यह ब्लॉग खोजें

चक्रधरपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चक्रधरपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

सुखराम उरांव को कांग्रेस का भरपूर समर्थन मिला



विनय मिश्रा
चक्रधरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो सह गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले सुखराम उरांव को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह चक्रधरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष केडी साह का भरपूर समर्थन मिला है। श्री साह महागठबंधन के प्रत्याशी श्री उरांव के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नामकरण के दिन से लेकर चुनाव समापन के दिन तक काफी सक्रिय रहे। वे मतदाताओं को झामुमो के प्रत्याशी श्री उरांव के पक्ष मे मतदान करने की अपील नजर आए। चुनाव प्रचार के समय प्रातः काल से लेकर देर रात्रि तक चुनावी समीकरण को बेहतर और मजबूत करते दिखे। काग्रेस के समर्थन के कारण श्री साह काफी उत्साहित दिखे।  विभिन्न वार्डो में जाकर श्री उरांव के पक्ष मे लोगों के बीच प्रचार करते हुए दिखे। श्री साह का मानना था कि शीर्ष स्तर पर पार्टी की तालमेल घोषित हुई है तो इसे मूर्त रूप देने की जवाबदेही हमारी हैं। श्री साह की सक्रियता का यह परिणाम रहा कि झामुमो व गठबंधन प्रत्याशी श्री उरांव प्रचार हेतु काफी मुस्तैद रहे। कांग्रेस के समर्थन से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव की स्थिति अच्छी मानी जा रही है। राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा है कि चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर सभी विपक्षी दलों के सहयोग से कहीं झामुमो ने बाजी मार ले।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

नगर परिषद चक्रधरपुर में स्वच्छता रैली का किया गया आयोजन



विनय मिश्रा
 चक्रधरपुर। नगर परिषद चक्रधरपुर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही साथ लोगों को प्लास्टिक नहीं उपयोग करने की सलाह दी गई और लोगों के बीच कपड़े की थैली का वितरण किया गया।

रैली मे कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम  अध्यक्ष के डी साह नगर प्रबंधक विपिन विमल टोप्पो सत्येन्द्र भगत के अलावे  वार्ड पार्षद श्रीमती लीला प्रसाद  दिनेश जेना विनय विक्रम  एवं समस्त नगर परिषद कर्मचारी गण उपस्थित हुए। इस रैली में कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि
स्वच्छता के साथ साथ प्लास्टिक प्लास्टिक बैग के रोकथाम
के लिए भी जागरूक होना है और प्लास्टिक का उपयोग न कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाना है

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक


चक्रधरपुर। गुरुवार 5 सितंबर को चक्रधरपुर थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक  एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें थाना प्रभरी गोपीनाथ तिवारी, प्रखंड पदाधिकारी राम नारायण सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण देव साह,नगर परिषद सिटी मैनेजर विपिन  टोप्पो उपस्थित हुए ।10 सितंबर को  मुहर्रम मनाई जाएगी जिसे लेकर साफ सफाई  और लाइट की व्यवस्था पर चर्चा हुई वही मोहर्रम जुलूस को समय से निकालने की प्रशासन द्वारा बात कही गई।बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कहा 7 सितंबर दिन शनिवार को  लाइसेंस धारी सभी अखाड़ों के खलीफाओं के साथ शाम 4:00 बजे बैठक की जाएगी।मौके पर मो0 अशरफ,मोजाहिद हुसैन, पिरूल हक, प्रिंस,दिनेष जेना ,विनय बर्मन, करण महतो,मो0,अल्ताफ,गोबिंद महतो आदि उपस्थित थे।

चक्रधरपुर बाटा रोड में निर्माण कार्य शुरू


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर का ह्रदय स्थली माना जाने वाला बाटा रोड़ के निवासी अब राहत महसूस करेंगे क्योंकि लम्बे समय से इस सड़क निर्माण की इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी इस सड़क के निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया तथा पुराने सड़क की खुदाई कर नए सड़क का निर्माण एन आर ई पी से कराया जा रहा है तथा इस कार्य के लिए डी एम एफ टी फंड उपलब्ध कराई गई है।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

हर्षा केजरिवाल ने किया चक्रधरपुर का नाम रौशन

कंपनी सेक्रेट्री की परीक्षा में अनुंडल की पहली सफल परीक्षार्थी बनी हर्षा
निर्धारित अवधि में मिली कामयाबी, बधाई देने वालों का लगा तांता


प्रतिनिधि
 चक्रधरपुर। चक्रधरपुर की बेटी सुश्री हर्षा केजरिवाल ने अनुमंडल का नाम रौशन किया है. वह पहली छात्रा है, जिसने कम्पनी सेक्रेटरी (सीएस) की परीक्षा पास की है. इससे पूर्व किसी बालक या बालिका ने यह सफलता हासिल नहीं की थी. चक्रधरपुर ठठेरा मुहल्ला निवासी शैलेश केजरिवाल व उनकी धर्मपत्नी शोभा केजरिवाल की सबसे बड़ी सुपुत्री हर्षा के इस सफलता पर केवल उनके परिवार के सदस्य नहीं बल्कि परिवार को जानने वाले लोग भी हर्षित हैं. उन्हें बधाई देने वालों की संख्या सैंकड़ों में पहुंच गई है. हर्षा ने निर्धारित चार सालों में इस कामयाबी को हासिल की. इस्टीच्यूट ऑफ कम्पनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त को निकला था. जिसमें हर्षा भी सफल रही है. पुरे भारत वर्ष में मात्र 14 बच्चों को ही रैंक मिला था. ये बच्चे परीक्षा के तीनों चरण में एक साथ सफल हुए हैं. हर्षा दो चरण में कामयाब बनी है. हर्षा बताती है कि कुल तीन समूह की परीक्षा होती है. मैं पहले चरण में दो समूह तथा दूसरे चरण में अंतिम समूह की परीक्षा में सफल रही. पुरे चार साल का वक्त तीनों समूह की परीक्षा पास करने में लगा. हर्षा अब आगे पुणे, हैदराबाद या फिर नई दिल्ली में जॉब करना चाहती है. हर्षा ने संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल से मैट्रिक व केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर से आईकॉम की पढ़ाई करने के बाद सीएस की पढ़ाई की शुरूआत जमशेदपुर से की. कोलकाता के एस चोरारिया एंड एसोसिएट से प्रशिक्षण पुरी की. हर्षा की छोटी बहन श्रद्धा भी सीए फाइनल इयर की पढ़ाई कर रही है. अपने माता-पिता के योगदान को याद कर वह कहती है कि यदि उनका साथ और भरोसा हमें नहीं मिला होता तो शायद यह सफलता मैं हासिल नहीं कर सकती थी.

शनिवार, 24 अगस्त 2019

चक्रधरपुर में सात दिवसीय जन्माष्टमी मेला का आयोजन


चक्रधरपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चक्रधरपुर के रेलवे क्षेत्र पोर्टखोली में सात दिवसीय जन्माष्टमी मेला का आयोजन किया गया इस बीच पोर्टखोली में चार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा पंडालों का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत तरीके से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया ।इस बीच एसडीओ प्रदीप प्रसाद और एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह को फुल गुच्छ देकर मेला समिति के अध्यक्ष कमल देवगिरी व छात्र संघ पंडाल के अध्यक्ष राजू प्रसाद कसेरा द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा जन्माष्टमी मेला शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए मेले में प्रशासन की पूरी व्यवस्था रहेगी मेले में अशांति फैलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी पकड़े जाने पर  उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने कहा इस मेले के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया है खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में इस मेले को लेकर काफी हर्ष का माहौल देखने को मिला है ।मौके पर सर्वोदय संघ कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र पांडे, सागर प्रसाद, सचिव वेंटेस्ट, उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा व सतीश शर्मा। पोटरखोली शिव मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष कमल देवगिरी ,उपाध्यक्ष बी एन उपाध्याय, सचिव रोशन सिंह, उपसचिव राय चौधरी ।काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष भारत यादव, सचिव निक्कू सिंह, उप सचिव दिनेश प्रसाद दीपक। छात्र संघ पूजा समिति के अध्यक्ष राजू प्रसाद कसेरा, उपाध्यक्ष अमन पांडे, सचिव मंतोष यादव, कोषाध्यक्ष सतीश प्रधान वहीं शांति समिति के अनवर खान चाचा ,भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक सिंह ,समाजसेवी विनोद भागेरिया आदि उपस्थित थे।

शनिवार, 10 अगस्त 2019

झूलन उत्सव में शामिल होने की अपील


चक्रधरपुर की समाजसेवी नीतू साहू ने तमाम श्रद्धालुओं को झूलन उत्सव में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि चक्रधरपुर में झूलन उत्सव का आयोजन बहुत ही सुंदर किया गया है।समयाभाव के कारण वे "झूलन उत्सव " में नही जा पा रही थीं लेकिन आज विशेष समय निकाल कर शाम को श्याम बाबा जी की दरबार में हाजरी लगाने गयी।सच बताऊ बहुत आनंद आया ऐसा लगा जैसे पूरा माहौल राधाकृष्ण मय हो गया है ।भक्तिमय वातावरण में मन झूम उठा।तनमन भावविभोर हो गया ।और साथ मे " मेरी सहेली " महिला सशक्तिकरण ग्रुप का साथ सोने पर सुहागा हो गया।आज तो हमसब नीतू साहू प्रतिभा विकाश  सुषमा साहू नीता शंकर किरण तिवारी चन्दा मोदी  सुजाता ,मोरिशा ,कंचन भाभी उपस्थित थे पर आप सभी से निवेदन करती हूं कि अपना बहुमूल्य समय निकाल कर जरूर अपने कान्हा व राधा रानी से मिलने जरूर जाय ।सच बहुत आनंद आयगा मन भावविभोर हो जायेगा।और मेरी सहेली की तरफ से एक दिन का प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।तो भागमभाग भरी जिंदगी में कुछ समय झूलन उत्सव के लिये जरूर निकाले।हम सब मिल कर एक दिन सब  गोपियों बन कर कन्हैया को रिझाने जाएंगे। 

शिक्षाविद निरुप के नि:शुल्क शिक्षण संस्थान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया


;

चक्रधरपुर। शिक्षाविद निरुप कुमार प्रधान में समर्थ नाम की एक संस्था का गठन किया है इस संस्था में के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक असमर्थ को नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा एवं नि:शुल्क बुनियादी शिक्षा दी जाएगी ।साथ ही साथ सामाजिक कल्याण के कार्यों को भी संपन्न किया जाएगा।इसके संस्थापक शिक्षाविद निरुप हैं।

 इसी संस्था द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया इसमें नि:शुल्क बुनियादी शिक्षा के सभी बच्चे इकट्ठे होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किए। इसमें झारखंड की संस्कृति का एक दृश्य देखने को मिला ! जिसमें सभी बच्चे एवं शिक्षक सरना नृत्य को प्रस्तुत किए।


इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमें समाजसेवी विनोद भगेरिया एवं उनकी पत्नी श्रीमती विशाखा ,पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान,कविवर रणविजय कुमार ,समाजसेवी सदानंद होता, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी दिग्गी इत्यादि गणमान्य उपस्थित होकर सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाएं।

 इस दौरान सभी अतिथि गण भी इस नृत्य में सम्मिलित होकर इस का मान बढ़ाएं एवं सर्वश्रेष्ठ नृत्य का पुरस्कार भी उनके हाथों से बच्चों को दिया गया। इस तरह यह कार्यक्रम सफल रहा एवं आगामी वर्ष भी इस दिवस को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया।

इस कार्यक्रम में श्री निरूप ने ढोल बजाकर बच्चों के साथ नृत्य किया एवं इसका संबोधन श्री नील अभिमन्यु के द्वारा संपन्न हुआ।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

चक्रधरपुर में गरीबों के "निरुप"




चक्रधरपुर। कम ही लोग होते हैं जो अपने नाम के शाब्दिक अर्थ को हकीकत में भी सार्थक बनाते हैं. चक्रधरपुर में एक ऐसा ही नाम है निरुप प्रधान ...
"निरुप" अर्थात "भगवान्" ...

जी हाँ चक्रधरपुर का निरुप प्रधान आज हर उस गरीब शख्स के लिए सहारा है जो गरीबी से उबरकर एक बेहतर जिंदगी जीने की सोच रखता है. वह उस गरीब के लिए भगवान् है जो अपनी क़ाबलियत के बलबूते जीवन से संघर्ष कर शिखर तक पहुँचने का माद्दा रखता है. वह उस गरीब परिवार के लिए मददगार है जिसकी तमन्ना है की उसके परिवार का एक संतान सरकारी रोजगार प्राप्त कर पुरे परिवार को खुशहाल करे.

महज पांच साल में तक़रीबन 700 से अधिक युवाओं को फ्री कोचिंग देकर सरकारी नौकरी दिला चुके निरुप प्रधान ने चक्रधरपुर नगर परिषद् के कुद्लीबाड़ी और हरिजन बस्ती जैसे अति पिछड़े मोहल्ले के युवक युवतियों को मुफ्त में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार करने का संकल्प लिया है. निरुप ने इसके लिए इन स्लम बस्तियों में जाकर गरीब प्रतिभावान युवाओं का चयन किया है.

दस लाख पॅकेज की नौकरी छोड़ने वाला रेलवे खलासी का बेटा निरुप प्रधान ने बताया की इन युवाओं को वे तबतक प्रतियोगिता परीक्षा की कोचिंग देते रहेंगे जबतक इन्हें कोई सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती. निरुप का कहना है की एक गरीब परिवार का एक भी संतान अगर सरकारी नौकरी में जाता है तो पूरा परिवार गरीबी दंश से बच जाता है.

बता दें की चक्रधरपुर के खपरैल झोंपड़े में शिक्षा कोचिंग चलाने वाला निरुप प्रधान एनआईटी का छात्र रहा है. उसने प्रतिष्ठित संसथान में लाखों के पॅकेज की नौकरी बस इसलिए छोड़ दी क्योंकि निरुप ने गरीबों को गरीबी से उबारने का संकल्प लिया है. इस निरुप ने वाकई अपने नाम के साथ न्याय किया है. भगवान् धरती पर भले ही ना आ सकें लेकिन उपरवाले से गुजारिश होगी की ऐसे निरुप और भेजें.

बुधवार, 17 जुलाई 2019

उर्दू टाउन मिडिल स्कूल के सचिव ने दिया इस्तीफा



चक्रधरपुर । उर्दू  टॉउन मिडिल स्कूल के सचिव बैरम खान ने विद्यालय के प्रबंधक कमेटी के  सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने की वजह  प्रबंध कमेटी के अन्य पदधारियों के साथ आपसी तालमेल का अभाव बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल की तरक्की के लिए हमेशा तत्पर रहने के बावजूद लोगों को लगता है कि हम शिक्षा के विरोधी हैं और विद्यालय की उन्नति की राह में रोड़ा है। ऐसे में सचिव के पद पर बने रहना मेरे लिए उचित नहीं लगता है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष हाजी अहमद अंसारी को सौंपा।  ज्ञात हो कि उनके सचिव पद पर प्रभार संभालने के बाद विद्यालय में पूर्व से चल रहे कई तरह के विवादों का उन्होंने निपटारा किया। उन्हें स्कूल के बच्चों से खास लगाव था। वे समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते थे। विशेषकर विद्यालय के बच्चे उनके पद पर ना रहने से काफी निराश हैं।

सोमवार, 15 जुलाई 2019

सुविधाजनक नहीं हो पाया रेलवे औवरब्रिज


चक्रधरपुर। रेलवे क्रॉसिंग पर बना फुट ओवर ब्रिज के सीढ़ियां चढ़ने से कतरा रहे हैं लोग राहगीरों का कहना है कि फुट ओवर ब्रिज काफी ऊंची है  जिस की सीढ़ियां  चढ़कर इस पार से उस पार होने में थकावट महसूस होती है खास कर स्कूली बच्चे और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए लोग फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने से कतराते हैं और अपनी जान हथेली पर रखकर रेलवे लाइन क्रॉसिंग किसी तरह करते हैं। इक्का-दुक्का लोग ही फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करते हैं हमेशा फुटओवर ब्रिज में सन्नाटा पसरा रहता है रेलवे द्वारा फुट ओवरब्रिज बनने के बाद  भी पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो पाया है।

शुक्रवार, 28 जून 2019

एक अधिकारी के कारण नगर परिषद का कामकाज ठप्प

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर नगर परिषद में प्रभारी कार्यपालक अभय झा के कारण चक्रधरपुर  नगर परिषद में कार्य अवरूद्ध हो रहे हैं ।उक्त बातें नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार  सिंह को चक्रधरपुर के अध्यक्ष कृष्ण देव साव ने बताया गौरतलब हो कि वर्तमान समय में चाईबासा के कार्य पालक पदाधिकारी अभय झा चक्रधरपुर को काफी कम समय दे पाते है जिसके फलस्वरूप विकास कार्य से लेकर सफाई व्यवस्था तक चरमरा गई है चक्रधरपुर में श्री झा  ने 7 फरवरी 2019 को प्रभार ग्रहण किया इसके पश्चात तो नगर परिषद के  विकास कार्यों में ग्रहण ही लग गया है बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष और कार्य पालक पदाधिकारी के बीच समंवय ठीक नहीं बैठने के कारण इसका असर नगर परिषद के विकास कार्यों पर पड रहा है एक ओर जहां 2020 के मई माह में   चुनाव भी होने को है और चार माह पश्चात झारखंड विधानसभा चुनाव भी होने को है जिसके फलस्वरूप आचार्य संहिता लग जाने से नये कार्य प्रारंभ नहीं हो पायेगा इस परिस्थिति में नगर परिषद के काम काज ढप है  और अध्यक्ष और कार्य पालक पदाधिकारी के रसाक्सी से नगर परिषद की में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई हैं ।

सोमवार, 24 जून 2019

अंचलाधिकारी की कार्य प्रणाली की सराहना


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के अंचल अधिकारी अमर जाॅन आईंद के बेहतर कार्य प्रणाली का यह परिणाम है कि इनके योगदान देने के पश्चात से अंचल में बेहतर कार्यप्रणाली का सृजन हुआ है अंचल से संपादित कार्यों का निष्पादन सह समय किये जाने अंचल अधिकारी श्री आईंद की विशेषता है अंचल अधिकारी के कार्यप्रणाली को भूमि राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव अवध  नारायण ने भी सराहा है इससे पूर्व श्री आईंद लातेहार में पदस्थापित थे यहाँ भी इन्होंने बेहतर ढंग से निष्पादित किया वर्तमान समय में आईंद आपूर्ति अधिकारी के रूप में भी प्रभार में है तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जन वितरण प्रणाली दुकानों से कार्ड धारियों को सह समय सहजता से सामग्री उपलब्ध कराये जा रहे हैं

शुक्रवार, 21 जून 2019

रेलवे हाई स्कूल में मना योग दिवस


चक्रधरपुर। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय रेलवे हाई स्कूल मैदान परिसर में आयोजित योग शिविर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा मुख्य रूप से शामिल हुए इस अवसर पर श्री गिलुवा ने कहा कि आज योग की आवश्यक्ता को लोगो ने समझा और इसे अपनाया है" योग भगाए रोग "को आधार बनाकर लोग इससे जुडे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी भी आज झारखंड राँची में योग शिविर कार्यक्रम में शामिल होकर योग की महत्ता को चरितार्थ किया  है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...