वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए एकजुटता, जागरूकता के साथ-साथ सामुहिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा जरूरी है। उक्त बातें झारखंड के जाने-माने समाजसेवी और स्वामी रामकृष्ण परमहंस के अनुयायी तुषारकांति शीट ने कही। राजधानी के निवारणपुर स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट निवासी श्री शीट कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से काफी चिंतित हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए कोरोनावायरस की भयावहता के बारे में जानकारी देते हुए, लोगोें को जागरूक करते हुए लाॅकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि
इस समय संपूर्ण मानवता एक गंभीर आपदा से जूझ रही है। चहुंओर आशंका और उदासी का माहौल है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोविद-19 महामारी के आगे मनुष्य असहाय हो गया है। संकट की इस घड़ी में हम धैर्य और संयम बरतते हुए कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग जीतने में सफल हो सकते हैं। ऐसे समय हमें सामूहिक संकल्प शक्ति का उद्घोष कर जनचेतना जागृत करने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कोरोना से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने की आवश्यकता है। घरों में रहकर योगा करें, धार्मिक- आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़ें, सकारात्मक सोच रखते हुए रचनात्मक कार्यों में रुचि जगाएं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। लाॅकडाउन का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में सहभागिता निभाएं, तभी हम इस वैश्विक महामारी को दूर भगाने में सफल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें