्तक्षेप अनुचित : डॉ.प्रदीप सिंह

रांची। नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी के कार्यों को सीमित कर देना अनुचित है। उनके कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप कर अधिकार और कर्त्तव्यों में कटौती करना न्यायसंगत निर्णय नहीं है। उक्त बातें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए ) की रांची शाखा के सचिव डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि शहर महामारी की चपेट में है। राजधानी के कई मुहल्लों में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया का प्रकोप है। ऐसे समय में स्वास्थ्य पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। नगर आयुक्त ने ऐसा अदूरदर्शी निर्णय किन परिस्थितियों के मद्देनजर लिया, समझ से परे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अनुभवहीन पदाधिकारी और गैर स्वास्थ्य कर्मी ( सिटी मैनेजर) को स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की मानिटरिंग का जिम्मा दिया जाना तर्कसंगत नहीं है। आईएमए इसका विरोध करती है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...