यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

एचईसी ने बनाया सेनेटाइजिंग चेंबर


* राष्ट्र हित में एचईसी की भूमिका अहम : राणा एस चक्रवर्ती

रांची। एचईसी ने एक बार फिर विश्व पर आए हु
ए संकट कोविड-19 से सुरक्षा के लिए सैनिटाईजिंग चैम्बर का निर्माण कर अपनी अहमियत साबित कर दिखाया है। सेनेटाइजिंग चेंबर का उदघाटन एचईसी के निदेशक (विपणन) राणा एस चक्रवर्ती  व निदेशक (कार्मिक) एमके सक्सेना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि एचईसी ने राष्ट्र हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस कड़ी में एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है।सैनिटाईजिंग चैम्बर बना कर एचइसी ने साबित कर दिया कि भारत पर जब भी संकट आयेगा, तब एचईसी की पूरी टीम आगे आ कर आवश्यकतानुसार देशहित में काम करेगी। उन्होंने बताया कि सैनिटाईजिंग चैम्बर का ऑर्डर नागपुर से 14 पीस का आ चुका है, लेकिन पहले एचईसी सभी प्लांटों के मुख्य द्वार, एचईसी मुख्यालय, वेल्डन सेंटर एवं झारखंड सरकार के सचिवालय, विधानसभा, रिम्स(RMCH) जैसे अन्य जगह पर निःशुल्क लगाएगी और इस आपदा से लड़ने में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखते हुए काम करेगी। इस मौके पर सैनिटाईजिंग चैम्बर बनाने वाले सभी कर्मचारी, सुपरवाइजर, यूनियन के सभी पदाधिकारी, एचईसी के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...