यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित


* छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत : रमण कुमार झा

रांची। मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर (ब्राम्बे) में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एक से बढ़कर एक मॉडल प्रदर्शित किया।
 इस मौके पर अमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.रमण कुमार झा ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि छात्रों में छिपी प्रतिभा को तराशने और निखारने की जरूरत है। वैज्ञानिक अनुसंधान के मॉडल बनाकर छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा प्रदर्शित की है। उन्होंने कहा कि मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र काफी प्रतिभावान हैं। स्कूल के छात्रों का अनुशासन देख वह मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल के शिक्षकों की उन्होंने सराहना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य में बहुत अच्छा मुकाम हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक एके झा, प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने भी छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...