यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 2 जून 2019

रक्त दान से बचाई जा सकती है किसी की जान : प्रदीप नारसरिया

रक्तदान शिविर आयोजित


रांची। रक्त दान, महादान व जीवन दान के समान है। रक्त दान से किसी पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उक्त बातें शहर के जाने-माने समाजसेवी प्रदीप नारसरिया ने कही। उन्होंने उक्त बातें सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड  द्वारा टाटीसिलवे आइसक्रीम फैक्ट्री परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।  श्री नारसरिया ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। सेवा परमो धर्म के तहत हेल्पिंग हैंड द्वारा टाटीसिल्वे स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर  में कुल 28 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक नारसरिया, लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता अतुल गेरा, कन्हैया लाल भरतिया, बिन्नू ठक्कर, चेतन अग्रवाल, रवि आनंद, नटवर बाजोरिया, वरुण जालान, अजय डीडवानिया, अरुण बाजोरिया, शिवजी टाटिया, अभिषेक चौधरी, अमित चौधरी, राजेश अग्रवाल, मयंक बुधिया, विष्णु प्रसाद, मनीष लोधा  की अहम भूमिका रही।

गांव - गांव, घर -घर जागरूकता का अलख जगाएं


सूचना एवं जन संपर्क सचिव सुनील वर्णवाल ने किया आह्वान

जून महीना के प्रचार प्रसार के केन्द्र में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना रहे

हर सप्ताह टेली कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराएं


रांची। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने निदेश दिया कि जिले के हर पंचायत हर गांव तक पहुंचे.. सरकार की योजनाओं की जागरूकता जन-जन तक हो। जून महीना के प्रचार प्रसार के केन्द्र में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना रहेगी। इस समय सरकार कि सबसे अहम् प्राथमिकता गांव और किसान है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक एलईडी स्क्रीन, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया के विभिन्न साधनों से पहुँचाएं। डॉ वर्णवाल आज सूचना भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी सहायक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं
डॉक्टर वर्णवाल ने कहा कि सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पहल कर जिला के उपायुक्त द्वारा हर सप्ताह टेलीकॉन्फ्रेंसिंग कराएं और आम लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराएं। इस टेली कॉन्फ्रेंसिंग में अधिक से अधिक लोग जुड सकें एवं सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक हो सके इस हेतु इसका पहले से प्रचार करें एवं इस टेली कॉन्फ्रेंसिंग में पूछे गए सवालो एवं उनके उत्तर को समाचार पत्रों, विज्ञप्ति और सोशल साईट पर प्रदर्शित करें जिससे अन्य लोगों की भी जिज्ञासा दूर हो सके।

आगामी 4 महीने तक व्यापक स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक श्री रामलखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आने वाले 4 महीने सरकार की योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि सरकार द्वारा की जा रही कल्याणकारी कार्यों से लोग भंली भांति अवगत हो सकें।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक ने आयुष्मान भारत के तहत् परिवार का प्रत्येक सदस्य अपना गोल्डेन कार्ड बना ले, इसके लिए सभी डीपीआरओ व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में उपलब्ध मोबाईल एलईडी वैन से अधिक से अधिक समय तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव श्री रमाकांत सिंह, उप सचिव श्री मनोज कुमार, सभी उप निदेशक, सभी प्रमंडलिय उप निदेशक, सहायक निदेशक, सभी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी सहायक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम रघुवर दास ने किया ग्रामीण एलइडी स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ

 दुमका का शिकारीपाड़ा के ढाका गांव में आयोजित जनचौपाल में शामिल हुए सीएम

 दुमका मेंशहीद SSB  जवान को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की

 दुमका में 151 करोड की राशि की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

दुमका में 14वें वित्त आयोग के तहत 20 हजार ग्रामीण LED स्ट्रीट लाइट विभिन्न गांव और टोलों में लगाये जायेंगे।
सरकार का एक ही लक्ष्य गांव का विकास

30 सितंबर तक राज्य के 32 हजार गांव रोशन होगा, सड़कें बनेगी और पेयजलापूर्ति होगी

आत्मसमर्पण करें भटके हुए लोग



दुमका/ शिकारीपाड़ा। हमारा एक ही उद्देश्य है गांव का विकास करना। जब तक गांव विकसित नहीं होगा झारखंड विकसित नहीं होगा। यही वजह है कि आज दुमका में 151 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। सभी समस्याओं का निदान होगा लेकिन इसमें थोड़ा समय की जरुरत है। पूर्व की स्थिति से संथाल परगना में बदलाव आया है। हर गरीब तक विकास की गंगा पहुंचे। यह हमारा संकल्प है। लोगों को साथ लेकर चलना है, विकास करना है। हम समस्याओं के निदान में जुटे हैं। यह सब आप के प्रयास से हो रहा है क्योंकि आपने एक स्थिर और मजबूत सरकार दी है। उस का परिणाम है यह विकास। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कही। श्री दास रविवार को दुमका के शिकारीपाड़ा स्थित ढाका गांव में आयोजित जन चौपाल सह ग्रामीण एलइडी स्ट्रीट लाइट योजना के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे।

ढाका में बन रहा सबस्टेशन बिजली की समस्या से निजात देगा
जन चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष ढाका गांव के लोगों ने बिजली की समस्या को रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से राज्यके 38 घर तक ही बिजली पहुंची थी। 2014 के बाद वर्तमान सरकार ने बचे हुए 30 लाख घरों तक बिजली पहुंचाई है, जिस अनुरुप राज्य में 138 ग्रिड होने चाहिए थे उसके बनिशप्त मात्र 38 ग्रिड का ही निर्माण हुआ था। वर्तमान सरकार 117 ग्रिड और 217 सब स्टेशन का निर्माण कर रही है। ढाका गांव में भी सब स्टेशन बन रहा है, जो एक माह में पूर्ण होगा। यह सब स्टेशन आपके क्षेत्र की बिजली की समस्या का निधान करेगा। पूर्व में भी यह कार्य हो सकते थे, लेकिन विकास के कार्य को नगण्य रखा गया।

किसानों की आय दोगुना करना लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को वार्षिक ₹6000 और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के साथ राज्य के सभी किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपए देने का प्रावधान है। जून माह से यह राशि किसानों के खाते में चली जाएगी, ताकि किसान बरसात से पूर्व कृषि कार्य हेतु आवश्यक संसाधन जुटा सकें। 20 से 25 जून के बीच राज्य भर में शिविर लगाकर किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

भाषा और संस्कृति को सरकार ने दिया सम्मान
मुख्यमंत्री ने संथाल समाज से अनुरोध किया कि संथाल समाज जगे और अपने अधिकार के प्रति सचेत हो। सरकार उनके साथ है। सरकार द्वारा संथाल की मातृभाषा संथाली की लिपि ओलचिकि में संथाल के नौ निहालों को शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य हेतु शिक्षकों की बहाली भी जल्द होगी।नियमित बहाली से पूर्व जिले के उपायुक्त को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह संविदा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्त करें। संथाल की संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए संथाल की सबसे बड़े धर्म संसद लुगुबुरु को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया।अब संथाल की भाषा में रेलवे स्टेशन में उद घोषणा की व्यवस्था हुई है।

स्वास्थ और शिक्षा की भी है चिंता
जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कि 32 लाख परिवार तक गोल्डन कार्ड पहुंच चुका है। जून माह में हर पंचायत में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड से आप सभी को आच्छादित किया जाएगा। शिविर में ग्रामीण सिर्फ अपना राशन कार्ड लेकर आएंगे और इस योजना का लाभ लेंगे।राज्य की बेटियों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश से मुख्यमंत्री सुकंया योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत सरकार बच्ची के जन्म से लेकर उसके विवाह तक ₹70000 खर्च करेंगी। सीएसआर के तहत जल्द दुमका में एक सेंटर खुलेगा, जहां संथाल परगना की बच्चियों को सिलाई कढ़ाई की का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वे स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकें।

सभी संसदीय क्षेत्र में खुलेगा सांसद सहायता केंद्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के 12 संसदीय क्षेत्र में सांसद सहायता केंद्र का शुभारंभ जल्द होगा। जहां क्षेत्र की जनता अपना शिकायत दर्ज कराए गी और उस क्षेत्र के सांसद उन समस्याओं का निदान करेंगे।यह सुविधा संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रारंभ होना है। वर्तमान सरकार जनता से सीधे जुड़ाव स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देगी।

भटके हुए लोग आत्मसमर्पण करी या सरकार का अनुरोध है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुमका में हुए नक्सली हमले में एक जवान शहीद हुआ है मैं उस शहीद जवान को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित हो रहा है। 2014 से पूर्व राज्य में उग्रवाद बड़ी समस्या थी । विकास को गति नहीं मिल पाई थी। अशांति के कारण विकास आप सभी तक नहीं पहुंच सका था। लेकिन अब उग्रवाद अंतिम सांस गिन रहा है आने वाले समय में उग्रवाद मुक्त झारखंड बनाना वर्तमान सरकार का लक्ष्य। मैं उन भटके हुए लोगों से कहना चाहूंगा कि लोकतंत्र को चुनौती देने वालों से सरकार डटकर मुकाबला करेगी। बंदूक से व्यवस्था नहीं बदलेगी व्यवस्था मुख्यधारा में आकर बदलेगा। सरकार का अनुरोध है आप आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा से जुड़े राज्य की जनता शांति की पक्षघर है।

ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें
समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि पूर्व में विकास पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। विकास की राजनीति किसी ने नहीं की। हम सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ कार्य कर रहें हैं। ग्रामीण स्ट्रीट LED लाइट योजना का शुभारंभ भी दुमका से हो रहा है, जो पूरे राज्य में लागू होगा। सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे तो योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा।

योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित हो रहें हैं लाभुक
दुमका सांसद श्री सुनील सोरेन ने कहा कि दुमका में आज शहीद जवान को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ। साथ ही लोकसभा की जनता का आभार आप सभी ने मुझे सांसद बनाने का काम किया है। आप मुझसे जब चाहे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित हैं उसका लाभ सभी को मिलेगा और मिल भी रहा है। सरकार शहर की तरह गाँव को भी बनाना चाह अब गाँव की सड़कें भी शहर की तरह जगमगाएगी। सरकार बच्चो को साईकल, महिलाओं को गैस, बुजर्गों को पेंशन, सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है।सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलायी जा रही है उसका एक ही उद्देश्य है लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना।
नियुक्ति पत्र सौंपा, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
इससे पूर्व मुख्यमंत्री नवनियुक्त 06 मेडिकल ऑफिसर में से 2 लोगों डॉ अनिता कुमारी व डॉ अविनाश कुमार को सांकेतिक तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपा। इस क्रम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को नवनिर्मित आवास सुपुर्द किया, किसानों के बीच स्वाईल हेल्थ कार्ड, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री ने किया। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से आच्छादित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्लस्टर की सहिया साथी के बीच नई पहल का किट सुपुर्द किया।
इस अवसर पर मंत्री समाज कल्याण डॉ लुइस मरांडी, दुमका सांसद श्री सुनील सोरेन, पंचायती राज सचिव श्री प्रवीण टोप्पो, पुलिस उपमहानिरीक्षक संताल परगना श्री राजकुमार लकड़ा, दुमका के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इफ्तार पार्टी से आपसी भाईचारे की को मिलती है ताकत: तहजीब उल हसन




रांची।  राजधानी रांची के समाजसेवी सैयद समर अली के द्वारा मस्जिद ए जाफरिया में हर वर्ष की तरह इस वर्स भी दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में शहर के समाजी, सियासी, शिक्षाविद और इससे जुड़े  बुद्धिजीवियों ने शिरकत की। जिनका स्वागत सैयद समर अली और उनके टीम ने किया। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ हिंदू भाई भी शामिल हुए। मगरिब की अजान के साथ सभी ने एक साथ बैठकर रोजा खोला। इस मौके पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड के चेयरमैन हाजी मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि रमजान के  महीना सब्र का महीना है। इस तरह के पार्टी से समाज को जोड़ने के साथ साथ आपसी रंजिश को मिटाया जा सकता है। वही सैयद समर अली ने आए हुए सभी रोजेदारों का शुक्रिया अदा किया। और कहा के इफ्तार करना और कराना दोनों सवाब है। इस तरह के इफ्तार पार्टी से आपसी मोहब्बत बढ़ती है। इसलिए इस तरह के इफ्तार पार्टी होनी चाहिए। इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदारों ने इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज़ पढ़ कर आपसी मोहब्बत, राज्य की खुशहाली, अमन चैन की दुआ मांगी। मौके पर मेहंदी इमाम, इकबाल हुसैन, अशरफ हुसैन, इकबाल फातमी, जफरुल हसन, आमोद अब्बास, निहाल हुसैन, अता इमाम, फैजान हैदर, क़ासिम अली, समेत कई लोग थे।

भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं संग लक्ष्मण गिलुवा ने की समीक्षा बैठक


* जनसमस्याओं के प्रति सजग रहने का निर्देश

चाईबासा । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने शहर स्थित  रविन्द्र भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व  कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। इह बैठक में  लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की गई। श्री गिलुवा ने कहा कि कुल मिलाकर झारखंड में जनसमर्थन से भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को बताने का काम किया। उन्होंने कहा कि ग्रास रूट पर कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत किया है। उनकी मेहनत रंग लाई। श्री गिलुवा ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं। उन्होंने समीक्षा बैठक में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को सर्वोपरि समझते हुए जनसमस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहें। जनसहयोग से ही भाजपा को एख बार फिर सत्ता संभालने का अवसर मिला है। बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, जिला परिषद अध्यक्ष  लालमुनि पूर्ती, जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी, संजू पांडेय, पूर्व विधायक जोहरलाल बानरा, जिला महामंत्री चुमरु चौताम्बा सहित अन्य  मौजूद थे।

गायत्री मंत्र के जयघोष से गुंजित हुआ वातावरण


रांची।  विश्वव्यापी गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में
घर घर में हम यज्ञ रचाएं, आओ भारत सबल बनाएं, अभियान के तहत रांची जिला के अनेक शाखाओं एवं मुहल्लों में  गायत्री यज्ञ एवं उपासना पद्धति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंह मोड़, विकास नगर रोड नं 9 में ओझा श्री परिसर में कार्यक्रम का
 समापन किया गया।
गायत्री माता की जय, यज्ञ भगवान की जय का उद्घोष एवं जयकारा लगाते हुए गायत्री भक्तों के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।पूजा अनुष्ठान प्रारंभ हुआ गायत्री मंत्र उच्चारण, गुरु वंदना, तथा शक्ति प्राप्ति प्रार्थना से।
शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची के मार्ग दर्शन में निर्धारित कार्यक्रमों में हटिया क्षेत्र और
सिंहमोड़ शाखा में करीब सौ परिवार के सदस्यों ने विश्व व्यापी महा अनुष्ठान के इस सुनहरे अवसर पर अपनी भागीदारी और भूमिका निभा कर पुण्य लाभ लेकर धन्य हुए ।
इस कार्यक्रम की वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिता के आधार पर अनुष्ठान संचालक पुरोहिताई में जेएनपी एवं पंडित अनीश कुमार पाण्डेय ने की और कार्यक्रम पूजन में ओझा श्री परिवार सदस्यों में बी डी ओझा, कृष्ण कुमार ओझा, कमलदेव ओझा सहित अन्य परिजनों ने भागीदारी की ।
गुरुदेव श्री के लिखित अनेक साहित्य पुस्तकों का , बुकलेट , पम्पलेट स्टीकर का वितरण किया गया । महिलाओं में ऊषा देवी, शीला देवी एवं शान्ति देवी , करूणा बहन, रंजू सिंह ने सहयोग किया।
जेएनपी ने गुरुवर श्री के जीवन वृत्तांत और आज दिन उनके तीसवां पुण्य तिथि पर संक्षिप्त परिचय विवरण देते हुए गायत्री यज्ञ एवं महा मंत्र की महिमा तथा अवतारों की कथाओं एवं पुण्य परम्पराओं पर प्रकाश डाला। कहा कि गायत्री उपासना वस्तुत: ईश्वर उपासना का सरल मार्ग है , गायत्री महामंत्र ईश्वर की सर्वोत्तम प्रार्थना है । सद् ज्ञान एवं संस्कृति की गंगोत्री है।सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया भाव से मंगल कामनाएं कर यज्ञानुष्ठान का समापन किया गया ।अंत में शान्ति पाठ कर  प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह जानकारी
जय नारायण प्रसाद एवं
अनीश कुमार पाण्डेय ने दी।

प़ॉलिसी धारक को क्लेम देने से इनकार कर रही फ्यूचर जेनरली इंश्योरेंस कंपनी

रांची। सरकार सबकुछ निजी क्षेत्र के हवाले करती जा रही है। लेकिन इस सेक्टर की कंपनियों की क्या हालत है इसका नमूना इंश्योरेंस सेक्टर में देखने को मिल रहा है। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी फ्यूचर जेनेरली इंश्योरेंस वाहन दुर्घटना बीमा के दावे का भुगतान करने से इंकार कर रही है। यह आरोप राजधानी के हरमू निवासी व्यवसायी उपेन्द्र कुमार ने लगाया है। श्री कुमार ने बताया कि उन्होंने राजधानी के बजरा स्थित जयश्री साह ऑटो से  एक बोलेरो पिक अप वैन खरीदी थी। जिसका निबंधन संख्या जेएच 01डीसी-0980 है। इस वाहन का बीमा भी उक्त ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा ही कराया गया। बीमा की रसीद उन्हें दे दी गई। वाहन का बीमा पॉलिसी संख्या वी-5810540 है।  उपेन्द्र कुमार के मुताबिक उक्त वाहन बोकारो के उखीद मोड़ में 4 अप्रैल 2019 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिक अप वैन को एक अन्य वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे वाहन को आंशिक रूप से क्षति हुई और पीछे का दो टायर अकस्मात फटकर  बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में फ्यूचर जेनेरली इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करते हुए दावा किया गया। उनके मुताबिक बीमा कंपनी के अधिकारी ने बिना स्पाॅट वेरिफिकेशन किए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन के  टायर के क्षतिग्रस्त होने से टायर का क्लेम कंपनी नहीं देती है। उपेन्द्र कुमार ने इस संबंध में अन्य बीमा कंपनियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया। अन्य बीमा कंपनियों की ओर से उन्हें बताया गया कि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त टायर का क्लेम भी मिलता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में फ्यूचर जेनेरली इंश्योरेंस कंपनी की ओर से एक पत्र भेजकर बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त टायर की क्षतिपूर्ति कंपनी नहीं करेगी। वहीं ,उल्टे उन्ही पर क्लेम की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके दावे को ख़ारिज कर दिया गया। उपेन्द्र ने कहा कि बीमा कंपनी के अधिकारी से उन्होंंने स्पाॅट वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल फोन के जरिए आग्रह किया तो इससे इंकार कर दिया गया। इस वार्ता को उन्होंने अपने मोबाइल में प्रमाणस्वरूप टेप कर रखा है। उन्होंने वाहन आपूर्तिकर्ता आॅटोमोबाइल कंपनी जयश्री साह आॅटो के संचालक पर भी ग्राहकों को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। कहा कि निजी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी से सांठ-गांठ कर अधिक कमीशन के चक्कर में ऑटोमोबाइल एजेंसी वाले ग्राहकों के हितों की परवाह नहीं करते।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...