रांची। दिहाड़ी मजदूर, गरीब, असहाय, बेरोजगार आदि कई अन्य लोग जो कोरोना महामारी के कारण आपदा की इस घड़ी में समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा (लालपुर मंडल) ने कदम उठाया है। मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जायसवाल हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी स्थित जीवन गली में कुछ दिहाड़ी मज़दूरों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए उन गरीब मजदूरों को अनाज दिया। साथ में जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं था, उन सबों को भी राशन दिया। जिसमें 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 पैकेट हल्दी, 1 पैकेट नमक था। उन्होने मजदूरों व आसपास मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का ज्ञान भी दिया। स्वस्थ रहने के लिए बार-बार हाथ धोते रहने के साथ-साथ छोटी-मोटी बीमारी होने पर तुरंत पास के अस्पताल जाकर इलाज करवाने का परामर्श दिया। इस मौके पर श्री जायसवाल के साथ वार्ड संख्या 19 की पार्षद रोशनी खलखो, सुजीत उरांव, धनंजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
यह ब्लॉग खोजें
सोमवार, 13 अप्रैल 2020
दिहाड़ी मजदूरों को लालपुर मंडल भाजपा किसान मोर्चा ने किया सहयोग
रांची। दिहाड़ी मजदूर, गरीब, असहाय, बेरोजगार आदि कई अन्य लोग जो कोरोना महामारी के कारण आपदा की इस घड़ी में समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा (लालपुर मंडल) ने कदम उठाया है। मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जायसवाल हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी स्थित जीवन गली में कुछ दिहाड़ी मज़दूरों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए उन गरीब मजदूरों को अनाज दिया। साथ में जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं था, उन सबों को भी राशन दिया। जिसमें 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 पैकेट हल्दी, 1 पैकेट नमक था। उन्होने मजदूरों व आसपास मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का ज्ञान भी दिया। स्वस्थ रहने के लिए बार-बार हाथ धोते रहने के साथ-साथ छोटी-मोटी बीमारी होने पर तुरंत पास के अस्पताल जाकर इलाज करवाने का परामर्श दिया। इस मौके पर श्री जायसवाल के साथ वार्ड संख्या 19 की पार्षद रोशनी खलखो, सुजीत उरांव, धनंजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
शनिवार, 11 अप्रैल 2020
कोरोना से मुक्ति के लिए हमाजसेवी सुधांशु सुमन ने किया नवग्रह शांति पाठ
रांची। झारखंड के जाने-माने समाजसेवी और राष्ट्रीय अभियान "तिरंगा सम्मान यात्रा" के संयोजक सुधांशु सुमन वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए प्रतिदिन नव ग्रह शांति का पाठ करते हैं। संपूर्ण विश्व के मानव जाति कल्याण हेतु उन्होंने विगत एक सप्ताह से अपने घर में नव ग्रह शांति पाठ करना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि नव ग्रह शांति पाठ के दौरान यज्ञ और हवन लॉकडाउन की अवधि तक चलेगा। उनका मानना है कि विश्व में फैले कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को ग्रहों के सकारात्मक प्रभाव से भी भारत सहित पूरी दुनिया से दूर किया जा सकता है। इसी आस्था और विश्वास के साथ श्री सुमन प्रतिदिन नियमित रूप से घर में नव ग्रह शांति पाठ अनुष्ठान करते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब मानव जीवन पर संकट गहराया है, धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियां काफी हद तक संकट दूर करने में सहायक हुईं हैं। उन्होंने वैश्विक आपदा कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए गए देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक अनुष्ठान में व्यतीत करने, महापुरुषों की जीवनियां पढ़ने, योग करने व सकारात्मक सोच रखते हुए अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करने की लोगों से अपील की।
होटल पार्क इन के संचालक ने गरीबों के बीच बांटे समोसे और गुलाब जामुन
रांची। कोरोनावायरस से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान बिरसा चौक और आसपास के लगभग दो सौ गरीबों के बीच होटल पार्क ईन के संचालक व समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद ने आज समोसे और गुलाबजामुन का वितरण किया। इस दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेंन किया गया। गौरतलब है कि लाॅकडाउन के दौरान गरीबों को हो रही भोजन की परेशानियों को देखते हुए होटल पार्क ईन के संचालक रामाशंकर प्रसाद के सौजन्य से प्रतिदिन आसपास के गरीब और भोजन से वंचित लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शनिवार को समोसा और गुलाब जामुन का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मुन्ना सिंह, गोपाल झा, विजय शर्मा, वीर नारायण प्रसाद, आदित्य कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लाकडाउन में लावारिस जानवरों की बढ़ी परेशानी
* कुछ पशु प्रेमियों ने की भूखे-प्यासे जानवरों को निवाला देने की पहल
रांची। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन से इंसान तो इंसान, जानवरों की भी परेशानियां काफी बढ़ गई है। गली-मोहल्लों में विचरण करते लावारिस गाय-बैल, बकरियों और कुत्तों को निवाला नहीं मिल पा रहा है। सड़कों पर छुट्टा घूमते जानवर भूख और प्यास से बिलबिलाते नजर आते हैं। सबसे बुरी स्थिति तो लावारिस कुत्तों की हो गई है। लाॅकडाउन के पूर्व शहर के विभिन्न होटलों और मुहल्लेवासियों द्वारा फेंके गए जूठन आदि से कुत्ते भोजन कर तृप्त हो जाया करते थे। लेकिन वर्तमान समय में जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई है, उसके तहत सभी छोटे-बड़े होटल व रेस्टोरेंट आदि बंद हैं। घरों से भी जूठन नहीं के बराबर निकल रहा है। इससे खासकर स्ट्रीट डाॅग के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। इसे देखते हुए शहर के कई पशु प्रेमियों ने लावारिस कुत्तों को रात्रि में खाना देना शुरू किया है।
इस दिशा में राजधानी के निवारणपुर मोहल्ला निवासी समाजसेवी और पशु प्रेमी राकेश कुमार सिंह व तुषार कांत शीट ने सराहनीय पहल की है। उक्त दोनों समाजसेवियों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से रात्रि में मुहल्ले के लावारिस कुत्तों को रोटी-सब्जी व अन्य प्रकार का भोजन देना शुरू किया है। इससे भूखे-प्यासे बेजुबान लावारिस कुत्तों को काफी राहत मिल रही है। इस संबंध में पर्यावरण प्रेमी और पशु प्रेमी श्री सिंह व श्री शीट ने कहा कि बेजुबान जानवरों को निवाला देना भी पुण्य का काम है। ईश्वर प्रदत्त सभी जीवों के प्रति दया का भाव रखना भी इंसानियत का पैगाम है।
निम्नमध्यवर्गीय व मध्यमवर्गीय परिवारों की भी चिंता करे सरकार: रोहित शारदा
रांची क्लब के सहयोग से मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण के द्वारा 200 पैकेट खाद सामग्री का वितरण टीवीएस स्कूल परिसर जगन्नाथपुर ,आदर्श नगर ध्रुवा ,बालसीरीग ,सिंह मोर ,नीचे खुशबू टोली घागरा ,बांधगाड़ी लेवाड़ी आदि क्षेत्रों में वितरित की गई। एक पैकेट में चावल दाल आलू प्याज नमक सत्तू डिटोल साबुन सहित अन्य खाद्य सामग्री दी गई। मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया है कि निम्न मध्यवर्गीय परिवार एवं मध्यवर्गीय परिवार की भी चिंता सरकार करें ऐसे लोग जो रोज काम करके कमा कर खाते थे ऐसे लोगों को रोजी-रोटी की तंगी हो गई है और वह किसी से मांगने से भी कतराते हैं ऐसे लोगों की चिंता करे सरकार।
एचईसी ने बनाया सेनेटाइजिंग चेंबर
* राष्ट्र हित में एचईसी की भूमिका अहम : राणा एस चक्रवर्ती
रांची। एचईसी ने एक बार फिर विश्व पर आए हु
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020
सामुहिक चेतना से जीत सकते हैं जंग: तुषार कांति शीट
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए एकजुटता, जागरूकता के साथ-साथ सामुहिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा जरूरी है। उक्त बातें झारखंड के जाने-माने समाजसेवी और स्वामी रामकृष्ण परमहंस के अनुयायी तुषारकांति शीट ने कही। राजधानी के निवारणपुर स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट निवासी श्री शीट कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से काफी चिंतित हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए कोरोनावायरस की भयावहता के बारे में जानकारी देते हुए, लोगोें को जागरूक करते हुए लाॅकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
इस समय संपूर्ण मानवता एक गंभीर आपदा से जूझ रही है। चहुंओर आशंका और उदासी का माहौल है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोविद-19 महामारी के आगे मनुष्य असहाय हो गया है। संकट की इस घड़ी में हम धैर्य और संयम बरतते हुए कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग जीतने में सफल हो सकते हैं। ऐसे समय हमें सामूहिक संकल्प शक्ति का उद्घोष कर जनचेतना जागृत करने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने की आवश्यकता है। घरों में रहकर योगा करें, धार्मिक- आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़ें, सकारात्मक सोच रखते हुए रचनात्मक कार्यों में रुचि जगाएं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। लाॅकडाउन का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में सहभागिता निभाएं, तभी हम इस वैश्विक महामारी को दूर भगाने में सफल होंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...






