यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

एनएसयूआई ने जे.एन कॉलेज में किया वृक्षारोपण एवं नई कमिटी का गठन



रांची। आज दिनांक 22 अगस्त दिन गुरुवार को एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जे एन कॉलेज प्रभारी इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में जे एन कॉलेज धुर्वा में वृक्षारोपण किया गया एवं कॉलेज कमिटी गठित की गई। विदित हो कि पूरे इंडिया के हर जिले हर कॉलेज में एनएसयूआई का वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा। जे एन कॉलेज के प्राचार्य बी.पी.वर्मा जी की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इंदरजीत सिंह ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया एवम कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 75वी जयंती के अवसर पे लगातार 10 दिनों तक रांची के प्रत्येक कॉलेजो में वृक्षारोपण किया जागेगा। एनएसयूआई की टीम ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मुलाकात किया एवं छात्रों की समस्या से अवगत कराया। मौके पर जे एन कॉलेज की नई कमिटी भी गठित की गई। जितेंदर चौधरी को कॉलेज का वर्तमान प्रभारी बनाया गया। कॉलेज कमिटी में निककी सिंहह, नेहा कुमारी, राकेश बेहरा, रोहित सिंह, अंकित श्रीवास्तव को बनाया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, चंदन यादव, प्रणव सिंह, जितेंदर,रोहित पांडेय,आकाश कुमार, अमन यादव, आदित्य शर्मा, निककी सिंह, नेहा कुमारी,रोहित, अंकित, आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...