यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 12 अगस्त 2018

वंदे मातरम सिंगिंग प्रतियोगिता का समापन

 विद्यार्थियों ने दी देशभक्ति के गीतों की अद्भुत प्रस्तुति


रांची। सामाजिक संस्था  शारदा फॉउन्डेशन ,बुलु घोष,मिताली घोस एसोशिएशन एवं बीपस इंस्टीट्यूट म्यूजिक मीडिया एंड आर्ट्स के संयुक्त तत्वाधान दो दिवसीय वंदे मातरम   सिंगिंग प्रतियोगिता का समापन विपस स्टूडियो थरपकना  राँची किया गया।इस अवसर पर 60 बच्चों ने बाग़ लिया।प्रतियोगिता के निर्णायक संजीव गुप्ता,पंचम पुष्पराज,रजनीकांत पाठक उपस्थित थे।इस अवसर पर मिताली घोष राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी,रंजना रंजन,इसनिगद गौरव,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।।इसमें मुख्य अथिति नगर विकास मंत्री सी पी सिंह  के हाथों सफल प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया ।प्रतियोगिता में  सीनियर वर्ग में प्रथम गौरव द्वितीय आकाश कुमार तृतीय ,आर्यन नायर,चतुर्थ दीपिका कुमारी, एवं  जूनियर वर्ग में प्रथम ऋषभ पोद्दार, द्वितीय  नीला कुमारी,तृतीय लवली  कुमारी,चतुर्थ स्नेहा रंजन आदि सभी विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...