यह ब्लॉग खोजें

एनएसयूआई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एनएसयूआई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों से की मतदान की अपील


रांची। एस.एस मेमोरियल कॉलेज परिसर में रांची जोनल प्रभारी सह कॉलेज प्रभारी शारीक अहमद के अध्यक्षता में एनएसयूआई  की कॉलेज कमेटी का प्रतिनिधिमंडल  छात्र - छात्राओं से मिला औऱ आने वाले आगामी छात्र संघ चुनाव में  एनएसयूआई के पक्ष में मतदान करने कि अपील की।

राँची जोनल प्रभारी सह कॉलेज प्रभारी शारीक अहमद नें सभी कॉलेज परिसर के छात्र - छात्राओं से मिलते हुए कहा कि एनएसयूआई विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं....आप लोग एनएसयूआई को सपोर्ट करें औऱ अपना बहूमूल्य मत देकर एनएसयूआई के प्रत्याशीयों को जिताए ताकि आने वाले समय में आप लोगों को कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार भी समस्या होगी तो आपके मत से विजय हुए छात्र प्रतिनिधि आपके समस्याओं का समाधान निकाल सकेंगें चाहे वो कॉलेज कि प्राचार्य से मिलना हो या राँची विश्विद्यालय के कुलपति से मिलने की बात हो।

इस मौक़े पर उपस्तिथि शारीक अहमद , मो.अमन अहमद , अशफाक अंसारी , फैजान खान , जानीशार अख्तर , मो.आरिफ , सूरज सिंह आदि लोग मौजूद थे।

बुधवार, 28 अगस्त 2019

एनएसयूआई ने दुहराई विवि परिसर में पुलिस पिकेट की मांग


रांची। 28 अगस्त को एनएसयूआई रांची जिला अध्यक्ष कुमार विक्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची विवि के कुलपति डा रमेश पांडेय से मिला। प्रतिनिधिमंडल द्वारा कुलपति से अपनी पिछली मांग पर मिले आश्वासन के बावजूद काम शुरू नहीं होने की बातों को रखा गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल विवि कैंपस में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की गयी थी जिसपर आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर लगा दिया जाएगा परंतु अभी तक पिकेट नहीं लगाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप बीते दिनों विनोबा भावे विश्विद्यालय के कुलपति के साथ अशोभनीय बर्ताव किया गया।
अतः संगठन उपरोक्त मांग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए आज पुनः सारे कालेज कैंपस के समीप पुलिस पिकेट लगवाने हेतु मिली ताकि किसी छात्र संगठन या असामाजिक तत्व द्वारा पिछले दिनों की तरह किसी अप्रिय घटना की पुनरावृति ना हो सके जिससे शैक्षिक परिसर इन सब वारदातों से अछूता रहे और परिसर में हमेशा शैक्षिक माहौल क़ायम रहे।
रांची ज़ोनल प्रभारी शारिक़ अहमद ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति जैसी बनी हुई है उससे समाज में क्या संदेश जा रहा है यह स्वतः समझ में आ रहा है। अगर इस तरह के दुर्व्यवहारों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में कोलेज परिसर आने से छात्र छात्राएं डरेंगे। एनएसयूआई अभिव्यक्ति की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का समर्थन करती है लेकिन विरोध के नाम पर की गयी ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करती है।
इस मौक़े पर उपस्थित रांची जोनल प्रभारी शारीक अहमद , कुमार विक्की , अमरजीत सिंह , विवेक सिंह , चिंटू चौरसिया , अमन अहमद , अमित सिंह , अमर गुप्ता , आदित्य गुप्ता आदि लोग मौज़ूद थे ॥

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

एनएसयूआई ने जे.एन कॉलेज में किया वृक्षारोपण एवं नई कमिटी का गठन



रांची। आज दिनांक 22 अगस्त दिन गुरुवार को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जे एन कॉलेज प्रभारी इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में जे एन कॉलेज धुर्वा में वृक्षारोपण किया गया एवं कॉलेज कमिटी गठित की गई। विदित हो कि पूरे इंडिया के हर जिले हर कॉलेज में एनएसयूआई का वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा। जे एन कॉलेज के प्राचार्य बी.पी.वर्मा जी की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इंदरजीत सिंह ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया एवम कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 75वी जयंती के अवसर पे लगातार 10 दिनों तक रांची के प्रत्येक कॉलेजो में वृक्षारोपण किया जागेगा। एनएसयूआई की टीम ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मुलाकात किया एवं छात्रों की समस्या से अवगत कराया। मौके पर जे एन कॉलेज की नई कमिटी भी गठित की गई। जितेंदर चौधरी को कॉलेज का वर्तमान प्रभारी बनाया गया। कॉलेज कमिटी में निककी सिंहह, नेहा कुमारी, राकेश बेहरा, रोहित सिंह, अंकित श्रीवास्तव को बनाया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, चंदन यादव, प्रणव सिंह, जितेंदर,रोहित पांडेय,आकाश कुमार, अमन यादव, आदित्य शर्मा, निककी सिंह, नेहा कुमारी,रोहित, अंकित, आदि मौजूद थे।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

एनएसयूआई ने आक्रोश रैली निकाल संसद घेरा

पुलिस हमले में कई प्रदर्शनकारी घायल

रांची। मोदी सरकार के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकालते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में संसद घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर  कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक के छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया। छात्रों ने इस कार्यक्रम के जरिए देश में बढ़ती बेरोजगारी और झूठे जुमलों सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया जिससे कई कार्यकर्ता घायल हो गए।  छात्रों के तेवर से घबराई मोदी सरकार की पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को  हिरासत में ले लिया। कई दर्जन कार्यकर्ताओं के हाथ-पैर और सर फूटे। छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि इस सरकार का लोकतंत्र में कोई विस्वास नहीं है। यह सरकार लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने के अधिकार को कुचल देने पर आमादा है। अपने खिलाफ उठने वाले हर आक्रोश को कुचल देना और हर आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन एनएसयूआई सरकार की निरंकुशता के खिलाफ आवाज़ उठाती रहेगी। हम लोकतंत्र पर अधिनायकतंत्र को किसी कीमत पर हावी नहीं होने देंगे।

रविवार, 29 जुलाई 2018

दो अगस्त को छात्र आक्रोश रैली, सीएम आवास का घेराव



रांची। झारखंड प्रदेश NSUI की बैठक कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में तय किया गया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) झारखंड के तत्वावधान में छात्र आक्रोश रैली दिनांक 2 अगस्त 2018 को निकाली जाएगी। यह रैली रांची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से निकलेगी जो मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी || इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड एनएसयूआई के प्रभारी उमेश तंवर  उपस्थित रहेंगे |
 बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आमिर हासमी, उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, अनिकेत राज, ओम प्रकाश, सैफ आलम, विक्की ठाकुर,प्रताप शेखर, रोहित पांडेय,अभिजीत, विवेक सिंह, सोनू सिंह ,ज़ैद, मुशर्रफ, प्रसेनजित, आकाश रजवार, एवं तमाम कार्यकर्ता शामिल थे

शनिवार, 28 जुलाई 2018

डिप्लोमा छात्रों ने एसबीटीई सेक्रेटरी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा

रांची।  डिप्लोमा के छात्रों ने चार सूत्री मांगों को लेकर SBTE के सेक्रेटरी का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। छात्रों का नेतृत्व एनएसयूआई के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने किया। ज्ञापन में मुख्य मांगें निम्ननांकित थीं-

1- झारखंड के 17 सरकारी कॉलेजों में टीचर की बहाली जल्द की जाए। अभी 17 कॉलेजों में मात्र 90 टीचर्स  पढ़ाते हैं।
2- सत्र 2016-19 के तीसरे सेमेस्टर के मैथ्स में लगभग 45 % छात्र फेल हैं। कापियों की दुबारा जांच कराई जाए।
3- 5 th सेमेस्टर के जितने स्टूडेंट्स ने RTI किया है 5 दिन के अंदर उनका रिजल्ट दिखाया जाए।
4- जितने भी प्राइवेट डिप्लोमा कॉलेज हैं उनके सभी प्राइवेट टीचर्स का रजिस्ट्रेशन SBTE में कराया जाए।

सभी मुद्दों को देखते हुवे सेक्रेटरी ने  3rd सेमेस्टर की कापियों की रिचेकिंग की कार्यवाई तुरंत करने का निर्देश दिया। बाकी मुद्दों पर उन्होंने बोर्ड की बैठक बुलाकर एवं शिक्षा मंत्री से इसपर बात कर के जल्द निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। छात्रसंघ के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि टीचर्स की गलती के कारण लगभग 500 छात्रों का भविष्य बिगड़ा है। 5th सेमेस्टर का रिजल्ट अभी कुछ  दिन पहले आया। बहुत से छात्रों को फेल कर दिया गया। छात्रों ने जब RTI कर के कॉपी देखा तो टीचर ने सही जवाब दिए गए के प्रश्न को भी गलत कर के जीरो बैठा दिया। MCQ क्वेश्चन में भी फुल नंबर देने के बजाए आधा नंबर दिया गया। फैल होने के कारण इंजीनियरिंग B TECH की काउंसिलिंग में उन सभी छात्रों को बैठने नही दिया गया।। सभी का साल बर्बाद होग्या।। आखिर टीचर और मैनेजमेंट की गलती के कारण आखिर कब तक छात्र को झेलना पड़ेगा। इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर जल्द वयवस्था ठीक नही की गई तो शिक्षा मंत्री एवं सभी कॉलेजेस का घेराव किया जाएगा। छात्रों के साथ अन्याय बरदास नही किया जाएगा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, आकाश रजवार, अनुष्का लाल, अभिजीत सिंह, शशि राज, करण मल्होत्रा, पिंकी, रूबी शामिल थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...