यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

लातेहार के 115 पंचायत में तिरंगा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा दी जाएगीः सुधांशु सुमन


बालूमाथ। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा पिछले दो वर्षों से चतरा और लातेहार के जमी पे हेल्दी इंडिया(स्वास्थ्य गांव),एडुकेट इंडिया (शिक्षित भारत),ग्रीन इंडिया(हरित भारत),क्लीन इंडिया(स्वच्छ भारत) और विलेज एक्शन प्लान जैसे सामाजिक सरोकार को लातेहार के 774 गांव में जाना तय हुआ है। उक्त बातें तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने मीडियाकर्मियों को बताया की लातेहार के 115 पंचायत के मुख्यालय में हर गांव को स्वास्थ्य से जोड़ने के लिये निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है।इसी क्रम में आज बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढा पंचायत और गनेशपुर पंचायत के पच्चीस गांव के लोगो को चिकित्सा मुहैया कराया गया जिनमे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नवाज खान जनरल फिजिसियन,डॉ अशोक कुमार,डॉ नसीम सिद्दकी कम्पोण्डर में मंजर हसन एवं अश्रिता कुजूर ने प्रमुख रूप से भाग लिया। मेडिकल कैम्प में दोनों पंचायत से लगभग पाँच सौ ग्रामीण महिला,पुरूष एवं बच्चे मुफ्त में इलाज कराया।
 डॉ नवाज खान ने कहा कि लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र के लोगो किसान,मजदूर व ग्रामीण को भोजन में कैल्शियम,प्रोटीन,आयरन के कमी होने के कारण अधिकतर एनिमिक पाए गए और इसी के बजह से लोग बीमार पड़ते हैं। डॉ खान ने कहा कि बरसात में सभी आमजनो को पानी उबालकर पीने के साथ साथ ताजा सुद्ध भोजन करने को सलाह दिए।
डॉ नसीम सिद्दकी ने कहा कि हजारीबाग,चतरा,लातेहार में मैने निःशुल्क मेडिकल कैम्प लागये जिसमे विशेषकर महिला एनिमिक पायी गयी साथ साथ खाना में गुणवत्ता के कारण कैल्शियम,आयरन,मैग्नेशियम के कमी के कारण लोग उदर से हड्डी के दर्द,सर दर्द,लिकोरिया के रूप में रोगी पाये गए।
पारष नर्सिंग होम पिछले 1 वर्षों से तिरंगा यात्रा के माध्यम से लागये जा रहे निःशुल्क मेडिकल कैम्प में लगातार सेवा दे रहा है ।
मेडिकल कैंप के आरम्भ होने से पहले राष्टगान हुआ साथ साथ तिरंगा कमिटी में प्रमुख रूप से सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,ईश्वर साव समेत सैकड़ों लोगो ने निःशुल्क  स्वास्थ्य सेवा के लिए तिरंगा के माध्यम से सभी ग्रामीणों को जागृत किया। मौके पे सुधु भगत ने कहा कि समाजसेवी सुधांशु सुमन के नेतृत्व में चतरा और लातेहार विकास के लिए सुरक्षित है।लातेहार के 774 गांव में श्री सुमन ने भर्मण कर लोगो के  समस्या के जानकारी ली है। इस मेडिकल कैम्प में मुख्य रूप से तिरंगा मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,तिरंगा कमिटी के सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर उरांव,जोगेन्द्र उरांव,ईष्वर साव,पवन आनंद,बाबूलाल गंझू,बिक्की कुमार गुप्ता,सुदर्शन उरांव,अजय उरांव,भनेश्वर उरांव,लखन उरांव,अनूप कुमार गुप्ता,रामकिशोर उरांव,बिनय गुप्ता,ममता सिंह महिला में तेजनी देवी,फुलवा देवी,जिरामनी देवी,प्रीति कुमारी,गुड़िया देवी,ललिता देवी,सुनीता देवी,सरिता देवी,बबिता देवी,गुंजा देवी,फगुनी देवी समेत सभी ग्रामीण महिला व पुरुष समाजसेवी सुधांशु सुमन के द्वारा चलाये गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प का लाभ उठाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हास्य-व्यंग्यः ऑपरेशन कमल का प्रीपेड मोड लॉंच

  सूरत और इंदौर की परिघटना गर्मागर्म बहस का विषय बना हुआ है। यह सिर्फ एक प्रयोग है। आनेवाले समय में यह व्यापक रूप ले सकता है। 2014 के बाद ऑप...