यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 मई 2019

रांची में पेयजल संकट से निपटने की पूरी तैयारीः डा. किरण कुमारी



रांची नगर निगम की सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डा. किरण कुमारी ने दावा किया है कि इस साल गर्मियों में रांची के किसी इलाके में पेयजल की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए तमाम जरूरी इंतजाम किए जा चुके हैं। नगर निगम के पास इतनी संख्या में टैंकर उपलब्ध हो चुके हैं कि जहां पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंचता वहां तत्काल जलापूर्ति कर दी जाएगी। शहर के तमाम खराब पड़े चापाकलों की सूची तैयार कर ली गई है। उनके रखरखाव और मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जलाशयों की जल ग्रहण क्षमता में बढ़ोत्तरी और रखरखाव की पहल शुरू कर दी गई है। विभिन्न इलाकों के भूमिगत जल के स्तर का डाटा तैयार कर लिया गया है। पानी के किल्लत वाले संभावित इलाकों को संवेदनशील सूची में डाला गया है और उनपर विशेष ध्यान रखा जाएगा। डा किरण कुमारी ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होने के कई माह पहले संभावित संकट से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...