यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

इंडियन ऑयल के पम्पो पर पे टीएम से भुगतान करने 5% कैश बैक



रांची। इंडियन ऑयल और पे टीएम ने आज एक नए स्किम की शुरुआत की।इसकी शुरुवात प्लाजा चौक स्थित श्री हरि फ्यूल में इंडियन ऑयल रांची मंडल के उप महाप्रबंधक श्यामल देबनाथ,वरिष्ठ प्रबंधक ज़ाहिद सईद, प्रबंधक आदित्य तिग्गा एवम पे टियम के अधिकारी रबिन्द्र कुमार ने  विधिवत रूप से की।इस स्कीम के तहत इंडियन ऑयल के पम्पो पर पेट्रोल डीजल की खरीद पर पे टियम से महीने में प्रथम चार ट्रांजेक्शन  पर भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैश बैक ग्राहक को मिलेगा।यानी 100 रुपये पर 5 रुपये।यह अधिकतम 25 रुपये तक है यानी 500 रुपये पर 25 रुपया कैश बैक मिलेगा।महीने में 2000 की खरीद पर 100 रुपया कैश बैक अधिकतम मिलेगा।यह योजना 2 महीने तक चलेगा। मौक़े पर श्री देब नाथ ने कहा कि इसके अतिरिक्त ग्रहको को एक्सट्रा रिवॉर्ड  कार्यक्रम के तहत पे टियम से भुगतान पर ग्रहको को पॉइंटस भी मिलेंगे जिसमें 1 पॉइंट् की कीमत 30 पैसे है।75 रुपये में 1 पॉइंट् मिलता है,50 रुपये हो जाने पर ग्राहक इंडियन ऑयल के किसी भी पम्प पर रिडीम करवा सकते है।मौके पर उपस्थित थे  डीलर्स तरुण चौहाण, नीरज भट्टाचार्य, गौतम घोष,प्रमोद कुमार,मुकेश कुमार,प्रवीण चौधरी एवम ग्रहकगण।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...