यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 2 जून 2019

गांव - गांव, घर -घर जागरूकता का अलख जगाएं


सूचना एवं जन संपर्क सचिव सुनील वर्णवाल ने किया आह्वान

जून महीना के प्रचार प्रसार के केन्द्र में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना रहे

हर सप्ताह टेली कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराएं


रांची। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने निदेश दिया कि जिले के हर पंचायत हर गांव तक पहुंचे.. सरकार की योजनाओं की जागरूकता जन-जन तक हो। जून महीना के प्रचार प्रसार के केन्द्र में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना रहेगी। इस समय सरकार कि सबसे अहम् प्राथमिकता गांव और किसान है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक एलईडी स्क्रीन, पोस्टर, फ्लैक्स, होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया के विभिन्न साधनों से पहुँचाएं। डॉ वर्णवाल आज सूचना भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी सहायक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं
डॉक्टर वर्णवाल ने कहा कि सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पहल कर जिला के उपायुक्त द्वारा हर सप्ताह टेलीकॉन्फ्रेंसिंग कराएं और आम लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराएं। इस टेली कॉन्फ्रेंसिंग में अधिक से अधिक लोग जुड सकें एवं सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक हो सके इस हेतु इसका पहले से प्रचार करें एवं इस टेली कॉन्फ्रेंसिंग में पूछे गए सवालो एवं उनके उत्तर को समाचार पत्रों, विज्ञप्ति और सोशल साईट पर प्रदर्शित करें जिससे अन्य लोगों की भी जिज्ञासा दूर हो सके।

आगामी 4 महीने तक व्यापक स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक श्री रामलखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आने वाले 4 महीने सरकार की योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि सरकार द्वारा की जा रही कल्याणकारी कार्यों से लोग भंली भांति अवगत हो सकें।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक ने आयुष्मान भारत के तहत् परिवार का प्रत्येक सदस्य अपना गोल्डेन कार्ड बना ले, इसके लिए सभी डीपीआरओ व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में उपलब्ध मोबाईल एलईडी वैन से अधिक से अधिक समय तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव श्री रमाकांत सिंह, उप सचिव श्री मनोज कुमार, सभी उप निदेशक, सभी प्रमंडलिय उप निदेशक, सहायक निदेशक, सभी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी सहायक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...