यह ब्लॉग खोजें

बधाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बधाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 31 अगस्त 2019

सांसद गीता कोड़ा ने जीत पर कोमोलिका बारी को दी बधाई



चाईबासा। सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कोमोलिका बारी को बधाई दी है. श्रीमती कोड़ा ने बधाई देते हुए कहा कि स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप के महिला एकल कैडेट रिकर्व वर्ग में भारत की कोमोलिका बारी ने स्वर्ण पदक जीत लिया. फाइनल मुकाबले में कोमोलिका ने जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हरा कैडेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कोमोलिका को बहुत बधाई, उन्होंने देश का नाम रौशन किया तथा कोल्हान का मान बढ़ाया .
मौके पर त्रिशानु राय , सुरा बिरुली , विकास वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

बुधवार, 28 अगस्त 2019

रामेश्वर उरांव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह, बधाई दी गई




चाईबासा। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष व लोहरदगा के पूर्व सांसद डॉक्टर रामेश्वर उरांव को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि का अध्यक्ष तथा पाँच कार्यकारी अध्य्क्ष क्रमशः ईरफान अंसारी , कमलेश महतो , राजेश ठाकुर , मानस सिन्हा व संजय पासवान के मनोनयन पर प०सिंहभूम जिले कांग्रेसियों ने मंगलवार को उन्हें बधाई दी गई है।
रामेश्वर उरांव के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आने वाले चुनाव में राज्य भर में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी को मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालों में सांसद गीता कोड़ा , जिप उपाध्यक्ष चाँदमनी बालमुचू ,  जिप सदस्य सुशीला पुरती , कृष्णा सोय , त्रिशानु राय , जोसेफ पुरती , चंद्रशेखर दास , रमेश तामसोय, जितेन्द्र नाथ ओझा , बामिया बारी , सुरेश सावैयां , बिरसा कुंटिया , सनातन बिरुआ , तुरी सुंडी , विकास वर्मा , संतोष सिन्हा , नीरज कुमार झा , मोहन सिंह हेम्ब्रम , शिवकर बोयपाई , पूर्ण चन्द्र कायम , विवेक विशाल प्रधान , बैजनाथ निषाद , प्रदीप राऊत , अमर बालमुचू , शकीला बानो , प्रेम मलिंग पुरती , मुकेश कुमार दास , आकाश पुरती , तरुण कुमार , सिंगराय गोप , अब्दुल खालिक , सुशील कुमार दास , तरुण पुरती , साधुचरण बारजो , मो०सलीम , रूप सिंह बालमुचू , घासीराम समाड , बागुन कालुण्डिया , मुन्ना सहित अन्य शामिल थे ।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

अजय मारू ने दी सिंधु की सफलता पर बधाई


रांची। राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने पीवी  सिंधु के विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने  बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए महिला या  पुरुष वर्गों में   गोल्ड मेडल नहीं जीता है। स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है।  भारत की पीवी सिंधु की यह जीत से भारत में महिला सशक्तिकरण प्रशस्त हो रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के खेल नीति को बढ़ावा देने के कारण हो सका है। आनेवाले समय में पीवी सिंधु भारत के लिए और भी ख़िताब जीतेगी ऐसी आशा है साथ ही आने वाले  भारत बैडमिंटन में बिश्व में विशेष स्थान हासिल करेगा।

रविवार, 11 अगस्त 2019

सीएम ने रक्षाबंधन पर सखी मंडल की दीदियों को भेजा बधाई संदेश


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में गठित सखी मंडल की दीदियों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक पत्र लिखकर संदेश भेजा है. इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने राज्य के सर्वांगीण विकास में सखी मंडल की दीदियों की अहम भूमिका पर उन्हें बधाई दी है.

सखी मंडल की दीदियों के प्रतिबद्धत्ता के साथ किए गए प्रयास को सराहा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संदेश में विगत साढ़े चार वर्षों में सभी सखी मंडल की दीदियों के प्रतिबद्धत्ता के साथ किए गए प्रयास को सराहा है. पत्र के जरिए उन्होंने लिखा है कि निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर नए झारखंड के निर्माण में सखी मंडल के दीदियों की भूमिका  अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की डोर को पहुंचाना सरकार का संकल्प है.  सखी मंडल की थी दिया इस संकल्प को पूरा करने में सेतु का कार्य कर रही हैं.

"जल शक्ति अभियान" को सफल बनाने में जुटी हैं सखी मंडल की  बहनें

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  लिखा है कि सखी मंडल की बहनों ने सरकार द्वारा मिशन मोड में चलाए गए "जल शक्ति अभियान" को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. पर्यावण संरक्षण सह जल संवर्धन में सखी मंडल की बहनों ने स्वयं भागीदारी निभाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अन्य लोगों को जल संचयन और जल संवर्धन की प्रति प्रेरित और जागरुक करने का कार्य किया है.

चुनौती वाले क्षेत्रों में  मिली है सफलता



मुख्यमंत्री ने आगे पत्र में  लिखा है कि राज्य में कुपोषण, बेरोजगारी, बाल विवाह, डायन बिसाही कुप्रथा इत्यादि चुनौती वाले क्षेत्रों में बहुत हद तक रोक लगाने में हमें सफलता मिली है. सखी मंडल की बहनों ने इन चुनौती वाले क्षेत्रों में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है यही कारण है कि राज्य में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि अपने जज्बा और कड़ी मेहनत के बदौलत सखी मंडल की दीदियों ने रानी मिस्त्री बनकर झारखंड को वहां पर शत प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने में योगदान दिया. झारखंड की रानी मिस्त्री बनी दीदीया पूरे देश के लिए अनुकरणीय मिसाल बनी हैं.

पत्र मिलने के बाद सखी मंडल की दीदियों में दिखा उत्साह


झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के द्वारा राज्य  के सभी प्रखंडों के सभी गाँवों में सखी मंडलो का विशेष बैठक ग्राम संगठन के स्तर पर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया. बैठक में सखी मंडल के सभी सदस्यों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी का रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सखी मंडल के दीदियों को पत्र के जरिये भेजा गया संदेश पढ़कर सखी मंडल की अध्यक्ष दीदी के द्वारा सभी प्रखंड के सारे सखी मंडल को अवगत कराया गया. साथ ही साथ दीदी लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इन्हें जागरूक किया गया.

अंतिम व्यक्ति तक विकास की डोर को पहुंचाने का संकल्प

बैठक में सखी मंडल की दीदियों ने यह संकल्प लिया कि विकास की राह पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की डोर को पहुंचाने तथा समाज के सभी वर्गों को विकास की डोर से जोड़कर हम एक स्वच्छ, समृद्ध एवं विकसित झारखण्ड का सपना साकार करेंगे. पत्र पढ़कर सखी मंडल की बहनों ने मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास को धन्यवाद दिया और झारखंड को समृद्ध तथा सशक्त बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का शपथ लिया.

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई



 पूरे देश के लिये गौरव का क्षण : शशि भूषण राय



झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी । उन्होने  प्रणब दा को अपना अभिववाक और देश का गौरव बताया

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने हमेशा देश के विकास पथ पर एक मजबूत छाप छोड़ने का काम किया ,

83 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे वह केंद्र सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। श्री मुखर्जी 1982 में 47 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे। वर्ष 2004 से उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मंत्रालयों विदेश मंत्रालय, रक्षा और वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला था। ‘प्रणब दा’ के नाम से मशहूर मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे

प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिराती में हुआ था। 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया। इसके बाद1982 में उन्हें कैबिनेट में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया। इसके बाद पीवी नरसिम्हाराव की सरकार में उन्हें 1991 में योजना आयोग का प्रमुख और 1995 में विदेश मंत्री का कार्य भार दिया गया । 2004 की यूपीए सरकार में प्रणब मुखर्जी पहली बार लोकसभा चुनाव जीते। 2004 से 2006 तक उन्होंने रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली । 2006-09 तक वे  विदेश मंत्रालय और 2009-12 तक उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई।

2012 में कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए नामित किया। प्रणब 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले करीब 5 दशक तक वह कांग्रेस में रहे थे ,

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

जदयू ने दी हरिवंश को बधाई

       
 रांची।  जनता दल यूनाइटेड झारखंड प्रदेश ने  हरिवंश जी के राज्यसभा के उप सभापति निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हे बधाई दी है पार्टी कार्यालय मे उपस्थित नेताओ ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया ।नेताओ ने कहा कि पत्रकारिता से राजनिति मे आये श्री  हरिवंश जी बहुत ही सुलझे और समझ रखने वाले व्यक्ति है ।जिस प्रकार उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र मे उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए एक अलग छाप छोड़ी उसी प्रकार उनका अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा ।वह सदन को बहुत ही अच्छे तरह से चलायेंगे और अपनी जिम्मेवारारियो को बेहतर तरीके से निभायेगे ।
नेताओ ने कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार के प्रयास से एनडीए के उम्मीदवार के रूप मे हरिवंश जी का निर्वाचन इस देश के आम अवाम के बीच एक संदेश है कि सिर्फ आम जनता ही नही प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकार, व्यापार जगत से जुड़े हुए लोग आदरणीय नेता का समावेशी समाज के निर्माण मे यह महत्वपूर्ण कदम है ।
श्री जलेशवर महतो, श्री कृष्णानंद मिश्रा, श्रीमती सुधा चौधरी, श्री भगवान् सिंह, जफर कमाल, आशा शर्मा, रत्ना शर्मा, अर्जुन गिरी गोसाई, बैजनाथ पासवान, उपेन्द्र नारायण सिंह, शीला सिंह, ओम प्रकाश , मनोज कुमार सिंहा राजेश पासवान ने श्री हरिवंश जी को हार्दिक बधाई दिये है ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...