रांची। डिप्लोमा के छात्रों ने चार सूत्री मांगों को लेकर SBTE के सेक्रेटरी का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। छात्रों का नेतृत्व एनएसयूआई के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने किया। ज्ञापन में मुख्य मांगें निम्ननांकित थीं-
1- झारखंड के 17 सरकारी कॉलेजों में टीचर की बहाली जल्द की जाए। अभी 17 कॉलेजों में मात्र 90 टीचर्स पढ़ाते हैं।
2- सत्र 2016-19 के तीसरे सेमेस्टर के मैथ्स में लगभग 45 % छात्र फेल हैं। कापियों की दुबारा जांच कराई जाए।
3- 5 th सेमेस्टर के जितने स्टूडेंट्स ने RTI किया है 5 दिन के अंदर उनका रिजल्ट दिखाया जाए।
4- जितने भी प्राइवेट डिप्लोमा कॉलेज हैं उनके सभी प्राइवेट टीचर्स का रजिस्ट्रेशन SBTE में कराया जाए।
सभी मुद्दों को देखते हुवे सेक्रेटरी ने 3rd सेमेस्टर की कापियों की रिचेकिंग की कार्यवाई तुरंत करने का निर्देश दिया। बाकी मुद्दों पर उन्होंने बोर्ड की बैठक बुलाकर एवं शिक्षा मंत्री से इसपर बात कर के जल्द निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। छात्रसंघ के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि टीचर्स की गलती के कारण लगभग 500 छात्रों का भविष्य बिगड़ा है। 5th सेमेस्टर का रिजल्ट अभी कुछ दिन पहले आया। बहुत से छात्रों को फेल कर दिया गया। छात्रों ने जब RTI कर के कॉपी देखा तो टीचर ने सही जवाब दिए गए के प्रश्न को भी गलत कर के जीरो बैठा दिया। MCQ क्वेश्चन में भी फुल नंबर देने के बजाए आधा नंबर दिया गया। फैल होने के कारण इंजीनियरिंग B TECH की काउंसिलिंग में उन सभी छात्रों को बैठने नही दिया गया।। सभी का साल बर्बाद होग्या।। आखिर टीचर और मैनेजमेंट की गलती के कारण आखिर कब तक छात्र को झेलना पड़ेगा। इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर जल्द वयवस्था ठीक नही की गई तो शिक्षा मंत्री एवं सभी कॉलेजेस का घेराव किया जाएगा। छात्रों के साथ अन्याय बरदास नही किया जाएगा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, आकाश रजवार, अनुष्का लाल, अभिजीत सिंह, शशि राज, करण मल्होत्रा, पिंकी, रूबी शामिल थे।
1- झारखंड के 17 सरकारी कॉलेजों में टीचर की बहाली जल्द की जाए। अभी 17 कॉलेजों में मात्र 90 टीचर्स पढ़ाते हैं।
2- सत्र 2016-19 के तीसरे सेमेस्टर के मैथ्स में लगभग 45 % छात्र फेल हैं। कापियों की दुबारा जांच कराई जाए।
3- 5 th सेमेस्टर के जितने स्टूडेंट्स ने RTI किया है 5 दिन के अंदर उनका रिजल्ट दिखाया जाए।
4- जितने भी प्राइवेट डिप्लोमा कॉलेज हैं उनके सभी प्राइवेट टीचर्स का रजिस्ट्रेशन SBTE में कराया जाए।
सभी मुद्दों को देखते हुवे सेक्रेटरी ने 3rd सेमेस्टर की कापियों की रिचेकिंग की कार्यवाई तुरंत करने का निर्देश दिया। बाकी मुद्दों पर उन्होंने बोर्ड की बैठक बुलाकर एवं शिक्षा मंत्री से इसपर बात कर के जल्द निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। छात्रसंघ के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि टीचर्स की गलती के कारण लगभग 500 छात्रों का भविष्य बिगड़ा है। 5th सेमेस्टर का रिजल्ट अभी कुछ दिन पहले आया। बहुत से छात्रों को फेल कर दिया गया। छात्रों ने जब RTI कर के कॉपी देखा तो टीचर ने सही जवाब दिए गए के प्रश्न को भी गलत कर के जीरो बैठा दिया। MCQ क्वेश्चन में भी फुल नंबर देने के बजाए आधा नंबर दिया गया। फैल होने के कारण इंजीनियरिंग B TECH की काउंसिलिंग में उन सभी छात्रों को बैठने नही दिया गया।। सभी का साल बर्बाद होग्या।। आखिर टीचर और मैनेजमेंट की गलती के कारण आखिर कब तक छात्र को झेलना पड़ेगा। इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर जल्द वयवस्था ठीक नही की गई तो शिक्षा मंत्री एवं सभी कॉलेजेस का घेराव किया जाएगा। छात्रों के साथ अन्याय बरदास नही किया जाएगा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, आकाश रजवार, अनुष्का लाल, अभिजीत सिंह, शशि राज, करण मल्होत्रा, पिंकी, रूबी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें