यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम में पुरस्कार वितरण



रांची। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रांची डिविज़न ने शहर के प्रतिष्ठित पेट्रोल पंप इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम पर "पेट्रोल भार ग्लैमर पाओ" ऑफर के विजेता की घोषणा की। यह पुरस्कार श्री प्रभात महतो द्वारा जीता गया है, जो बुंडू के रहने वाले हैं और उन्हें बुंडू रांची में हाइवे-ऑटोमोबाइल ,इंडिया ऑयल पेट्रोल पंप से पेट्रोल लिया था ।

श्री प्रभात महतो को नई होंडा ग्लैमर बाइक की चाभि इंडियन ऑयल की फ़ील्ड ऑफ़िसर श्री आदित्य तिग्गा द्वारा इंद्रप्रस्थ पेट्रोलियम के मालिक श्री सुरेंद्र कुमार राय की मौजूदगी में दी गई ।श्री सुरेन्द्र कुमार राय ने एक नई बाइक जीतने पर श्री प्रभात महतो को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और ग्राहकों के लिए इस तरह के अच्छे ऑफ़र को चलाने के लिए इंडियन ऑयल की प्रशंसा की।

इंडियन ऑयल के उप-महाप्रबंधक और रांची डिवीजन के प्रमुख श्री श्यामल देबनाथ ने फोन पर विजेता को बधाई दी और इस योजना में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी ग्राहकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस ऑफ़र के सफलतापूर्वक समन्वय और आयोजन के लिए इंडियन ऑयल अधिकारियों और पम्प मालिकों को भी बधाई दी। इस अवसर पर कई ग्राहक, पेट्रोल पंप कर्मचारी और इंडियन ऑयल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...