यह ब्लॉग खोजें

तिरंगा सम्मान यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तिरंगा सम्मान यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

प्रकृति पर्व करमा को राष्ट्रीय त्योहार घोषित करने की मांग


* समाजसेवी सुधांशु सुमन ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

रांची । राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मान यात्रा के संयोजक व सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने आदिवासी समुदाय के प्रकृति पर्व करमा को राष्ट्रीय त्यौहार घोषित करने और इसे राष्ट्रीय अवकाश की सूची में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी श्री सुमन ने दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान इस संबंध में अनुरोध किया था। उन्होंने पत्र में कहा है कि करमा पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना आदिवासियों के प्रति सम्मान होगा। यह राष्ट्र हित में होगा। श्री सुमन ने कहा कि करमा प्रकृति पूजक आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है। इसे झारखंड के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर के सभी राज्यों सहित देश के तमाम आदिवासी बहुल इलाकों में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर पवित्र करम पेंड़ की डाली को काटकर पूजन स्थल पर स्थापित किया जाता है और उसकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। वृक्षों के संरक्षण के प्रति इनका समर्पण बेमिसाल है। प्राकृतिक सौन्दर्य को बरकरार रखने के प्रति इनकी निष्ठा भी अद्भुत है। आदिवासी भारत के एकमात्र समुदाय हैं, जो प्रकृति की गोद में रहते हैं और उसकी पूजा करते हैं। वर्तमान में उनकी सांस्कृतिक विरासत उपेक्षित है और उनकी पहचान व अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है। पर्यावरण पर मंडराते वैश्विक संकट के मद्देनजर इस समुदाय के रीति- रिवाजों और पर्व- त्योहारों के संरक्षण और संवर्द्धन की जरूरत है।इसलिए आदिवासियों के करमा पर्व को राष्ट्रीय त्योहारों की सूची में शामिल कर इस अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की  कृपा की जाए। इससे एक ओर उनकी संस्कृति की रक्षा होगी, वहीं दूसरी तरफ देश के अन्य समुदायों के बीच प्रकृति प्रेम का एक सकारात्मक संदेश जाएगा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

जनता के बीच बढ़ रही है सुधांशु सुमन की लोकप्रियता :- सुरेश उरांव




सिमरिया।  रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन सिमरिया प्रखंड के जबड़ा पंचायत के रँगनिया और संदली गांवो का दौरा किया । समाजसेवी सुधांशु सुमन ने सभी ग्रामीणों से मुलाकात की । उन्होंने अपने सम्बोधन में जबड़ा पंचायत के ग्रामीणों के आगे अपने तिरंगा सम्मान यात्रा के तहत ग्रीन इंडिया,हेल्दी इंडिया,एडुकेट इंडिया,विलेज एक्शन प्लान और पलायन जैसे मुद्दे को वहां के जनमानस को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्टगान से प्रारंभ हुई।
रँगनिया एवं संदली के ग्रामीणों ने बताया कि रँगनिया बिरहोर टोला से बालिका विद्यालय तक पीसीसी रोड का निर्माण हो चुका है उस रोड को रँगनिया एवं संदली तक पूरा किया जाए।
श्री सुमन ने जबड़ा के पारा शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से कहा कि आपलोगो की मांग को लेकर मैं 10 साल से लड़ रहा हूं और इस बार मैं 4 बार प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन सौपा हूँ ज्ञापन के क्रमांक 2 में पारा शिक्षक एवं आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय अन्य राज्यो की भांति बढ़ाई जाय और स्थाईकरण किया जाने की मांग किया है।
सभी ग्रामीणों ने समाजसेवी सुधांशु सुमन की बातों को सुनने के बाद जय जवान,जय किसान ,एक हाथ मे पौधा - दूजे हाथ मे तिरंगा लेकर जैसे आवाजो से गूंजने लगे।
चतरा के प्रत्येक गांव को रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के माध्यम से स्वच्छ चतरा,स्वास्थ्य चतरा,शिक्षित चतरा,हरित चतरा और विलेज एक्शन प्लान का निर्माण हो जैसे कार्यो से आगे लाया जाएगा। श्री सुमन से नियमित और स्थायी बिजली,सड़क और पानी जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की जल्द से जल्द पूर्ति करवाने की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा महिला प्रभारी प्रतिमा देवी,सागर कुमार,अमन अग्रवाल, आनंद हेम्ब्रम,जगरनाथ उरांव, सुरेश उरांव, विकाश कुमार, संजीत उरांव, तुला यादव, फुला यादव, राजू यादव, दुलारी मिंज, फूलकुमारी देवी, सीता यादव, सूबा देवी, रंजू देवी, मीना देवी, अनिता देवी, सुमित्रा देवी, अंगिता देवी, मंती देवी, सरिता देवी, मुनिया देवी, सरोइया देवी, पार्वती देवी, दीपा देवी, रूपा देवी, अनिता देवी, मंजू देवी, अनिता देवी समेत सभी ग्रामीण शामिल थे।

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

तिरंगा सम्मान यात्रा के साथ ग्रीन इंडिया कार्यक्रम देश को सूत्र में बांधेगा : हुड्डा



मई दिल्ली। तिरंगा सम्मान यात्रा की मुहिम देश के राष्ट्रीय राजधानी में सम्मान पूर्वक और महाभियान के रूप में अग्रसर हो रहा है। इस यात्रा के सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन दिल्ली के तिरंगा यात्रा के दौरे में है उन्होंने आज  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री  माननीय  भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तिरंगा और पौधा भेंट कर  सम्मानित किया । साथ ही पूरे देश में चल रहे तिरंगा सम्मान यात्रा का विस्तृत जानकारी दिया । श्री सुमन ने कहा कि  रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन पिछले तीन वर्षो से तिरंगा के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम , हेल्दी इंडिया ,एजुकेट इंडिया , क्लीन इंडिया व भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वक्षता अभियान के कार्यक्रम को  तिरंगा के माध्यम से गांव - गांव तक पहुंचाने का काम चल रहा है । श्री सुमन ने माननीय  श्री हुड्डा से कहा कि विलेज एक्शन प्लान के माध्यम से मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु पंचायत के तहत यह कार्यक्रम जमी पर उतारने की कोशिश की जा रही है।  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ने कहा कि तिरंगा की मुहिम पूरे देश में एक सराहनीय देश को एक सूत्र में बांधने वाली कदम है खासकर पौधरोपण एक जरूरी कदम है  उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसी राष्ट्र जागृति    कदम का स्वागत है  और  प्रदूषण से निजात पाने के लिए पौधरोपण ही एक सरल कदम है  ।

बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

तिरंगे के जरिये समाज को एक सूत्र में बांधने की जरुरत : सुधांशु सुमन


* गांधी जयंती पर अमन के सिपाही कार्यक्रम का आगाज

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वी जन्मशती के उपलक्ष्य में "राष्ट्रीय एकता अभियान तथा रे ग्राम सेवा फाउंडेशन" के सयुंक्त तत्वावधान में मंगलवार को मोरहाबादी में "अमन के सिपाही" कार्यक्रम आयोजित किया गया| इसमें सभी राजनैतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संगठनो की भागीदारी रही। समारोह के अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय तथा संयोजक सुधांशु सुमन ने बताया कि यह अभियान 2019 तक समाज के हरेक वर्ग के लोगो को अमन के सिपाही बना कर देश में अमन,चैन,खुशहाली का राज  कायम करने का संदेशवाहक होगा।
गाँधी जी की प्रतिमा पर  माल्यार्पण के साथ राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अमन के कारवां को आगे बढ़ने के लिए संकल्प लिया गया।
मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित सभा को संबोधित करते हुये रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी  सह तिरंगा यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन ने कहा कि वर्तमान समय में देश को एक सूत्र में बांधने की जरूरत है। यह तिरंगा के माध्यम से ही संभव है। तिरंगा यात्रा पूरे देश में निकाली जायेगी। यह यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलेगी। इस यात्रा के माध्यम से लोगों में देशप्रेम की भावना को मजबूत करना संभव होगा।
 पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने इस मौके पर कहा कि आज की वर्त्तमान परिस्थितियों में अमन के कारवां को आगे बढ़ाना होगा। सभी जाति, मज़हब, संप्रदाय से ऊपर उठकर हम सब भारतीओं  को तिरंगे के नीचे बापू के सामने यह शपथ लेना होगा कि अमन के सिपाही बनकर आवाम को खुशहाल बनायेगे |
भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने कहा कि तिरंगा ही  एक ऐसा माध्यम है, जिसमे सर्व धर्म समभाव का बोध होता है |
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थिति में तिरंगा यात्रा की शुरूआत काफी महत्वपूर्ण हो गया है। तिरंगा देश की पहचान है। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गोें को एक सूत्र में बांधने का बेहतर उपाय है। तिरंगा यात्रा से समाज के लोगों में जाति एवं धर्म संबंधी विभेद को दूर करना संभव होगा। इससे आपसी भाईचारा बढ़ेगा। समाज को तिरंगा यात्रा जोड़ने का काम करेगा। एक वर्ष तक चलने वाले अमन के सिपाही कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग जुड़ेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मौलाना तहजीबुल हसन ने कहा कि अमन के सिपाही कार्यक्रम से आम लोगों में विशेषकर अल्पसंख्यकों में भय के माहौल को कम करने का काम करेगा। तिरंगा देश की शान है। इसके सम्मान की रक्षा सभी जाति एवं धमोंर् के लोग समान रूप से करते हैं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अमन का सिपाही बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को विभिन्न धर्मां एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने संबोधित किया। संबोधित करने वालों में पंडित रामदेव, अर्जित सिंह सैनी, गुरमीत सिंह,मुफ्ती अजहर अब्दुला कासमी, अकीलुर रहमान, अजय तिर्की,  जगदीश साहु, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, हीरा लाल साहु, सहित अन्य शामिल थे।
मंच का संचलन कमलेश कुमार मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रणव कुमार बब्बू ने किया।

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

एकता,अखंडता और राष्ट्रवाद का संदेशवाहक है तिरंगा सम्मान यात्रा अभियान : द्रौपदी मुर्मू


 *  एक हाथ मे तिरंगा, दूजे हाथ मे पौधा अभियान जारी रहेगा : सुधांशु सुमन

रांची । तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन ने गांधी जयंती के 150 वीं वर्षगांठ की  पूर्व संध्या, एक अक्टूबर, सोमवार को रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को तिरंगा भेंट किया। श्री सुमन ने राज्यपाल को बताया कि इसके माध्यम से अमन के सिपाही कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2018, गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर श्री सुमन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को तिरंगा , पौधा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्य में खुशियाली ,अमन चैन एवं भाईचारे की कामना की ।
2 अक्टूबर 2018, 150 वीं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउन्डेशन तिरंगा सम्मान यात्रा पार्ट-2 व राष्ट्रीय एकता अभियान के द्वारा "अमन के सिपाही" के कार्यक्रम का आयोजन रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष होगा। जिसमें सभी धर्म , जाति , सर्व - दलीय राजनीति समुदाय के लोग मुख्य रूप से भाग लेंगे । तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व झारखंड के लोकप्रिय समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि इस राष्ट्रीय एकता अभियान के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा। जिसमें सभी राजनीतिक दल के लोगो को शामिल किया जा रहा है। जिससे देश की अनेकता में एकता का संदेश राष्ट्र के प्रति एक नई सोच व भावना को देश के साथ- साथ चतरा लोकसभा में सभी गांवो तक तिरंगा के माध्यम से "अमन के सिपाही" के रूप में भेजा जाएगा। यह एक नई सोच लोकप्रिय समाजसेवी सुधांशु सुमन की है । श्री सुमन ने वार्ता में कहा है कि वर्तमान समय में समाज की दिशा और दशा को तय करना, व इसकी सम्प्रभुता को अक्षुण्ण रखना हर एक भारतीय का परम कर्तव्य है। तिरंगा सम्मान यात्रा के पार्ट-2 , "अमन के सिपाही" को नया रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर देश की एकता व अखंडता एवं भाईचारे के लिए समर्पित होकर "अमन के सिपाही" बने यह अभियान आप सबों का है व राष्ट्र के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि देश  मे सामाजिक समरसता बरकरार रखने के लिए सभी समुदाय , सम्प्रदाय  के लोगों को  संविधानिक व राष्ट्रीय स्तंभ  तिरंगे के  नीचे एक जुट होकर  देश के दुश्मन आतंकवाद ,अलगाववाद,उग्रवाद ,बेरोजगारी  और भुखमरी को  जड़ से हटाना पड़ेगा  और हर गांव को स्वरोजगार  ,हरियाली , स्वास्थ्य , स्वछता ,शिक्षा , विलेज एक्शन प्लान से मूलभूत आवश्यकता  को जमीन पे उतारना यही हमारा संकल्प है।  श्री सुमन ने  कहा कि तिरंगा सम्मान यात्रा का  मकसद सम्पूर्ण राष्ट्र को तिरंगे के माध्यम से प्रदूषणमुक्त भारत ,शिक्षित भारत ,स्वास्थ्य भारत ,स्वच्छ भारत ,मूलभूत आवश्यकता से परिपूर्ण भारत  और तिरंगा मय भारत का निर्माण करना है। कहा कि चतरा के 1476 गांवों को  मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना ,पलायन  रोकना और यहां के खनिज सम्पदा के माध्यम से लोगों को पलायन रोकना हमारा संकल्प है ।
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि गांधी जी का सपना यह है कि स्वच्छता और सामाजिक समरसता से देश महान बनेगा और अनेकता में एकता का संदेश जाएगा।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

गांधी जयंती के अवसर पे चतरा के प्रखंड मुख्यालयो में बटेगा तिरंगा और पौधा : सुधांशु सुमन





चतरा। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत के रामटुंडा और जैनपुर गांव में व्रिहत कार्यक्रम तिरंगा सम्मान यात्रा के तहत उपस्थित जनसैलाब ग्रीन इंडिया,हेल्दी इंडिया,एडुकेट इंडिया,विलेज एक्शन प्लान और पलायन जैसे मुद्दे को वहां के जनमानस को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्टगान से प्रारंभ हुआ और विधिवत सभी सामाजिक सरोकार को उनसे जोड़ा। तिरंगा कमिटी के लोग ढोल-मांदर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। हज़ारो के संख्या में लोगो ने तिरंगा सम्मान यात्रा में भाग  लिया जय जवान,जय किसान ,एक हाथ मे पौधा - दूजे हाथ मे तिरंगा लेकर जैसे महाअभियान को पूरे क्षेत्र ।के संकल्प लेने की बात कहि।
उमड़े जनसैलाब के सम्बोधन में कहा चतरा के 12 प्रखंड के चौक चौराहो में लोगो को पौधा और तिरंगा वितरण कर सम्मानित करेंगे श्री सुमन ने कहा कि चतरा के प्रत्येक गांव को रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के माध्यम से स्वच्छ चतरा,स्वास्थ्य चतरा,शिक्षित चतरा,हरित चतरा और विलेज एक्शन प्लान का निर्माण हो
रामटुंडा के स्थानीय ग्रामीणों ने श्री सुमन से नियमित और स्थायी बिजली,सड़क और पानी जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की जल्द जल्द पूर्ति की बात कही।
तिरंगा संयुक्त कमिटी लोकसभा अध्यक्ष रामनरेश कुमार ने कहा कि चतरा के विकास सुधांशु सुमन के माध्यम से होगा उन्हें क्षेत्र के इतिहास और भूगोल पता है।ग्राम निवासी तेजू साव,बेचू साव  ने अपने सम्बोधन में कहा कि जैनपुर नदी पर पुल निर्माण होने से चतरा और हजारीबाग दो  जिला को जोड़ता है । श्री सुमन ने कहा कि जैनपुर नदी पे पुल निर्माण होने से दो जिला को जोड़ने वाले नदी को जल्द ही राज्य सरकार से मांग करेंगे।

30 सितम्बर को हेल्दी इंडिया के तहत जांगी पंचायत के जैनपुर स्कूल के  प्रांगण में एक भव्य मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।जिसमे रांची से प्रमुख चिकित्सक ग्रामीणों को मुफ्त इलाज करेंगे साथ मे निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम में तिरंगा मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,प्रखंड उपाध्यक्ष भोला साव,प्रमोद सिंह,जगदीश कुमार,कृष्णा साव,
अर्जुन साव,प्रयाग साव,नरेष प्रजापति,तुलेशवर सिंह, सुजीत कुमार,संजय साव,मुरारी कुमार,राजेश साहू,उमेश साहू,प्रमोद साहू,नागेशवर साव,कन्हैया साव, बिरेन्द्र साव,नंदकिशोर साव संजू देवी,शारदा देवी,जिरवा देवी,  समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

लातेहार के 115 पंचायत में तिरंगा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा दी जाएगीः सुधांशु सुमन


बालूमाथ। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा पिछले दो वर्षों से चतरा और लातेहार के जमी पे हेल्दी इंडिया(स्वास्थ्य गांव),एडुकेट इंडिया (शिक्षित भारत),ग्रीन इंडिया(हरित भारत),क्लीन इंडिया(स्वच्छ भारत) और विलेज एक्शन प्लान जैसे सामाजिक सरोकार को लातेहार के 774 गांव में जाना तय हुआ है। उक्त बातें तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने मीडियाकर्मियों को बताया की लातेहार के 115 पंचायत के मुख्यालय में हर गांव को स्वास्थ्य से जोड़ने के लिये निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है।इसी क्रम में आज बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढा पंचायत और गनेशपुर पंचायत के पच्चीस गांव के लोगो को चिकित्सा मुहैया कराया गया जिनमे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नवाज खान जनरल फिजिसियन,डॉ अशोक कुमार,डॉ नसीम सिद्दकी कम्पोण्डर में मंजर हसन एवं अश्रिता कुजूर ने प्रमुख रूप से भाग लिया। मेडिकल कैम्प में दोनों पंचायत से लगभग पाँच सौ ग्रामीण महिला,पुरूष एवं बच्चे मुफ्त में इलाज कराया।
 डॉ नवाज खान ने कहा कि लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र के लोगो किसान,मजदूर व ग्रामीण को भोजन में कैल्शियम,प्रोटीन,आयरन के कमी होने के कारण अधिकतर एनिमिक पाए गए और इसी के बजह से लोग बीमार पड़ते हैं। डॉ खान ने कहा कि बरसात में सभी आमजनो को पानी उबालकर पीने के साथ साथ ताजा सुद्ध भोजन करने को सलाह दिए।
डॉ नसीम सिद्दकी ने कहा कि हजारीबाग,चतरा,लातेहार में मैने निःशुल्क मेडिकल कैम्प लागये जिसमे विशेषकर महिला एनिमिक पायी गयी साथ साथ खाना में गुणवत्ता के कारण कैल्शियम,आयरन,मैग्नेशियम के कमी के कारण लोग उदर से हड्डी के दर्द,सर दर्द,लिकोरिया के रूप में रोगी पाये गए।
पारष नर्सिंग होम पिछले 1 वर्षों से तिरंगा यात्रा के माध्यम से लागये जा रहे निःशुल्क मेडिकल कैम्प में लगातार सेवा दे रहा है ।
मेडिकल कैंप के आरम्भ होने से पहले राष्टगान हुआ साथ साथ तिरंगा कमिटी में प्रमुख रूप से सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,ईश्वर साव समेत सैकड़ों लोगो ने निःशुल्क  स्वास्थ्य सेवा के लिए तिरंगा के माध्यम से सभी ग्रामीणों को जागृत किया। मौके पे सुधु भगत ने कहा कि समाजसेवी सुधांशु सुमन के नेतृत्व में चतरा और लातेहार विकास के लिए सुरक्षित है।लातेहार के 774 गांव में श्री सुमन ने भर्मण कर लोगो के  समस्या के जानकारी ली है। इस मेडिकल कैम्प में मुख्य रूप से तिरंगा मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,तिरंगा कमिटी के सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर उरांव,जोगेन्द्र उरांव,ईष्वर साव,पवन आनंद,बाबूलाल गंझू,बिक्की कुमार गुप्ता,सुदर्शन उरांव,अजय उरांव,भनेश्वर उरांव,लखन उरांव,अनूप कुमार गुप्ता,रामकिशोर उरांव,बिनय गुप्ता,ममता सिंह महिला में तेजनी देवी,फुलवा देवी,जिरामनी देवी,प्रीति कुमारी,गुड़िया देवी,ललिता देवी,सुनीता देवी,सरिता देवी,बबिता देवी,गुंजा देवी,फगुनी देवी समेत सभी ग्रामीण महिला व पुरुष समाजसेवी सुधांशु सुमन के द्वारा चलाये गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प का लाभ उठाये।

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

तिरंगा सम्मान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

विलेज ऐक्शन प्लान के माध्यम से होगा लातेहार का विकाशः  सुधांशु सुमन

सुधांशु सुमन के नेतृत्व में होगा लातेहार का विकाश: जितेन्द्र सिंह साबू

बालूमाथ। रे ग्राम सेवा फ़ाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा चतरा,पलामु,लातेहार,हजारीबाग समेत झारखंड के दर्जनो गाँवों में महाभियान का रूप ले चुकी है। यह यात्रा झारखंड समेत देश के अन्य राज्य में चल रही है। इसी क्रम में आज बालुमाथ प्रखंड में तिरंगा सम्मान यात्रा ने जनसैलाब के रूप में रूपधारण कर लिया और हज़ारों की संख्या में लोग बालुमाथ,हेरहंज और बरियातु सुदूरवर्ती गांवों से देश की जागृति,समरस्ता और विकास के लिए बालुमाथ पहुंचे । तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन और विख्यात टीवी एवं फ़िल्म कलाकार जितेन्द्र सिंह साबु का लातेहार तिरंगा कमिटी के लोगों ने पारम्परिक तरीक़े से ढोल बाजे और आदिवासी परम्परागत तरीक़े से तीन बड़ी टीमों के साथ भव्य स्वागत किया, पैर धुलाई  की और नगाड़ों और घंटो के गूंज के साथ जयहिन्द के नारे लगाए। गांधीवादी विचारों वाले टानाभगत समुदाय के लोग भी हज़ारो की संख्या में चरख़ा,घंटी,को लेकर जय जवान जय किसान का उद्घोष करते हुए लातेहार के विकास की कामना की। तिरंगा सम्मान यात्रा में आदिवासी महिलायें,पुरुष,,जवान, किसान अपने साथ एक हाथ में तिरंगा दूजे हाथ में पौधा लेकर चल रहे थे। विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय,बिरहोर समुदाय,बैगा समुदाय और सामान्य वर्ग लगभग 10000 से 15000 की संख्या में तीन किमी लम्बी कतार में शामिल थे। लातेहार में पूरे हिंदुस्तान की फ़िज़ा दिख रही थी । आदिवासियों की नगाड़ों की टोली नागपुरी नृत्य और  देशभक्ति संगीत पूरे फ़िज़ा मंत्रमुग्ध कर रहा था। साथ में भोक्ता समाज के देशभक्ति गीत को मिलाकर तिरंगा सम्मान यात्रा लगभग 5 कीमी० लम्बा हो चला था। तिरंगा सम्मान यात्रा ब्लॉक मोड़ पर समाप्त हुई। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि जब तक सांस है तब तक चतरा,लातेहार में विकास की आस है अंतिम सांस तक चतरा और लातेहार के 2276 गांवों की सेवा करता रहूँगा ।श्री सुमन ने कहा चूवाँमुक्त लातेहार,हरित लातेहार,स्वस्थ लातेहार,शिक्षित लातेहार,पलयानमुक्त लातेहार,सड़कयुक्त लातेहार।ग्राम ऐक्शन प्लान के माध्यम से रोज़गारयुक्त लातेहार का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता होगी। स्थानीय लोगों को उद्योग और स्वरोज़गार योजना से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी लातेहार के 774 गाँव में विलेज ऐक्शन प्लान के माध्यम से बुनियादी सुविधा बहाल करना साथ-साथ प्रत्येक प्रखंड को कोल्डस्टोरेज से जोड़ने के साथ टमाटर से सम्बंधित उद्योग स्थापित करना हमारी प्राथमिकता होगी।
मशहूर टीवी और फ़िल्म कलाकार ने आम लोगों  से मिलकर तिरंगा के महत्व को बताया साथ-साथ उन्होंने कहा की तिरंगा देश की आन-बान-शान और हमारी पहचान हैं उसे साक्षी मानकर सुधांशु सुमन के नेतृत्व में ग्राम ऐक्शन प्लान के तहत स्वस्थ लातेहार,हरित लातेहार बुनियादी सुविधायुक्त लातेहार का निर्माण होगा । साबू ने अपनी सभा को मनोरंजन करने के लिए अपने किए गए अभिनय फ़िल्म एवं धारावाहिक सिरियल मे घटोटकक्ष,जिनजिनात,महिषासुर,नारकासुर जैसे राक्षस रूपी अभिनय किए है।ग़रीबी को हटाने के लिए सुधांशु सुमन जैसे सिपाही की चौकसी की अवश्यक्तता है।

इस कार्यक्रममें लोकसभा महिला प्रभारी प्रतिमा देवी,सुधू उरांव, सागर कुमार,अनुज सिन्हा,अमन अग्रवाल,रामनरेश कुमार,राजेन्द्र भगत,गिरधारी उरांव,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर उरांव,ईष्वर साव,राम प्रसाद,सकेन्द्र उरांव,संदीप राम,प्रकाश कुमार,सतीष कुमार,सूर्यदेव टानाभगत,हरिहर प्रसाद,महेन्द्र प्रसाद,बजरंगी राम,सरहुल गंझू,चरकु उरांव,बलराम उरांव,अशोक उरांव,गोपी गंझू,जगदेव गंझू,शनिश्चर उरांव,गिरधारी उराँव,मो०रहमत,सुबु साहब,सूरजदेव तानाभगत,राजेंद्र यादव,प्रमोद सिंह,रामनरेश कुमार,प्रदीप गुप्ता,बिजय उराँव,भोला सावप्रदीप गनझु,सागर कुमार,अनुज सिन्हा,पवन आनंद ,देवनाथ यादव,प्रतिमा देवी,शांति देवी,सुषमा देवी,उर्मिला देवी,संगीता देवी,फूलमनी देवी,मंजू देवी,फूलकुमारी,शलमनी देवी,उर्मिला कुमारी,सविता देवी,मणिता कुमारी,रेखा कुमारी,सरिता बिनहाँ,आँको देवी,बाँधो देवी,सोमरी देवी,रीता देवी आदि हजारोंलोग शामिल थे।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

डीआईजी पंकज कम्बोज को तिरंगा व पौधा देकर किया सम्मानित



तिरंगा सम्मान यात्रा एक सराहणीय कदम : पंकज कम्बोज

हजारीबाग। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन व तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व समाजसेवी सुधांशु सुमन "एक हाथ में पौधा दूजे हाथ मे तिरंगा"  ,जय जवान जय किसान के संकल्प को चरितार्थ करने के लिए हज़ारीबाग के डी आई जी श्री पंकज कम्बोज को सुधांशु सुमन ने एक तिरंगा और पौधा भेंट कर सम्मानित किया ,मुलाकात के मौके पर श्री कम्बोज ने कहा तिरंगा सम्मना यात्रा एक बड़ा अभियान है जो की सामाजिक समरस्ता, लोगो मे जागृति लायेगी, उन्होंने कहा की तिरंगा यात्रा के साथ पौधा रोपण देश के जवानों और किसानों के एक साथ जोड़ेगा ,हर भारतीय को  एक - एक पौधा लगाना चाहिये । जिससे कि पर्यावरण को सुरक्षित कर सके । मौके पर समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि रे ग्राम सेवा फॉउंडेशन राज्य के सभी सरकारी ,गैर सरकारी दफ्तरों में एक तिरंगा एक पौधा देकर संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। इस मौके पर श्री सुमन ने बताया कि यह यात्रा हमारे देश की अखंडता को एक सूत्र में बांधने के लिए चलाया जा रहा है। अब तक चतरा के 1476 गांवों के अलावा स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, प्रशासनिक भवन सहित कई स्थानों पर लोगों को पौधा व तिरंगा भेंट कर तिरंगा यात्रा निकाला जा चुका है। वहीं हजारीबाग, चतरा, लातेहार, पलामू के मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह राष्ट्र निर्माण के पुनित कार्य के लिए चलाया जा रहा है। साथ ही गांव-गांव में जाकर मेडिकल कैंप के माध्यम से ग्रामीणों का मुफ्त जांच कर उन्हें दवा दी जा रही है। इस दौरान श्री कम्बोज ने कहा कि यह कार्य वास्तव में कठिन के साथ काफी सराहणीय है और इस पुनित कार्य के लिए वह बधाई के पात्र है। इस मौके पर अर्जुन सोनी, सागर कुमार, अमन अग्रवाल , अनुज सिन्हा आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

आजादी के 69 साल बाद चौथा में बिजली आयी : सुधांशु सुमन



पूर्वी सिमरिया के सैकड़ों  गांव में दुर्गा पूजा के पहले बिजली आएगी 


सिमरिया। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन पिछले तीन वर्षों से चतरा के जमी पे अनवरत बुनियादी सुविधाओं पे काम कर रही है जिनमे सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा प्रमुख आता है। एनटीपीसी जैसे बड़े ऊंचा संस्थान आम्रपाली मगध जैसे कोल परियोजना आने के बाबजूद यहां मूलभूत आवश्यकताओं का घोर अभाव रहा है उक्त बातें प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने एदला पंचायत के चौथा गांव के सैकड़ो ग्रामीण के बीच कही।
चौथा गांव में 69 वर्ष में बिजली आने की खुशी में श्री सुमन ने ग्रामीणों से कहा कि जनता हमारी शक्ति है जिसका संचार ऊर्जा के रूप में  हमारी कार्मा होती है । तीन महीनों के अथक प्रयास के बाद बिजली चौथा गांव में पहुची श्री सुमन ने कहा कि पूर्वी सिमरिया के चौथा गांव में बिजली आना चतरा के लिये सुभ संकेत है और इस प्रकार पूर्वी सिमरिया के चौपे,इचाक,पिरि और हुरणाली पंचायत के दर्जनों गांवो में बिजली सितम्बर माह के अंत एवं अक्टूबर दुर्गा पूजा तक आना सुनिश्चित हुआ है।
चौथा गांव के निवासी अल्पसंख्यक,हरिजन समुदाय के लोगो ने भारी बारिश में भी समाजसेवी सुधांशु सुमन को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । साथ-साथ सभी समाजसेवी सुधांशु सुमन के साथ सभी ग्रामीण तिरंगा सम्मान यात्रा निकाले और जय जवान, जय किसान के नारों से गूँजयवान हुआ गांव ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दीवाली का त्योहार है सभी लोग आपस मे मिठाइयां बाट रहे थे स्वागत के मौके मुजाहिर हसन,गुलाम हसन,मुस्तफा अंसारी,मो एहसान समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा की चौथा को बिजलीमय करने में समाजसेवी सुधांशु सुमन की एक बड़ी योगदान रहा जिन्होंने जनता के सामने बिजली अधीक्षन अभियंता एवं महाप्रबंधक को जनता के आवाज और भावना बनकर गांधीवादी तरीके के काम करवाया और 69 वर्ष के बाद चौथा में बिजली आयी। मो मुतिम ने कहा कि सुधांशु सुमन चतरा के विकास कर रहे है जिनके माध्यम से चतरा के बुनियादी आवश्यक्ताओ की पूर्ति होगी।
इस कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,मो० हसिम,मो० शमिम,मो० वसिर,मो० याकूब,मो० वसीम,मो० क़ुर्बान,मो० नसीम,मो० ख़ुर्शीद,मो०अमजद,दसरथ यादव,ग़ुलाम मुस्तफ़ा,अनिशुर रहमान,इदरिश मियाँ,मो० अफ़ज़ल, शमिम अंसारी,शेरू निशा,पवन आनन्द,बाबूलाल गंझु समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

रविवार, 26 अगस्त 2018

जहां गरजती थी बंदूकें, लहरा रहा तिरंगा

रंग ला रही है तिरंगा सम्मान यात्रा की पहल
  देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो रहे ग्रामीण

रांची। जिन इलाकों में कभी लोग दहशत के साये में रहने को विवश थे। शाम होते ही घरों में दुबक जाते थे। बंदूकों की गर्जन से इलाका थर्राया रहता था। अब उन इलाकों में ग्रामीण अमन- चैन से रहने लगे हैं। ऐसा संभव हो पाया है सामाजिक संगठन रे ग्राम सेवा फाउंडेशन और तिरंगा सम्मान यात्रा के संयुक्त प्रयास से। झारखंड के नक्सल प्रभावित जिले चतरा के सुदूरवर्ती गांवों में विकास की बाट जोह रहे  ग्रामीणों के बीच उम्मीद की किरणें बिखेरने में समाजसेवी सुधांशु सुमन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिन इलाकों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लोगों ने देखा तक नहीं था,वहां तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच राष्ट्रीयता का अलख जगाने में जुटे हैं। श्री सुमन इस क्रम में रविवार को कुन्दा प्रखंड (चतरा) के घने जंगलों से घिरा गाँव खुशियाला में, जहां दो पहिया वाहन से भी बड़ी मुश्किल से गुजरना पड़ता है,वहां पहुंचे। वीरान और सुनसान पहाड़ियों से घिरा यह गाँव अतिपिछड़ा है। अधिकतर मकान, खपड़ैल घर सदियों पुराना रहन सहन , नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक, जहां  कभी बंदूकें की गर्जन होती थी परंतु आज तिरंगा सम्मान के माध्यम से और पुलिस प्रशासन की सक्रियता से जय जवान जय किसान,वंदे मातरम की आवाज़ वहां की वातावरण में समाहित हो गया है। समाजसेवी  तिरंगा सम्मान यात्रा की इस पहल ने एक बड़ा अभियान का रूप धारण कर लिया है। खुशियला गाँव में पगडण्डी ही जीवन रेखा है, उसी पगडण्डी में तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली और सैकड़ो ग्रामीणों ने राष्ट्रीय सम्मान  यात्रा  में भाग लिया। श्री सुमन ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में राष्ट्रीयता की भावना जगाना है। समाज की मुख्य धारा से भटके हुए युवक-युवतियों में सामाजिक चेतना जागृत कर उन्हें समाज से जोड़़ना है। इसके लिए ग्रामीणों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर उनके दुख दर्द में शामिल हो रहे हैं। उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। यही वजह है कि नक्सल प्रभावित इलाकों के लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ने लगे हैं। सुधांशु सुमन ने चतरा संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की ठानी है। उन्होंने चतरा के सभी गांवों के कायाकल्प करने का संकल्प लिया है। इस दिशा में अपनी टीम के साथ जुटे हैं।

2019 तक चतरा के सभी गांवों में सुविधाएं पहुंचाने का सुधांशु सुमन ने लिया संकल्प

* अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पहुंची तिरंगा सम्मान यात्रा की टीम
 
वर्ष 2019 तक चतरा जिले के सभी गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी।इसके लिए सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन व तिरंगा सम्मान यात्रा की टीम के सदस्य प्रयासरत हैं। उक्त बातें सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने शनिवार को कुन्दा प्रखंड के लकड़बंधा, खुशियाला व आसपास के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खुशियाला,लकड़बंधा में पहली बार तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गयी है। इससे ग्रामीणों के बीच राष्ट्र प्रेम की भावना भी जग रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी राष्ट्रगान गुंजायमान हो रहा है।
 गौरतलब है कि रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व समाजसेवी सुधांशु सुमन पिछले दस वर्षों से चतरा  की आर्थिक विकास ,सामाजिक समरसता,शैक्षणिक सुलभता और मूलभूत जरूरतों को संतुलित करने कर लिये तिरंगा के माध्यम से लोगों के दिलों से जुड़ रहे है । इसी क्रम में पिछले 10 दिनों से कुन्दा प्रखंड में पांच पंचायत के 125 गांव को पेट्रोटिक इंडिया व ग्रीन इंडिया के माध्यम से गांव गांव में जागृति, हरियाली लाने की कोशिश की जा रही है। साथ साथ कुंदा जैसे सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए विशेष काम किया जा रहा है।
 समाजसेवी सुधांशु सुमन ने पत्रकारों को बताया कि कुन्दा में पांच विशेषज्ञ डॉक्टरो के समूह स्वास्थ्य कैम्प में मरीजो का उपचार किया।  डॉ जे हसन फिजिसियन, डॉ जे ईमाम,डॉ मंजर,डॉ नसीम, डा. सुषमा कुमारी समेत फिजिसियन ने कुन्दा प्रखंड के पांचों पंचायतों में से लगभग हजारो ग्रामीण,महिला का इलाज किया। शिविर में
रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा के साथ साथ निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। डॉ जे हसन व डॉ जे इमाम ने कहा कि चतरा के सुदूरवर्ती प्रखंड में तिरंगा के नीचे पहली बार मुझे काम करने का मौका मिला, जिससे हम गौरवान्वित हैं।
समाजसेवी सुधांशु सुमन सिकीदाग पंचायत के लकडमंदा-खुशियाला,फुलवरिया,बल्ही,कोजरम,कामद,सोहर लाट,सिधाबारी,सर्जामातो समेत दर्जनों गांवो में जाकर तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली। जहां के ग्रामीण आज तक तिरंगा झंडा देखे नही थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर तिरंगा कमिटी के लोकसभा क्षेत्र महिला प्रभारी प्रतिमा देवी, किरण देवी, सिकीदाग मुखिया ज्ञानती देवी, कुन्दा की मुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया सुनीता देवी, सागर कुमार, अनुज सिन्हा, अर्जुन सोनी, मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल, प्रमोद सिंह, पूर्व जिप सदस्य पृथ्वी गंझू, गणेश गंझू, निर्मल गंझू,उमेश कुमार गुप्ता,  सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार यादव, मुकेश यादव, शिवकुमार गंझू, चनेश्वर गंझू, रंजीत यादव, प्रमोद गुप्ता, लवकुश गुप्ता, विश्वनाथ गंझू, राजेन्द्र गंझू ,राजेश महतो, शंकर गंझू, अनिल गंझू समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

विलेज एक्शन प्लान से होगा गांवों का विकास : सुधांशु सुमन


* चतरा संसदीय क्षेत्र में जनसमस्याओं से रू-ब-रू हो रहे तिरंगा सम्मान यात्रा की टीम

रांची / चतरा। गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए एक ओर जहां सरकारी स्तर पर ठोस योजनाएं बना कर उसे धरातल पर उतारने की जरुरत है, वहीं दूसरी तरफ गैर सरकारी स्तर पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। इसके लिए विलेज एक्शन प्लान बनाकर काम करने की जरूरत है। उक्त बातें सूबे के लोकप्रिय समाजसेवी और राष्ट्रव्यापी तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन ने कही। श्री सुमन बुधवार को चतरा जिले के कुन्दा प्रखंड अंतर्गत मसियातरी, मोहनपुर गांव के दौरे के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्यपालिका और विधायिका के बीच समन्वय जरूरी है। राजनीतिक दलों को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गावों के विकास के  लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चतरा के 1476 गांवों के विकास के लिए तिरंगा कमिटी की ओर से विलेज एक्शन प्लान तैयार किया गया है। गांव- गांव घूमकर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली जा रही है। इस क्रम में जनसमस्याओं से अवगत हो रहे हैं। ग्राम यात्रा के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सामने आ रही है। सुदूरवर्ती गांवों मे सड़कों का अभाव है। पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हैं। ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने की दिशा में वह प्रयासरत हैं। श्री सुमन ने कहा कि एक साल में जनसमस्याओं को दूर करने में सफल हो जाएंगे। इस दिशा में कोशिश शुरू हो गई है।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

स्वास्थ्य व शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए दिनचर्या में शामिल करें खेल: सुधांशु सुमन




jरांची/ईटखोरी: बारा - पथरिया विष्णापुर में बुधवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 34वाँ आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया । फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नरायण सिंह तिरंगा सम्मान यात्रा के लोकसभा प्रभारी अजय सिंह समाजसेवी प्रियंका वर्मा झाविमो नेता बालगोबिन्द राम बैठा झाविमो युवा मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश महतो शहरजाम मुखिया मंजू देवी संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि सुधांशु सुमन ने कहा कि सबसे पहले आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देता हूँ जो लगातार 34 वर्षो से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहें हैं । उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य व शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए अपने दिनचर्या में खेलों को शामिल करना जरूरी है। स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क होता है। उन्होंने कहा कि दस से बीस वर्ष तक की उम्र शरीर के विकास के लिए होती है। इस उम्र में अधिक टीवी देखने के साथ व्यसनों से दूर रहकर खेलों की ओर रूझान रखने वाले बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छा होता है। आप तमाम खिलाड़ियों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं है आप अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने गांव राज्य के नामों को रौशन करें अगर मेरी जरूरत पड़े तो हर समय आपकी मदद को तैयार रहूँगा । भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नरायण सिंह ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों की अपार क्षमता है इनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है । सरकार ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान दें । पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा ने कहा कि गांव के खिलाड़ी कम संसाधन में भी अच्छे प्रदर्शन कर रहें हैं इनकी जितनी भी सराहना किया जाय कम है । समाजसेवी प्रियंका वर्मा ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलता है । झाविमो केन्द्रीय सदस्य बालगोबिन्द राम बैठा ने कहा कि खेल से शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है । आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7100/= द्वितीय पुस्कार के रूप में 3100/= तथा तृतीय पुस्कार के रूप में 1100/= रूपये का पुरस्कार वितरित किया जाएगा । खेल का इंट्री फिस 301 /= रूपया रखा गया है । खेल को सफल बनाने में आजाद कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष रसिक कुमार सिंह सचिव नीरज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष गणेश दांगी कप्तान दिनेश विश्वकर्मा व्यवस्थापक सुभाष राणा सक्रिय सदस्य निशांत कुमार सिंह समेत अन्य का नाम शामिल है । उद्घाटन मैच कटकम साड़ी तथा आजाद क्लब पथरिया के बीच खेला गया । इस मौके पर करनी पंचायत समिति सदस्य संजय रजक श्यामु सिन्हा सुनिल कुमार दांगी समेत हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

ग्रामीणों में राष्ट्रीयता की भावना जगाना तिरंगा यात्रा का मुख्य लक्ष्य : सुधांशु सुमन


* तिरंगा सम्मान यात्रा की टीम ने किया सुदूरवर्ती गांवों का दौरा

रांची। जिस गांव में वर्षों से विकास की किरणें नहीं पहुंची, जिस गांव की जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, उन गांवों का सर्वांगीण विकास मुख्य लक्ष्य है। ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीयता की भावना जगाते हुए उनकी भावनाओं से अवगत होना और जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहना तिरंगा सम्मान यात्रा का उद्देश्य है। उक्त बातें  झारखंड के प्रख्यात समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कही। श्री सुमन मंगलवार को चतरा प्रखण्ड के अंतर्गत गेंदरा और दुरगी गांव के दौरे के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि चतरा के अधिकतर गांवों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं। गांवों में जाने से महसूस हुआ कि प्राकृतिक गोद मे बसा गांव वर्षों से उपेक्षित है। सड़क के रूप में पगडंडी ही सहारा है। विकास  की किरणें गांवों तक पहुंचने में काले बादलों का धुंध नहीं छंटा है। गांवों के विकास पर ग्रहण का साया गहराया हुआ है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ग्रामीण क्षेत्र के प्रति उदासीनता भी गांवों के विकास में बाधक रही है। टीम तिरंगा कमिटी का लक्ष्य है चतरा के हर गांव को तिरंगा मय करना और इसके माध्यम से गांवों में बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराना। इसी क्रम में समाजसेवी सुधांशु सुमन के साथ टीम तिरंगा गेंदरा गांव के पहाड़ पर लोगो से मिले। वहां राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जय जवान-जय किसान के नारों से गांवों की गलियां गुंजायमान रही। ग्रामीणों ने कुटिल के कालीकरण सड़क से गेंदरा होते दुरगी (लगभग 5 किमी) तक कालीकरण सड़क की मांग की। ग्रामीणों ने  बिजली ,पेयजल ,स्वास्थ और शिक्षा सुविधाएं मुहैया करने की मांग की। समाज सेवी सुधांशु सुमन ने ग्रामीणों से क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों के लिए  व विकास के लिये एक वर्ष के समय की मांग की और कहा कि राज्य व केंद्र सरकार को ग्रामीणों की दशा और सरकारी उपेक्षा की जानकारी देते हुए मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांधीवादी तरीका अपनाकर संगठन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। ।काम करवा सके।

रविवार, 19 अगस्त 2018

चतरा जिले को सुखाड़ग्रस्त घोषित करे सरकार : सुधांशु सुमन


* सितंबर तक सभी गांवों में बिजली कनेक्शन देने की मांग


रांची / सिमरिया । ख्यतिप्राप्त सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के  द्वारा तिरंगा सम्मान यात्रा  के तहत चतरा के हर गांव पंचायत को प्रखंड से जोड़ने का अभियान चल रहा है। तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन के नेतृत्व में चतरा के सभी गांव में बिजली जोड़ो अभियान,सड़क बनाओ अभियान के साथ साथ चुआमुक्त अभियान के कार्यक्रम विलेज एक्शन प्लान के तहत चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में रविवार को समाजसेवी सुधांशु   सुमन ने सिमरिया के जबड़ा पंचायत के कुटी,रंगनिया,संदली समेत दर्जनों गांव का दौरा किया । दौरे के क्रम में तिरंगा कमिटी के सैकड़ों कार्यकताओं ने गांव में कोड़ी,कुदाल,गैय्ता,सीका-बहंगी लेकर ग्राम रंगनिया में एकत्रित होकर राष्टगान किया और पंचायत से गांव रंगनिया को सड़क के माध्यम से जोड़ो अभियान प्रारंभ हुआ, जिसमे सुधांशु सुमन समेत सभी लोगो ने कर सेवा के माध्यम से मिट्टी मोरम से गड्ढे को भरने का काम किया और सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द रंगनिया,संघली को जबड़ा पंचायत तक पीसीसी करण किया जाए। यह सड़क बगरा-लावालौंग सड़क को मिलती है, जिसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है ।किसानो ने  पौधरोपण यात्रा के माध्यम से शुरुआत की । उन्होंने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और जय जवान जय किसान का नारा लगाया। मौके पर तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन लोगो को संबोधित करते कहा कि मेरा लक्ष्य चतरा को चुआमुक्त करना और ग्राम स्वराज अभियान फेज 2 के तहत अगस्त-  सितम्बर माह तक 310 गांव में बिजली मुहैय्या करना, साथ साथ चतरा के 1476 गांव को तिरंगामय करना एवं बुनियादी सुविधाएं बहाल करना है। इस वर्ष कम बारिस होने के चिंता जाहिर करते हुए श्री सुधांशु ने मांग किया है कि चतरा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए।भीड़ के संबोधित करते श्री सुमन ने जय-जवान ,जय-किसान के अभियान को घर-घर तक पहुचाने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से मांग की जल्द से जल्द हर प्रखंड  को कोल्ड स्टोरेज से जोड़ा जाए जिससे कि किसानों की अल्पकालीन फसल सब्जियों,फल को  बचाया जा सके । किसान
तुलसी प्रसाद साहू ,भोला साव,शंकर सिंह ने मांग किया कि हर ब्लॉक में टोमैटो सॉस का फैक्ट्रीयां लगाई जाय। साथ मे इस सड़क को पीसीसी करण किया जाए। इस कार्यक्रम में तिरंगा महिला विधानसभा प्रभारी रेखा जायसवाल,मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,प्रमोद सिंह,गिरधारी उरांव,भोला साव,पंकज यादव,रामनरेश कुमार,
जितेंद्र गंझू,संजय यादव,मुकेश उराँव,मुकेश यादव,मनोज यादव,नरेश उराँव ,रेखा जयसवाल,उदेश यादव,धर्मेन्द्र यादव,राजेश उराँव,उपेन्द्र उराँव,निखिल मिंज,कुलेश्वर उराँव,प्रकाश उराँव,रणजीत यादव,सीता यादव,रीता देवी,पैरों देवी,साबो देवी,रंथि देवी,गीता देवी,रीता देवी,बल्लामदिना पन्ना,चिंतामणि देवी,फुलकिरिया धनवा,उमा देवी,बुधनी देवी,कमलों देवी,रामदेव उराँव,सुमित्रा देवी,शांति देवी,कविता देवी,जग्गु उराँव,अज़ीज़ मियाँ,लाखों देवी,बंधन गंझू,सरिता देवी,ख़ुशबू देवी,सोहरि देवी,आमिर उराँव,बबीता देवी,कलावती देवी,दीपा देवी,मंजू देवी,शम्भु यादव,पार्वती देवी,सीमा देवी,मीना देवी,अनिता देवी,कैलाश यादव,उमेश कुमार यादव,सुरेश उराँव,समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

सड़कें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ : सुधांशु सुमन


टिकैतबांध से प्रतापुर की सड़क मरम्मती की मांग

रांची / चतरा : सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन व तिरंगा सम्मान यात्रा की ओर से चतरा जिले के सभी प्रखंडो व पंचायत और गांव - गांव का दौरा किया जा रहा है। इस क्रम में तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा के कुन्दा पंचायत के गांवों के चुटीघाट, टिकैतबांध, भंगिया, साहपुर, इचातु, मेदवाडीह समेत सभी गांव का दौरा किया। इस दौरान सभी गांवों की स्थिति की जानकारी ग्रामीणों से ली।
समाजसेवी सुधांशु सुमन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में कहा कि कुन्दा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव के टिकैतबांध से भंगिया होते हुए प्रतापुर जाने वाली सड़क अति जर्जर है। इस सड़क की लम्बाई लगभग 6 किलोमीटर की है, अगर इस सड़क की स्थिति सुधर जाए तो चतरा जिला मुख्यालय से इसकी दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी।  श्री सुमन ने कहा कि सड़क की जर्जर हालत के साथ -साथ लोग खेतों में सुखाड़ ,  बिजली , स्वास्थ्य सेवा , शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने जनसमस्याओं के समाधान के लिये केंद्र सरकार व राज्य सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में मुखिया लवकुश गुप्ता, सागर कुमार , मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल, पृथ्वी गंझू, किसुन गंझू, बिजय भोक्ता, उपेन्द्र शर्मा, प्रमोद सिंह, मुकेश यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, बिलेन्द्र गुप्ता, मुकेश कुमार, द्वारिका यादव, गोवर्धन गंझू, अरुण यादव, उपेन्द्र जी, शंकर यादव, यदुनंदन यादव, निरंजन यादव , सुदेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं जल्द से जल्द दूर की जाएगी।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता : सुधांशु सुमन


 * स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित
 


रांची / कुन्दा : सामाजिक संस्था रे ग्राम सेवा फाउंडेशन और  तिरंगा सम्मान यात्रा के  सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा है कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों के बीच सुविधाएं मुहैया कराना मुख्य लक्ष्य है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनकी समस्याएं दूर करना प्राथमिकता है। श्री सुमन शुक्रवार को कुन्दा में सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी गंझू और किसुन गंझू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन अवसर पर बोल रहे थे। जिसका संचालन लवकुश ,बिरेन्द्र गंझू और सुरेन्द्र गुप्ता ने किया । सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के फोटो पर पुष्पांजलि कर 2 मिनट का शोक सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि के रूप में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जफर इमाम के नेतृत्व में सैकड़ों मरीजो का जांच किया गया और निःशुल्क दवा वितरण किया गया ।
साथ साथ कुन्दा थाना और सीआरपीएफ कैम्प में अटल बिहारी बाजपेयी के श्रद्धांजलि के रूप में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर  समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि चतरा के 1476 गांव में महाभियान के रूप में स्वास्थ्य सेवा गांव को हरियाली करना और बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है ।
पूर्व जिला परिषद व तिरंगा कमिटी के चतरा जिला संरक्षक पृथ्वी गंझू ने कहा कि कुन्दा प्रखंड के सभी गांव बुनियादी सुविधा से वंचित है । दस वर्ष पूर्व की हालत यथावत है। किसुन गंझू ने मीडियाकर्मियों से कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी,स्वास्थ्य और खेती के लिये बड़े जलाशय का अभाव है । समाजसेवी सुधांशु सुमन के प्रति हम सब को आस्था है। इस कार्यक्रम में लखन यादव को तिरंगा यात्रा सलाहकार के रूप में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका में लोकसभा प्रभारी प्रतिमा देवी,मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,प्रमोद सिंह,पृथ्वी गंझू,किशुन गंझू,मुकेश यादव,शिवकुमार सिंह,कैलाश यादव,बिनय गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता,लवकुश गुप्ता,बिलेन्द्र सिंह भोगता, दिलेश्वर भोगता,सुकुल यादव,चंदेश्वर कुमार गंझू,निर्मल गंझू,पवन आनन्द,बाबूलाल गंझू ने सहभागिता निभाई।  स्वास्थ्य मेला का जायजा लिया। सैकड़ों ग्रमीण महिलाओं ने भी स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

ताज और गेटवे आफ इंडिया पर तिरंगा यात्रा



रांची। रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन के सुत्रधार सुधांशु सुमन द्वारा चलाये जा रहे तिरंगा यात्रा की महाराष्ट्र शाखा संरक्षक मंडल सह छत्तीसगढ़ शाखा संरक्षक मंडल एवं प्रभारी पिंटु दुर्रानी ने आज मुम्बई में विश्व प्रसिद्ध ताज होटल एवं गेटवे ऑफ़ इंडिया के समक्ष बहुत ही आन,बान और शान से तिरंगा यात्रा निकाली और तिरंगे को फहराया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि जिस प्रकार हम अपने शरीर से प्यार करते हैं उससे कहीं ज्यादा हमें अपने मुल्क से प्यार करना चाहिए क्योंकि हमारी पहचान हमारे मुल्क से ही होती है और हम सभी देशवासियों को फक्र करना चाहिए की हम भारत के नागरिक हैं।उन्होंने बताया कि जिस तरह 26/11 के हमला होने के बावजूद भी हम भारतीयों ने एकता और अखंडता का परिचय दिया यह पूरी दुनिया में काबिले तारीफ है।तिरंगा यात्रा एक लहर है अपने देश के सम्मान और प्यार के प्रति जिसे हम सबको मिलकर छोटे-छोटे गांव और कस्बों तक पहुँचाना चाहिए।हमारी पहचान 'अनेकता में एकता' से है।मेरा सलाम है हमारे तिरंगे को....इस यात्रा में पिन्टू दुर्रानी के अलावा अंजुम आलम,झूलन शेख,चंगेज दुर्रानी,अजय कुमार सिन्हा,मोहिनी कुमारी,जीवन कुमार दास, सुहाना परवेज,विशाल पटेल,आयत दुर्रानी,जिम्मी गुप्ता,सद्दाक शेख,ज़ीशान एहशानी,इमरान वारसी,इरशाद खान शामिल हुए।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

चतरा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों को मिलें मूलभूत सुविधाएंः सुधांशु सुमन


कुंदा। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा के सभी प्रखंडों व पंचायत के क्रम में आज समाजसेवी सुधांशु सुमन चतरा प्रखंड के बरैनी पंचायत के मसुरियातरी,बरैनी, समेत सभी गांवो के दौरा किया ऒर ग्रामीणों से रुबरु हुये।
तिरंगा कमिटी के सुरेंद्र गुप्ता,बीरेंद्र प्रसाद भोगता,रामु शरण गंझू और सुकर दास,बिगन गंझू मुखिया समेत ग्रामीणों ने अपने संबोधन में कहा कि कुंदा से चतरा तक जाने में लगभग 70 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है ।नवादा पंचायत के बनियाडीह से मसुरिया तरी बरैनी पंचायत चतरा प्रखंड तक सड़क का निर्माण अति आवश्यक है।यह सड़क के बन जाने के बाद इसकी दूरी कम जाती है। चतरा के सर्वे में बनियाडीह,कुंदा से बरैनी पंचायत नीलांजन नदी होते बरैनी पंचायत होकर चतरा शहर की दूरी लगभग 15 किलोमीटर होगी।
समाजसेवी सुधांशु सुमन ग्रामीणों के गांव गांव जाकर मिलने के बाद आमलोगों की भावना को कद करते हुए और कुंदा के विकास के लिये केंद्र व राज्य सरकार से गांधीवादी तरीके से तिरंगा लेकर मांग किये की कुंदा से चतरा भाया बरैनी पंचायत तक जल्द से जल्द कालीकरण रोड की मरम्मत किया जाए और नीलांजन नदी जो दो प्रखंड को जोड़ती है उस नदी पे व्रिहत सेतु का निर्माण किया जाए। श्री सुमन ने तिरंगा कमिटी के साथ ग्रामीणों के साथ भ्रमण किये तो लोगो मे उत्साह बढ़ी।
 मसुरियातरी के 70 वर्षीय दशमी देवी कहती है कि आजादी के बाद से यह क्षेत्र उपेक्षित रहा है जिसे जल्द से जल्द विकास होनी चाहिए और रोड बनाई जानी चाहिए । बिजली की मांग पर ग्रामवासी  ठगा महसूस कर रहे है ग्रमीणों की यह मांग है कि मूलभूत आवयश्कता बिजली,सड़क,पानी,स्वास्थ्य,शिक्षा और खेती के लिये डैम का निर्माण जल्द होनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में नवादा पंचायत के मुखिया बिगन गंझू,तिरंगा कमिटी के प्रमोद सिंह,तिरंगा मीडिया प्रभारी,अमन अग्रवाल,बिरेन्द्र सिंह भोगता,
सुरेन्द्र गुप्ता,कैलु मोची,सोहन दास,कैलाश गंझू,उदय सिंह भोगता,सुरेश गनझु,केदार गनझु,संतोष गनझु,चीरामन गनझु,अनुज कुमार,परमेश्वर भारती,उमेश भुइयाँ,अशोक भारती,सिबु भारती,संजय भारती,राजेश भारती,मनगर भारती,शिवकुमार भोक्ता,संतोष गनझु,महेन्दर भोक्ता,संजय गनझु,ईश्वर गनझु,बिनय गनझु,पत्ती गनझु,सहदेव गनझु,संतोष गनझु,किशोरी कुमार,ज़ूगेश कुमार भोक्ता,प्रमोद सिंह,उदय गनझु,प्रमोद गनझु, कमलेश गनझु,फेंकू गनझु,सुख़न दास,नागेशर गनझु,हिरामन कुमार,राजू भारती, कुलेश्वर दास,महेन्दर मोचीबिरोशनि देवी, मालती देवी,सुनिता देवी,मूलियाँ देवी,सविता देवी,पारो देवी,मानती देवी,सपना देवी, बसंती देवी,सविता देवी,राजेंद्र साव,पवन आनंद, बाबूलाल गनझु,शिव कुमार,कोमल गनझु,राजेश भारती सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...