यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

सती दादी मंगल पाठ का आयोजन




रांची। "श्री केडिया सभा" के तत्वावधान में श्री केड सती दादी मंगल पाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 अक्टूबर दिन रविवार को दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम हरमू रोड में द्वारिका पथ  (दिगंबर जैन भवन वाली गली) स्थित केडिया भवन में श्री चंद्र प्रकाश श्रीमती सुशीला देवी केडिया के निवास स्थान में 3:00 से 7:00 बजे तक होगा। इस दौरान दादी मां की पावन ज्योति प्रज्वलित कर उनका मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन किया जाएगा। 101 महिलाओं के साथ सस्वर मंगल पाठ के उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण होगा। सभा के महामंत्री श्री ललित केडिया ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं अपने सगे संबंधियों के साथ पधार कर मंगल पाठ श्रवण कर भजनों का आनंद उठाएं और पुण्य के भागी बने। इस पावन कार्य हेतु केडिया सभा अपने सभी सहयोगियों एवं दादी मां के भक्तों का सदैव आभारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...