यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

अजय राय ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

* अस्पतालकर्मियों, मरीजों के परिजनों और सुरक्षाकर्मियों को कराया भोजन

रांची। भारतीय जनता पार्टी के  40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड भाजपा के  मीडिया पैनलिस्ट अजय राय कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन अवधि के दौरान जनहित में जुटे हैं। उन्होंने
वैसे योद्धाओं को सम्मानित किया, जो बिना अपने जान-माल की फिक्र किए   समाज की सेवा में तत्पर हैं। श्री राय ने इस अवसर पर राजधानी स्थित रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल और जगन्नाथ हॉस्पिटल के लगभग 250 मरीजों के परिजनों, सिक्योरिटी गार्ड , हॉस्पिटल के स्टाफ को खाना खिलाया। खाना  खिलाने के  पहले सभी लोगो को सेनेटाइजर देकर सेनेटाइज करने के उपरांत  सोशल टिस्टेंस मेंटेन करते हुए उन्हें खाने के साथ साथ पानी भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर श्री राय ने कहा कि ऐसे सोल्जर को सलाम, जो अपने घर- परिवार को  छोड़कर इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जनसेवा में लगे हुए हैं।
  इस अवसर पर रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रेम रंजन को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व श्री राय ने  पेट्रोल पम्प कर्मी, दूध पहुंचाने वाले ,ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों सहित सफाईकर्मियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशवासियों ने जो एकजुटता दिखाई, अभूतपूर्व है। यह कोरोनावायरस का प्रकोप दूर करने में सहायक होगा। इस अवसर पर  शत्रुघ्न प्रसाद, अजय कुमार राम,राजा दत्ता, मनोज वर्मा,विक्की ठाकुर, मंटू सोनी,राजकिशोर वर्मा,रौनक वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...