रांची। जैसे - जैसे फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे - वैसे टीम कुणाल की धड़कने तेज हो रही है। धुंआधार प्रचार का सिलसिला और तेज हो गया है। मंगलवार को टीम कुणाल ने रातू रोड और पंडरा में पदयात्रा किया किया। रातू रोड में पदयात्रा के दौरान टीम कुणाल के 21 सदस्यीय टीम ने हर दुकानों में जाकर अपने लिए समर्थन मांगा। पंडरा में पंडरा बाजार समिति के साथ बैठक करने के पश्चात टीम कुणाल ने पंडरा के व्यापारियों से समर्थन मांगा।
टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने कहा की, रातू रोड और पंडरा शुरू से ही व्यापारियों का गढ़ माना जाता रहा है। हर चुनाव में रातू रोड और पंडरा बाजार का मतदान अहम होता है। श्री आजमानी ने कहा कि, इस बार भी रातू रोड और पंडरा बाजार के व्यापारी टीम कुणाल को ही मत देकर जिताएंगे। उन्होंने कहा कि, चैंबर एक व्यापारियों की महत्वपूर्ण संस्था है। यह राजनीति का अखाड़ा नही। यहाँ हर चीज प्लानिंग के साथ और बेहतर ढंग से होता है।
पदयात्रा में रातू रोड और पंडरा बाजार के वरिष्ठ व्यापारी हरि कौड़िया, शंभु गुप्ता, संजय मौरी, मदन प्रसाद, रकम लखन साहू, किशन साबू ने भी टीम कुणाल के पक्ष में प्रचार किया।
पदयात्रा में टीम कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष सराफ, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू , राम बांगर, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विवेक अग्रवाल शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें