यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 24 अगस्त 2019

व्यापारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श


रांची। टीम कुणाल ने आज पेंटागन स्थित अपने चुनाव कार्यालय में बैठक की ।
बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।
इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, भ्रष्टाचार, लाल फीता शाही आदि विषयों पर रणनीतिक चर्चा हुई।
और सभी का सहयोग ले इन समस्यओं के निराकरण हेतु निर्णायक संघर्ष का निर्णय हुआ ।
बैठक में अरुण जेटली जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
टीम कुणाल के कुणाल अजमानी, अनिल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, मनीष सराफ, ज्योति कुमारी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, प्रवीण जैन छाबड़ा, अनिल गाड़ोदिया, परेश गट्टानी, राहुल मारू, राम बांगड़, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, धीरज तनेजा, मुकेश अग्रवाल, दीनदयाल बर्णवाल, नवजोत अलंग, अश्वनी राजगढ़िया, संजय अखौरी, पूजा डाडा, नितिन सराफ, विवेक अग्रवाल ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...