यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 31 अगस्त 2019

सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने की उपायुक्त से मुलाकात



चाईबासा। उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम से मिलकर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों  के ग्रामीणों  की सड़क की  समस्याओं को देखते हुए जामदा से दिरीबुरु , टंकिसाई तक सड़क निर्माण  की मांग की, दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन में  काफी कठिनाई  का सामना  करना पड़ रहा था और सांसद श्रीमती कोड़ा  ने गोईलकेरा के सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग  और  खाद्य  आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा  प्रखंड में  स्थानांतरित करने की मांग की ।सारुगाडा पंचायत  के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग का कार्य गुदड़ी  प्रखंड से ही हो रहा है,  जबकी  सारुगाडा पंचायत के बाकी सभी  विभाग  का कार्य गोईलकेरा प्रखंड में शामिल  है, जिससे  वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए  उपायुक्त , पश्चिमी सिंहभूम से सांसद श्रीमती कोड़ा ने सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग रखी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...