यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 26 अगस्त 2018

भाई को नशा मुक्त बनाएं बहनें: निपु सिंह


रांची। लोकप्रिय समाजसेवी एवं नशा मुक्त के आंदोलन कर्ता निपु सिंह ने रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों से अपील किया की अपने भाई को राखी बांधने से पहले नशामुक्त का शपथ दिलाएं तभी राखी बांधे उन्होंने कहा कि नाशा समाज को नाश कर रहा है इसलिए बहने राखी बांधने से पहले अपने भाई को शपथ दिलाएं कि मैं कभी भी नाशा नहीं करूंगा तभी ही उसके कलाई में राखी बांधे इस अवसर पर निपु सिंह ने दर्जनों बहने से राखी बंधवाई और सलाह दी कि सभी बहने अपने भाई को नशा मुक्त बनाएं इस मौके पर निशु कुमारी डोली कुमारी स्वीटी कुमारी लतिका कुमारी पूजा कुमारी अनाया परी प्रीति आलिया लवली इत्यादि ने अपने भाइयों को राखी बांधी माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी और लंबी उम्र की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...