यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय में सम्मानित की गई होनहार छात्राएं

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आदर्श संस्कार निर्माण हेतु छात्राओं का प्रतिज्ञान कराया गया। विद्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि वर्ष 2018 के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट अभूतपूर्व रहा। कुल 91 छात्राओं में 82 प्रथम श्रेणी से सफल रहे।इसम से  48 छात्राओं को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय एवं शिखर संस्कार संस्था द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय की टॉपर ऋतु कुमारी को शिखर सम्मान की ट्रस्टी नैना अजमेरा एवं चंद्रकला द्वारा नगद प्राइज दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश  रमेश मेरठिया थे। कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह,  डी.ए. वी हेहल के प्राचार्य  एम के सिन्हा,  शिखर संस्कार के अध्यक्ष एम .पी.अजमेरा,  विद्यालय सचिव  सुभाष चन्द्र बोथरा , विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य लब्धि जैन, घेवर चंद नाहटा , गौरी शंकर, जीतन राम, कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्वागत भाषण  सुभाष चंद्र बोथरा ने दिया, वहीं अन्य सदस्यों ने भी अपने मंतव्य रखे।  इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं की चित्रकला प्रदर्शनी ने आगंतुकों का ध्यान बरबस अपनी ओर खींच लिया। श्री अजमेरा द्वारा छात्राओं का प्रतिज्ञान कराया गया। मंच संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या काजल मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर श्री डोरंडा मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय की शिक्षक-  शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में अविभावक एवं छात्राएं उपस्थित थीं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...