वार्ड पार्षद उर्मिला यादव |
––--------------------------------------
रांची। जनता को मूलभूत व आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द करना मेरी प्राथमिकता है। जनसमस्याओं का त्वरित निष्पादन मेरी दिनचर्या में शुमार है। उक्त बातें रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 41 ( एच ई सी परिसर) की पार्षद उर्मिला यादव ने कही। श्रीमती यादव बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान के प्रति तत्पर रहना उनकी आदत में शुमार है। काम के बलबूते ही लगातार तीसरी बार पार्षद चुने गए। जनता ने तीसरे टर्म भी सेवा का अवसर दिया है। मेरी हर संभव कोशिश रहती है कि मेरे क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वार्ड अंतर्गत बिजली, पेयजल, सड़क, शौचालय आदि की समुचित सुविधाएं मुहैया कराना, सामुदायिक भवन, रैन बसेरा, पार्क, बुजुर्गों के लिए विभिन्न जगहों पर आरामदायक कुर्सियां लगाने सहित जनहित में कई कल्याणकारी कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों को राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनवाने में हरसंभव सहयोग किया जाता है। वह जनहित में कार्यों को सर्वोपरि मानती हैं। दैनिक जीवन के अपने घर- गृहस्थी के कार्यों को संभालते हुए अपने वार्ड की जनता के कामों को भी बखूबी निपटाने में सक्रिय रहती हैं। यही नहीं , श्रीमती यादव सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी आगे रहती हैं। लोगों के सुख- दुख में शामिल होना उनकी विशेषता है। वह बताती हैं कि समाज सेवा का शौक उन्हें बचपन से ही रहा है। गृहस्थ जीवन में आने के बाद उनका यह शौक और परवान चढ़ने लगा। उनके इस शौक के उड़ान भरने में उनके पति नंद किशोर यादव का भरपूर सहयोग मिलता रहा। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के कारण व्यस्ततम दिनचर्या रहती है। ऐसे मे उनके पति उन्हें पूरा सहयोग करते हैं। अंत में वह बताती हैं कि समाज के लिए सकारात्मक सोच के साथ कुछ करने का जज्बा हो तो लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने में किसी के सहारे की जरूरत नहीं। जनता खुद- ब-खुद सिर आंखों पर बिठाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें