यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

झारखंड महिला सियासत का जनसंपर्क अभियान जारी


एक वोट के आश्वासन के साथ एक सिक्के का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहीं हैं प्रत्याशी

 रांची। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड महिला सियासत के संभावित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं। हटिया विधानसभा क्षेत्र से महिला सियासत की प्रस्तावित उम्मीदवार उर्मिला यादव (वार्ड 41 की पार्षद) अपने इलाके के मतदाताओं से लगातार संपर्क कर रही हैं। इस क्र म में शुक्रवार को उन्होंने सेक्टर दो व हरमू इलाके का दौरा किया। श्रीमती यादव जनता से महिला सियासत के समर्थन में चुनाव में एक वोट देने के आश्वासन के साथ एक सिक्के का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहीं हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं की लगातार की जा रही उपेक्षा के कारण झारखंड महिला सियासत संगठन की स्थापना की गई है। इसके बैनर तले विभिन्न राजनीतिक संगठन आ रहे हैं। कई राजनीतिक दलों का महिला सियासत की ओर रुझान बढ़ रहा है। संस्था का उद्देश्य इस बार झारखंड में महिलाओं के नेतृत्व में सरकार बनाने का है। इसी उद्देश्य को लेकर झारखंड महिला सियासत के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है। श्रीमती यादव ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि अबकी बार महिला सरकार के नारे के साथ महिला सियासत झारखंड के सभी 81 सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारेगा। इसकी तैयारी की जा रही है। कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम प्रस्तावित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान हटिया विधानसभा क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। आनेवाले समय में झारखंड में महिलाओं के नेतृत्व में सरकार बनना तय है। इसका आगाज हो चुका है।

इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम में पुरस्कार वितरण



रांची। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रांची डिविज़न ने शहर के प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम पर "पेट्रोल भार ग्लैमर पाओ" ऑफर के विजेता की घोषणा की। यह पुरस्कार श्री प्रभात महतो द्वारा जीता गया है, जो बुंडू के रहने वाले हैं और उन्हें बुंडू रांची में हाइवे-ऑटोमोबाइल ,इंडिया ऑयल पेट्रोल पंप से पेट्रोल लिया था ।

श्री प्रभात महतो को नई होंडा ग्लैमर बाइक की चाभि इंडियन ऑयल की फ़ील्ड ऑफ़िसर श्री आदित्य तिग्गा द्वारा इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम के मालिक श्री सुरेंद्र कुमार राय की मौजूदगी में दी गई ।श्री सुरेन्द्र कुमार राय ने एक नई बाइक जीतने पर श्री प्रभात महतो को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और ग्राहकों के लिए इस तरह के अच्छे ऑफ़र को चलाने के लिए इंडियन ऑयल की प्रशंसा की।

इंडियन ऑयल के उप-महाप्रबंधक और रांची डिवीजन के प्रमुख श्री श्यामल देबनाथ ने फोन पर विजेता को बधाई दी और इस योजना में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी ग्राहकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस ऑफ़र के सफलतापूर्वक समन्वय और आयोजन के लिए इंडियन ऑयल अधिकारियों और पम्प मालिकों को भी बधाई दी। इस अवसर पर कई ग्राहक, पेट्रोल पंप कर्मचारी और इंडियन ऑयल अधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

झारखंड में पर्यटकों की संख्या में दोगुना इजाफा, बढ़े रोजगार के अवसरः अमर बाउरी

टूरिस्ट मैप में झारखंड ने बनाई जगह, राज्य की कला-संस्कृति को देश-दुनिया में मिल रही है पहचान


रांची। प्रकृति ने झारखंड को समृद्ध बनाया है। यहां की धरोहरें इस राज्य को और विशिष्ट बनाती हैं. मुख्यमंत्री रघुवर सरकार ने झारखंड की इस ताकत को पहचाना है और पिछले साढ़े चार साल से राज्य को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास हो रहा है. पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर बाउरी ने आज सूचना भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पर्यटन और कला संस्कृति विभाग राज्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट करने का एक बड़ा माध्यम है. इस बात को ध्यान में रखकर पर्यटन और कला-संस्कृति को संरक्षित और विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

पर्यटकों की संख्या में दोगुना इजाफा, बढ़े रोजगार के अवसर

श्री बाउरी ने बताया कि साढ़े चार साल में झारखंड आनेवाले पर्यटकों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है। यह संख्या बढ़कर 3.54 लाख तक पहुंच गई है. इसमें  विदेशी सैलानियों की संख्या लगभग 1.76 लाख है. आज राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में आवागमन, प्रवास, पीने का पानी, शौचालय और पर्यटकों की सुरक्षा समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि पर्यटन ऐसा सेक्टर है, जहां कम निवेश में ज्यादा रोजगार का सृजन हो रहा है. झारखंड की बात करें तो पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में 1.76 लाख लोगों को रोजगार मिला है. राज्य सरकार का पर्यटन के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को रोजागार देने पर विशेष जोर है.

पर्यटक और सांस्कृतिक खेल महोत्सवों को राजकीय महोत्सव का दर्जा

श्री बाउरी ने बताया कि राज्य के 132 पर्यटक स्थलों को अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय और स्थानीय स्तर की श्रेणी में वर्गीकृत कर विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 8 पर्यटक और सांस्कृतिक खेल महोत्सवों को राजकीय महोत्सव का दर्जा देकर भव्य आयोजन किया जाता है. इसमें ईटखोरी महोत्सव, छउ महोत्सव, बैधनाथधाम महोत्सव, लुगुबुरु महोत्सव, माघी मेला, हिजला मेला, मुड़मा मेला और बासुकीनाथधाम महोत्सव शामिल हैं. इसके आंतरिक अळावा, हुंडरु, जोन्हा और पंचघाग जलप्रपात के साथ नेतरहाट, बेतला, चांडिल डैम, पतरातू डैम, गेतलसूद डैम, कांके डैम और मैथन डैम पर समय-समय पर साहसिक पर्यटन उत्सवों का आयोजन किया जाता है.

 श्रावणी मेला को मिला अंतर्राष्ट्रीय पहचान, पतरातू बना बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

श्री बाउरी ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा किये गए प्रयास का परिणाम है कि देवघर के श्रावणी मेला को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है. यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही है. देवघर में मानसरोवर तालाब के किनारे क्यू कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। देवघर में पर्यटन सुविधा और सौंदर्यीकरण का काम हुआ है. प्राकृतिक खूबसूरती का लबादा ओढ़े पतरातू डैम को इस तरह विकसित किया गया है कि यह पर्यटकों के लिए वर्तमान में सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. नेतरहाट दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं.

पर्यटन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की है तैयारी

पर्यटन मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत दलमा-चांडिल-गेतलसूद-बेतला, मिरचईंया, नेतरहाट ईको टूरिज्म सर्किट विकास हेतु 52.72 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. संथालों के धर्म स्थल लुगुबुरु के सौंदर्यीकरण, हुंडरु, दशम, जोन्हा जलप्रपात औऱ चतरा स्थित ईटखोरी को वृहत पर्यटन गंतव्य के रुप में विकसित करने की योजना है. इसके साथ चिन्हित किए गए 86 पर्यटक स्थलों पर पर्यटन सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं.

कला-संस्कृति को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना लक्ष्य

श्री बाउरी ने बताया कि झारखंड की कला-संस्कृति के संरक्षण और उसे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दुमका के मलूटी स्थित मंदिरों के संरक्षण का काम प्रगति पर है। रांची स्थित आड्रे हाउस के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके साथ जिलों में शनि परब और सुबह-सबेरे जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महोत्सवों का आय़ोजन होता है और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

श्री बाउरी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार की ओर से हर पंचायत में मैदान के साथ खेल सामग्रियां मुहैय्या कराई जा रही है. खिलाड़ियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, डे बोर्डिंग सेंटर, सेंटर फॉर एक्सीलेंस और रांची के होटवार स्थित  जेएसएसपीएस खेल एकेडमी में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया राज्य सरकार और सीसीएल के सहयोग से चल रहे जेएसएसपीएस खेल एकेडमी में दाखिले के लिए पिछले चार साल में 5, 48, 700 बच्चे भाग ले चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इसके साथ खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन एवं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मान राशि और छात्रवृति भी सरकार दे रही है. सरकार का मकसद है कि खेलों की दुनिया में झारखंड एक बड़ी शक्ति बन कर उभरे.

 संवाददाता सम्मेलन में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव राहुल शर्मा, पर्यटन निदेशक संजीव कुमार बेसरा, खेल निदेशक ए के सिंह, सूचना एवं जन संपर्क निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

इंडियन ऑयल के पम्पो पर पे टीएम से भुगतान करने 5% कैश बैक



रांची। इंडियन ऑयल और पे टीएम ने आज एक नए स्किम की शुरुआत की।इसकी शुरुवात प्लाजा चौक स्थित श्री हरि फ्यूल में इंडियन ऑयल रांची मंडल के उप महाप्रबंधक श्यामल देबनाथ,वरिष्ठ प्रबंधक ज़ाहिद सईद, प्रबंधक आदित्य तिग्गा एवम पे टियम के अधिकारी रबिन्द्र कुमार ने  विधिवत रूप से की।इस स्कीम के तहत इंडियन ऑयल के पम्पो पर पेट्रोल डीजल की खरीद पर पे टियम से महीने में प्रथम चार ट्रांजेक्शन  पर भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैश बैक ग्राहक को मिलेगा।यानी 100 रुपये पर 5 रुपये।यह अधिकतम 25 रुपये तक है यानी 500 रुपये पर 25 रुपया कैश बैक मिलेगा।महीने में 2000 की खरीद पर 100 रुपया कैश बैक अधिकतम मिलेगा।यह योजना 2 महीने तक चलेगा। मौक़े पर श्री देब नाथ ने कहा कि इसके अतिरिक्त ग्रहको को एक्सट्रा रिवॉर्ड  कार्यक्रम के तहत पे टियम से भुगतान पर ग्रहको को पॉइंटस भी मिलेंगे जिसमें 1 पॉइंट् की कीमत 30 पैसे है।75 रुपये में 1 पॉइंट् मिलता है,50 रुपये हो जाने पर ग्राहक इंडियन ऑयल के किसी भी पम्प पर रिडीम करवा सकते है।मौके पर उपस्थित थे  डीलर्स तरुण चौहाण, नीरज भट्टाचार्य, गौतम घोष,प्रमोद कुमार,मुकेश कुमार,प्रवीण चौधरी एवम ग्रहकगण।

शनिदेव का जन्मोत्सव मना



चक्रधरपुर। मुख्य मार्ग के निकट अवस्थित शनि मंदिर में आज शनिदेव का जन्मदिन मना इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए तथा पूजा किया और सबके बीच प्रसाद वितरण किया गया ।

रक्तदान जीवनदान यह कार्य है महान



चक्रधरपुर। बंगाली ऐसोसिएसन के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में काफी संख्या में रक्तदाता उमड़े ।पूर्व विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव ने भी रक्तदान किया इस मौके पर पूर्व विधायक सुखराम उरांव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने उपस्थित होकर सबका उत्साहवर्धन किया इससे पूर्व अतिथियों ने सुभाषचंद बोस की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया ।

मस्जिद जाफरिया में मजालिस तरहीम का आयोजन



रांची। हजरत इमामे हुसैन ने ज़ालिम यजीद को अपना रहबर मानने से इनकार कर दिया। कहां के मुझ जैसा तुझ जैसे की बैयत नहीं कर सकता। किसी अल्लाह वाले ने जालिम की हाथ की बैयत नहीं की। उक्त बातें बिहार से आए हुए हजरत मौलाना सज्जाद हुसैन ने कही। वह गुरुवार को मस्जिद जाफरिया में मजालिस तरहीम स्वर्गीय सैयद अज़हर हुसैन, सैयद अफ़ज़ल हुसैन, हबीबा खातून के इसाले सवाब की मजलिस को सम्बोधित कर रहे थे। मौलाना ने कहा कि हजरत ए आदम ने इब्लीस की बैयत नहीं की। हजरत मूसा ने फिरौन की बैयत नहीं की। हजरत इब्राहीम ने नमरूद जालिम की बैयत नहीं की।



हजरत इमाम हुसैन ने कहा इसलिए मैं किसी भी हाल में ज़ालिम यजीद की बैयत नहीं करूंगा। बकराईद के बाद मुहर्रम आने वाला है। जो भी हक बोलने वाला है वह हजरत इमामे हुसैन का चाहने वाला है। क्योंकि हजरत इमाम हुसैन ने ही इसलाम को बचाने के लिए अपनी और अपने घरवालों की शहादत दी। मजलिस की शुरुआत सैयद अता इमाम रिज़वी के सोजखानी से शुरू हुई। पेश खानी अज़्म हैदरी, क़ासिम अली, नेहाल सरयावी,अमोद अब्बास, हुसैन, अतहर इमाम ने की। मजलिस का आयोजन सैयद मेहदी इमाम और जफरुल हसन के द्वारा किया गया। मजलिस में सैयद समर अली, मेहदी इमाम, जफरुल हसन, मौलाना हैदर मेहदी, अली अहमद नक़वी, मुबारक अब्बास, सैयद यावर हुसैन, फैज़ान हैदर, इक़बाल हुसैन इंजीनियर समेत कई लोग मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...