यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 14 जुलाई 2018

सामाजिक संस्था "पेटसी" ने किया हटिया डैम पर पौधरोपण


पर्यावरण जागरूकता जरूरी : अर्चित आनंद

रांची।  हटिया डैम पर हरियाली बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामाजिक संस्था "पेटसी" की ओर से पौधरोपण किया गया। संस्था के सचिव और जाने-माने समाजसेवी अर्चित आनंद के नेतृत्व में डैम के किनारे तीन सौ फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर श्री आनंद ने कहा कि वर्तमान आधुनिक जीवन शैली के बीच लोग पर्यावरण के महत्व की अनदेखी कर रहे हैं। यह मानव जीवन के अलावा वन्यजीव और पशु-पक्षियों के लिए खतरनाक है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल,गंभीरता और जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी, दोनों स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है। संस्था की ओर से इस दिशा मे पहल की गई है। श्री आनंद ने स्वयंसेवी संस्थाओं से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर हटिया टीओपी प्रभारी श्री आजाद, समाजसेवी राजन, परिमल, रंजीत सहित काफी संख्या में पेटसी संस्था के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...