यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

दिहाड़ी मजदूरों को लालपुर मंडल भाजपा किसान मोर्चा ने किया सहयोग


 रांची। दिहाड़ी मजदूर, गरीब, असहाय, बेरोजगार आदि कई अन्य लोग जो कोरोना महामारी के कारण आपदा की इस घड़ी में समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा (लालपुर मंडल) ने कदम उठाया है। मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जायसवाल हरिहर सिंह रोड, मोरहाबादी स्थित जीवन गली में कुछ दिहाड़ी मज़दूरों के फंसे होने की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए उन गरीब मजदूरों को अनाज दिया। साथ में जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं था, उन सबों को भी राशन दिया। जिसमें 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 पैकेट हल्दी, 1 पैकेट नमक था। उन्होने मजदूरों व आसपास मौजूद लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का ज्ञान भी दिया।  स्वस्थ रहने के लिए बार-बार हाथ धोते रहने के साथ-साथ छोटी-मोटी बीमारी होने पर तुरंत पास के अस्पताल जाकर इलाज करवाने का परामर्श दिया। इस मौके पर श्री जायसवाल के साथ वार्ड संख्या 19 की पार्षद रोशनी खलखो, सुजीत उरांव, धनंजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...