यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

जन-जागरण के प्रति समर्पित समाजसेवी नंदकिशोर यादव

 :

अपने लिए तो हर कोई जीता है। परोपकार की भावना लिए समाज के लिए जीना महानता कहलाता है। इसे चरितार्थ कर रहे हैं एच ई सी आवासीय परिसर स्थित सीडी 659, सेक्टर टू निवासी समाजसेवी नंद किशोर यादव। श्री यादव ने वर्ष 2014 में एच ई सी से रिटायर होने के बाद समाजसेवा को अपना मुख्य लक्ष्य बना लिया। अपने लगन और परिश्रम के बलबूते इन्होंने इस क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। श्री यादव अपनी पत्नी रांची नगर निगम की पार्षद उर्मिला यादव को प्रेरणास्रोत मानते हैं। वह कहते हैं कि यूं तो सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि बचपन से ही रही, लेकिन समाजसेवा की प्रेरणा वास्तव में पत्नी से ही मिली। श्री यादव की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के बांका जिला स्थित मुखाराम डोकानिया उच्च विद्यालय से हुई। वर्ष 1971 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की। वर्ष 1973 में कटिहार से आईटीआई किया। इसके बाद नौकरी की तलाश में जुट गए। इसी क्रम में रांची आए। एच ई सी के सीटीआई से दो साल तक अप्रेंटिस का कोर्स किया। तत्पश्चात वर्ष 1978 में एच ई सी में नियुक्त हुए। तकरीबन 35 वर्षों तक एच ई सी में सेवारत रहे। इस बीच अपने कार्यों के अलावा एच ई सी के श्रमिकों की समस्याओं के प्रति भी मुखर रहे। एच ई सी कर्मियों के बीच श्री यादव की छवि एक मृदुभाषी व सरल हृदय व्यक्ति की रही। सहकर्मियों के सुख-दुख में शामिल होना उनकी दिनचर्या में शुमार रहता था। अपने कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में (अंशकालिक) डिप्लोमा कोर्स  किया। श्री यादव 31 जुलाई 2014 को सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए।    बता दें कि श्री यादव कविता प्रेमी भी हैं। जब एच ई सी के स्वर्णिम दिन थे, उस समय प्रबंधन की ओर से हर साल शहीद मैदान, धुर्वा में कवि सम्मेलन का आयोजन होता था। इसमें देश के नामचीन कवि शामिल होते थे। श्री यादव वहां पहुंचते और कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाते। यहीं से  कविताओं के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ी। कवियों से प्रेरित होकर स्वयं कविताओं की रचना करने लगे। काम से फुरसत निकालकर कविता लेखन की ओर उन्मुख हुए। वह अब तक 30 कविताओं की रचना कर चुके हैं। अपनी कविता संग्रह को अब पुस्तक का रूप देने के लिए प्रयासरत हैं। इसी बीच समाजसेवा के प्रति समर्पित श्री यादव की पत्नी उर्मिला यादव एच ई सी क्षेत्र से नगर निगम की पार्षद चुनी गई। वह अपनी पत्नी के कार्यों में सहयोग करने लगे। अपने वार्ड अंतर्गत जनसमस्याओं के समाधान के लिए सुबह से शाम तक प्रयासरत रहना यादव दंपति की दिनचर्या है। समाजसेवा के प्रति यादव दम्पति के समर्पण का ही प्रतिफल है कि क्षेत्र की जनता ने श्रीमती उर्मिला यादव को लगातार तीसरी बार अपना जनप्रतिनिधि चुना। नंदकिशोर जी कहते हैं कि समाज में साफ- सुथरी छवि बहुत मायने रखती है। दूसरों के सुख और दुख का ख्याल रखेंगे तो ऊपरवाले की कृपा आप पर होगी। वह यह भी कहते हैं कि समाजसेवा के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखता। सकारात्मक सोच से आप अपनी बढ़ती उम्र पर ब्रेक लगा सकते हैं।  समाज के लिए कुछ बेहतर करने का जज्बा, जोश और जुनून हो तो उम्र को पीछे धकेलकर इससे आगे निकलने की ख्वाहिशें पूरी हो सकती है। वह कहते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद भी उम्रदराज लोग अपने अनुभवों के आधार पर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सहभागिता निभा सकते हैं। साठ की उम्र पार करने के बाद भी जोश- खरोश और आत्मविश्वास से लबरेज रह सकते हैं। जरूरत है लगातार गतिशील रहने की।
* ( मेट्रो रेज, हिन्दी सांध्य दैनिक से साभार)

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

रेल हादसे में मृतकों के लिए प्रार्थना सभा

अमृतसर ट्रेन हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शारदा फाउंडेशन के द्वारा राधेकृष्ण मंदिर करमटोली में किया गया प्रार्थना सभा का आयोजन और दीया जलाकर मृत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए भी भगवान से कामना की गई.भगवान से   प्रार्थना की गई की शोक संतप्त परिवारों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
इस अवसर पर राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी, एन्टी क्राइम सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवदेश ठाकुर, समाजसेवी सुभांशु द्विवेदी,आनंद सही,आकाश चौधरी,मनोज सिंह,अनुस्टू राज द्विवेदी, पागा पत्रो,विक्की,अमित ,रोबिनआदि उपस्थित थे।यह जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

सती दादी मंगल पाठ का आयोजन




रांची। "श्री केडिया सभा" के तत्वावधान में श्री केड सती दादी मंगल पाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 अक्टूबर दिन रविवार को दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम हरमू रोड में द्वारिका पथ  (दिगंबर जैन भवन वाली गली) स्थित केडिया भवन में श्री चंद्र प्रकाश श्रीमती सुशीला देवी केडिया के निवास स्थान में 3:00 से 7:00 बजे तक होगा। इस दौरान दादी मां की पावन ज्योति प्रज्वलित कर उनका मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन किया जाएगा। 101 महिलाओं के साथ सस्वर मंगल पाठ के उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण होगा। सभा के महामंत्री श्री ललित केडिया ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं अपने सगे संबंधियों के साथ पधार कर मंगल पाठ श्रवण कर भजनों का आनंद उठाएं और पुण्य के भागी बने। इस पावन कार्य हेतु केडिया सभा अपने सभी सहयोगियों एवं दादी मां के भक्तों का सदैव आभारी रहेगा।

तिरंगा सम्मान यात्रा के साथ ग्रीन इंडिया कार्यक्रम देश को सूत्र में बांधेगा : हुड्डा



मई दिल्ली। तिरंगा सम्मान यात्रा की मुहिम देश के राष्ट्रीय राजधानी में सम्मान पूर्वक और महाभियान के रूप में अग्रसर हो रहा है। इस यात्रा के सूत्रधार समाजसेवी सुधांशु सुमन दिल्ली के तिरंगा यात्रा के दौरे में है उन्होंने आज  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री  माननीय  भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तिरंगा और पौधा भेंट कर  सम्मानित किया । साथ ही पूरे देश में चल रहे तिरंगा सम्मान यात्रा का विस्तृत जानकारी दिया । श्री सुमन ने कहा कि  रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन पिछले तीन वर्षो से तिरंगा के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम , हेल्दी इंडिया ,एजुकेट इंडिया , क्लीन इंडिया व भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वक्षता अभियान के कार्यक्रम को  तिरंगा के माध्यम से गांव - गांव तक पहुंचाने का काम चल रहा है । श्री सुमन ने माननीय  श्री हुड्डा से कहा कि विलेज एक्शन प्लान के माध्यम से मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु पंचायत के तहत यह कार्यक्रम जमी पर उतारने की कोशिश की जा रही है।  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ने कहा कि तिरंगा की मुहिम पूरे देश में एक सराहनीय देश को एक सूत्र में बांधने वाली कदम है खासकर पौधरोपण एक जरूरी कदम है  उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसी राष्ट्र जागृति    कदम का स्वागत है  और  प्रदूषण से निजात पाने के लिए पौधरोपण ही एक सरल कदम है  ।

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

फिल्‍म ‘मुन्‍ना माफिया’ और ‘चीलम’ का हुआ भव्‍य मुहूरत


 झारखंड में शूट को लेकर हूं उत्साहित : नीलू शंकर सिंह

रांची। आर के मीडिया इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही दो बेहतरीन फिल्‍म ‘मुन्‍ना माफिया’ और ‘चीलम’ का भव्‍य मुहूर्त आज डैम हाउस, रॉक गार्डेन,कांके रोड रांची किया गया। बता दें कि ‘मुन्‍ना माफिया’ भोजपुरी और ‘चिलम’ हिंदी फिल्‍म है। दोनों का निर्माण बेहद भव्‍य तरीके से किया जाना है। मुहूर्त के दौरान फिल्‍म ‘मुन्‍ना माफिया’ की अदाकारा नीलू शंकर सिंह  ने कहा कि दोनों फिल्‍में बेहद अच्‍छी है और इसकी शूटिंग भी जल्‍द शुरू हो जायेगी। हमें झारखंड का आकर बेहद अच्‍छा लग रहा है। मुझे लगता है कि यहां शूट करना कंफर्टेबल होगा। यहां के लोग बेहद प्‍यारे हैं। तो संजय पांडेय ने कहा कि हमने झारखंड में कई फिल्‍मों की शूटिंग की है। मुझे लगता है कि इस बार भी यहां मजा आने वाला है। झारखंड की सबसे बड़ी बात ये है कि यहां के लोग काफी सपोर्टिव होते हैं। इसलिए यहां शूट करने में किसी को भी दिक्‍कत नहीं होती है। 
इससे पहले मुहूर्त में सिनेमा जगत से जुडे कई गणमान्‍य व अन्‍य लोग मौजूद रहे। सबों ने फिल्‍म के कंसेप्‍ट की सराहना की और कहा कि यह झारखंड के लिए अच्‍छी खबर है कि फिल्‍म मेकर्स अब झारखंड में भी फिल्‍मों को शूट कर रहे हैं। यहां के लोकशन को वे प्रमुखता दे रहे हैं। इस बारे में प्रोड्यूसर आर के सिंह ने कहा कि झारखंड तेजी से फिल्‍म निर्माण के क्षेत्र में उभर रहा है। इसकी वजह यहां की प्राकृतिक सौदर्य के साथ– साथ राज्‍य सरकार की नीति हैं। आर के मीडिया इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘मुन्‍ना माफिया’ और ‘चीलम’ एक माफिया की कहानी पर बेस्‍ड होगी। इन फिल्‍मों की पटकथा और संवाद मनोरंजक होने के साथ लोगों को जेहन में आसानी से उतरने वाले हैं। फिल्‍म‘मुन्‍ना माफिया’ में गौरव झा और नीलू शंकर सिंह मेन लीड में हैं। एक बार फिर से संजय पांडेय अपनी खलनायकी से फिल्‍म ‘मुन्‍ना माफिया’ के जरिये लोगों के दिल पर छाने वाले हैं। जबकि ‘चीलम’ की कास्टिंग बॉलीवुड से की जा रही है।
फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने झारखंड की बीजेपी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब से यहां रघुवर सरकार बनी है, तब से यहां फ़िल्म की शूटिंग आसान हो गयी है। गवर्नमेंट के साथ - साथ पब्लिक सपोर्ट की वजह है कि यहां अब तक कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसमें सरकार की ओर से भी सब्सिडी दी जा रही है, जो राज्य में फिल्मों के विकास के लिए सरकार का सराहनीय कदम है। ग़ौरतलब है कि फिल्‍म के निर्देशक सनोज मिश्रा हैं और कहानी पवन परवाना ने लिखी है। इसके अलावा हमारी इस फिल्‍म का म्‍यूजिक डायरेक्‍शन मशहूर म्‍यूजिक डायरेक्‍टर  रजनीश मिश्रा कर रहे हैं,इस मौके पर जितेंद्र शर्मा , मधु राय  ,एके सिंह , एमडी निजाम आदि उपस्थित थे फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं,जबकि फिल्‍म के गानों में सनोज सिंह की आवाज होगी।

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित


* छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत : रमण कुमार झा

रांची। मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर (ब्राम्बे) में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एक से बढ़कर एक मॉडल प्रदर्शित किया।
 इस मौके पर अमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.रमण कुमार झा ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि छात्रों में छिपी प्रतिभा को तराशने और निखारने की जरूरत है। वैज्ञानिक अनुसंधान के मॉडल बनाकर छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा प्रदर्शित की है। उन्होंने कहा कि मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र काफी प्रतिभावान हैं। स्कूल के छात्रों का अनुशासन देख वह मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल के शिक्षकों की उन्होंने सराहना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य में बहुत अच्छा मुकाम हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक एके झा, प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने भी छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की।

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

कॉलेज प्रशासन छात्र हित में फैसला ले- आदर्श मल्लिक



रांची। रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श मल्लिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल  बीआईआईटी पॉलिटेक्निक के  नए प्राचार्य और नए डीन का स्वागत किया।
 आदर्श मल्लिक ने कहा कि कॉलेज में छात्र छात्राओं की बहुत सारी परेशानी है जैसे की लाइब्रेरी में किताब ना होना ,कैंटीन में पानी का अभाव , टीचर का अभाव लिफ्ट का अभाव,  इन सब परेशानियों को जल्द से जल्द कॉलेज प्रशासन द्वारा निराकरण करना चाहिए कॉलेज के नए प्राचार्य ने आदर्श मल्लिक से वादा किया कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का हल किया जाएगा और आने वाले दिनों में छात्र हित में हर फैसला लिया जाएगा
 बैठक में उपस्थित विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श  मल्लिक, सहयोग आपसे संगठन के शौर्य राज, विश्वविद्यालय सचिव दीपेश कुमार, चिकित्सक मोर्चा के सदस्य मुन्ना कुमार, कॉलेज के छात्र सागर ठाकुर ,निकिता कुमारी, अखीव आदि मौजूद थे

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...