यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 अगस्त 2018

डॉ.किरण कुमारी के कार्यक्षेत्र में कटौती का आईएमए ने किया विरोध


स्वास्थ्य पदाधिकारी के कार्यों में हस्तक्षेप अनुचित : डॉ.प्रदीप सिंह

रांची। नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी के कार्यों को सीमित कर देना अनुचित है। उनके कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप कर अधिकार और कर्त्तव्यों में कटौती करना न्यायसंगत निर्णय नहीं है। उक्त बातें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आईएमए ) की रांची शाखा के सचिव डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि शहर महामारी की चपेट में है। राजधानी के कई मुहल्लों में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया का प्रकोप है। ऐसे समय में स्वास्थ्य पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। नगर आयुक्त ने ऐसा अदूरदर्शी निर्णय किन परिस्थितियों के मद्देनजर लिया, समझ से परे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अनुभवहीन पदाधिकारी और गैर स्वास्थ्य कर्मी ( सिटी मैनेजर) को स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की मानिटरिंग का जिम्मा दिया जाना तर्कसंगत नहीं है। आईएमए इसका विरोध करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...