यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

पूजा रेस्टोरेंट ने गरीबों के बीच बांटे भोजन के पैकेट


रांची। हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क ईन (पूजा रेस्टोरेंट) के सामने समाजसेवी व होटल संचालक रामाशंकर प्रसाद के सौजन्य से आज मंगलवार को भोजन से वंचित गरीबों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया। समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि आसपास के बेघर और बेसहारा बेहद गरीबों के बीच वेज चाउमीन का पैकेट वितरित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया गया। इस पुनीत कार्य में स्थानीय पुलिस-प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिला। गौरतलब है कि रामाशंकर प्रसाद लॉकडाउन की अवधि के दौरान आसपास के गरीब लोगों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने में जुटे हैं। मानवता की सेवा के इस कार्य में समाजसेवी आशा देवी, पूजा कुमारी, आदित्य कुमार, अभिषेक कलवार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...