रांची। झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के महासचिव अजय राय ने कहा कि
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड दौरे के दौरान झारखंड के गरीब आदिवासियों का अपमान किया है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का अपमान करके अमित शाह ने यह जता दिया है कि bjp केवल पूंजीपतियों और सामंतों की पार्टी है गरीब आदिवासियों के लिए उनके मन में कोई इज्जत और श्रद्धा नहीं है लक्ष्मण गिलुवा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं जबकि उनको अपने कार्यक्रमों में तरजीह ना देकर अमित शाह ने झारखंड के आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है । अजय राय ने कहा कि बीजेपी के संगठन को चलाने का जिम्मा जब एक आदिवासी को मिला है तब मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर बीजेपी का संगठन चलाकर आदिवासियों को अपमानित किया जा रहा है । आदिवासी होने का खामियाजा लक्ष्मण गिलुवा झारखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भुगत रहे हैं लक्ष्मण गिलुवा प्रदेश के अध्यक्ष हैं जबकि उनके महामंत्री उनको ही जानकारी नहीं देते हैं और आदिवासी होने के कारण उनकी उपेक्षा करते हैं
श्री राय ने कहा कि बीजेपी के कार्यक्रमों की जानकारी तक लक्ष्मण गिलुवा को नहीं होती है जबकि मुख्यमंत्री रघुवर दास के खेमे में रहने वाला अदना सा कार्यकर्ता भी अमित शाह के कार्यक्रम को बखूबी जानता है इससे प्रतीत होता है कि झारखंड में बीजेपी आदिवासियों का अपमान कर रही है और केवल उसको वोट बैंक समझने का काम कर रही है ।
श्री राय ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन और भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन आदिवासियों के हितों पर कुठाराघात है आदिवासी विधायक लगातार इन संशोधनों का दवे जबान से विरोध करते रहे लेकिन आदिवासियों की एक नहीं सुनी गई और अडानी अंबानी जैसे घरानों के लिए भूमि अधिग्रहण कानून को झारखंड में संशोधित कर दिया गया इससे प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में आदिवासियों को BJP हाशिए पर धकेल ने का षड्यंत्र झारखंड में कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें