यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

झारखंड राज्य खाद्य संरक्षण परिषद के सदस्य राकेश सिंह ने वापस कीं सरकारी सुविधाएं


* अन्य आयोग, बोर्ड के चेयरमैन व पदधारियों से अवैतनिक कार्य करने की अपील
रांची। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न परिस्थतियों के मद्देनजर झारखंड राज्य खाद्य संरक्षण परिषद के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं वापस करने की घोषणा की है। उन्होंने इससे संबंधित पत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर पर भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि
देश में कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग जारी है। विश्वास है कि भारतवासी धैर्य, संयम और अनुशासन से इस वैश्विक महामारी व संकट से जल्द ही निजात पाएंगे। वर्तमान में समाज के हर तबके के लोग देश की आर्थिक स्थिति और अर्थव्यवस्था के बारे में चिंतित हैं। कोरोनावायरस के प्रकोप और लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद  अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काफी संघर्ष व मेहनत करना होगा। अनावश्यक खर्च में कटौती करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न आयोग और परिषद गठित हैं। इनके पदधारियों पर भारी-भरकम राशि खर्च होती है। इन आयोगों के सदस्यों को सरकार द्वारा मानदेय के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है। कई आयोग व परिषद के अध्यक्ष और सदस्य के पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पदस्थापित किए गए हैं। ऐसे रिटायर्ड अधिकारी एक तरफ सरकार से पेंशन प्राप्त करते हैं, दूसरी तरफ उन्हें आयोग के सदस्य और अध्यक्ष के रूप में वेतनमान भी मिलता है। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान संकट को देखते हुए सरकार को चाहिए कि अगले दो वर्षों तक सभी आयोग ,परिषद के सदस्यों के वेतनमान पर रोक लगाएं। जो अधिकारी आयोग के सदस्य व अध्यक्ष के रूप में स्वेच्छा से अवैतनिक सेवा देने को इच्छुक हों, उन्हें आयोग के सदस्य और अध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया जाय। उन्होंने इस आशय से संबंधित प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ट्वीट कर भेजा है।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

पूजा रेस्टोरेंट ने गरीबों के बीच बांटे भोजन के पैकेट


रांची। हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क ईन (पूजा रेस्टोरेंट) के सामने समाजसेवी व होटल संचालक रामाशंकर प्रसाद के सौजन्य से आज मंगलवार को भोजन से वंचित गरीबों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया। समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि आसपास के बेघर और बेसहारा बेहद गरीबों के बीच वेज चाउमीन का पैकेट वितरित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया गया। इस पुनीत कार्य में स्थानीय पुलिस-प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। गौरतलब है कि रामाशंकर प्रसाद लॉकडाउन की अवधि के दौरान आसपास के गरीब लोगों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने में जुटे हैं। मानवता की सेवा के इस कार्य में समाजसेवी आशा देवी, पूजा कुमारी, आदित्य कुमार, अभिषेक कलवार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

द इंस्टीट्यूट आफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन



रांची। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 36 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आईसीएआई की अध्यक्ष मनीषा बियानी ने बताया कि
इस समय देश में  कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन होने के कारण थैलसेमिक जैसी बीमारियों से ग्रसित बच्चों को रक्त मिलने में काफी कठिनाई हो रही है, इसी को देखते हुए सदर डे केयर के अनुरोध पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए प्रभारी चिकित्सक, ब्लड बैंक, सदर अस्पताल, रांची की अनुमति से किया गया। रक्तदान शिविर में पर्याप्त संख्या में सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई थी।
 शिविर के आयोजन में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा की अध्यक्ष सीए मनीषा बियानी, उपाध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा, सचिव सीए प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़ और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल,  विवेक शर्मा, सीए परेश जैन और सीए दीपक पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कांग्रेसी नेता शशिभूषण राय ने की एटीएम में पर्याप्त नकदी की व्यवस्था की मांग

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक को लिखा पत्र, ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान न हो परेशानी

रांची। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिभूषण राय ने लॉकडाउन अवधि के दौरान रांची के कई प्रमुख स्थानों पर बंद एटीएम और नकदी संकट का मुद्दा उठाया है। उन्होंने आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक को इस बाबत पत्र लिखा है। उन्होंने एटीएम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए अनुरोध किया है। श्री राय ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। लाॅकडाउन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
 इस कठिन घड़ी में आम जनता के लिये नकदी बहुत आवश्यक है। उन्होंने आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लॉकडाउन अवधि  में पर्याप्त नकदी व्यवस्था के साथ-साथ , एटीएम संचालन को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश जारी करें। ताकि आम जनता को कोई कठिनाई ना हो।

दूसरे वार्डों के गरीबों के लिए भी पार्षद उर्मिला यादव ने खोले दरवाज़े


* समाजसेवियों और दानदाताओं का मिल रहा सहयोग

रांची। लाॅकडाउन के दौरान रांची नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव अपने आवास पर आने वाले अत्यंत गरीब लोगों को अपने स्तर से खाद्यान्न मुहैया करा रही हैं। लगभग रोज वार्ड संख्या 41 के अलावा अन्य वार्डों के नागरिक भी अपनी समस्याएं लेकर वार्ड पार्षद उर्मिला यादव के आवास पर पहुंचते रहते हैं और अपनी पीड़ा व परेशानियों से उन्हें अवगत कराते हैं। ऐसे लोगों में कई बेघर व बेसहारा महिलाएं व वृद्ध भी होते हैं, जिन्हें बमुश्किल भोजन मयस्सर हो पाता है। ऐसे असहाय व असमर्थ लोगों को श्रीमती यादव अपने स्तर से चावल, दाल, आटा, चूड़ा, सोयाबीन, आलू, नमक आदि खाद्य सामग्री मुहैया करा कर मानव सेवा की मिसाल पेश करती हैं।

श्रीमती यादव कहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान विशेष रुप से बेघर, बेसहारों और अत्यंत गरीब परिवारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में गरीबों को सहायता पहुंचाना सबसे बड़ा मानव धर्म है। समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सक्षम लोगों को आगे आकर इस विषम परिस्थिति से जूझते गरीबों की मदद करने की दिशा में पहल करनी चाहिए। श्रीमती यादव प्रतिदिन अपने सीमित संसाधनों से ही गरीबों की सहायता करने में जुटी रहती हैं। उनके इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता भी सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने में नागरिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जाने-माने समाजसेवी एनके यादव, राॅक्मेंस क्रिकेट एकेडमी के संयोजक नंदजी पांडे, संवेदक सुनील कुमार, जयप्रकाश कुमार, समाजसेवी सुनील यादव, नागरिक अधिकार पार्टी (यूथ विंग) के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश कुमार, शेफ शॉप डायमंड लीडर संदीप कुमार, नागरिक अधिकार पार्टी की यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि पाठक, समाजसेविका नीलू सिंह, शैला सिंह, सुनीता मुंडा उषा सिंह, राजेश कुमार यादव, संतोष रजक, सामाजिक कार्यकर्ता दास जी और गोपी कुमार सहित अन्य समाजसेवियों का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

जरूरत मंदों को खाद्यान्न मुहैया करा रही हैं पार्षद उर्मिला यादव


रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे निपटने के लिए सरकारी और प्रशासनिक स्तर पर जो इंतजाम किए गए हैं, वह नाकाफी है। ऐसा मानना है एचईसी क्षेत्र की लोकप्रिय समाजसेविका और रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 41 की पार्षद उर्मिला यादव का। श्रीमती यादव अपने स्तर पर वार्ड क्षेत्र के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न वितरण करने में जुटी हैं। उनका प्रयास है कि लॉकडाउन के दौरान उनके वार्ड क्षेत्र अंतर्गत कोई भी गरीब भूखा न रहे। श्रीमती यादव वार्ड 41 अंतर्गत विशेष रूप से झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वाले बेहद गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर उनकी खोज-खबर लेती हैं और जहां तक संभव हो सकता है, आवश्यकतानुसार उन्हें खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामग्री मुहैया कराती हैं। उनके इस कार्य में इस क्षेत्र के कई समाजसेवियों का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से इस समय देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में गरीबों के समक्ष भूख से मरने की नौबत आ गई है। इसे ध्यान में रखकर सेवा भाव से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने की अपील की है। श्रीमती यादव ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। संकट के समय गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना पुण्य का काम है। समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने से सुखद अनुभूति होती है, मन को शांति मिलती है। यही सच्ची मानव सेवा है।

अजय राय ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

* अस्पतालकर्मियों, मरीजों के परिजनों और सुरक्षाकर्मियों को कराया भोजन

रांची। भारतीय जनता पार्टी के  40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड भाजपा के  मीडिया पैनलिस्ट अजय राय कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन अवधि के दौरान जनहित में जुटे हैं। उन्होंने
वैसे योद्धाओं को सम्मानित किया, जो बिना अपने जान-माल की फिक्र किए   समाज की सेवा में तत्पर हैं। श्री राय ने इस अवसर पर राजधानी स्थित रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल और जगन्नाथ हॉस्पिटल के लगभग 250 मरीजों के परिजनों, सिक्योरिटी गार्ड , हॉस्पिटल के स्टाफ को खाना खिलाया। खाना  खिलाने के  पहले सभी लोगो को सेनेटाइजर देकर सेनेटाइज करने के उपरांत  सोशल टिस्टेंस मेंटेन करते हुए उन्हें खाने के साथ साथ पानी भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर श्री राय ने कहा कि ऐसे सोल्जर को सलाम, जो अपने घर- परिवार को  छोड़कर इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जनसेवा में लगे हुए हैं।
  इस अवसर पर रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रेम रंजन को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व श्री राय ने  पेट्रोल पम्प कर्मी, दूध पहुंचाने वाले ,ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों सहित सफाईकर्मियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशवासियों ने जो एकजुटता दिखाई, अभूतपूर्व है। यह कोरोनावायरस का प्रकोप दूर करने में सहायक होगा। इस अवसर पर  शत्रुघ्न प्रसाद, अजय कुमार राम,राजा दत्ता, मनोज वर्मा,विक्की ठाकुर, मंटू सोनी,राजकिशोर वर्मा,रौनक वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...