यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 18 नवंबर 2018

श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न


रांची। श्री केडिया सभा रांची के तत्वावधान में दिनांक 18 नवंबर दिन रविवार को बरियातू रोड स्थित पार्वती एनक्लेव में श्री सज्जन प्रतिमा छावछरिया के आवास स्थान में बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का अनुपम मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर दादी मां का पावन दीप रोशन कर उनके समक्ष मंगल पाठ एवं भजनों की हाजिरी लगाकर दादी मां को रिझाया गया। सभी भक्तों ने सस्वर मंगल पाठ कर दादी मां से भविष्य की मंगल कामना की।
शुरुआत गणेश वंदना से कर दादी मां का मधुर भजन "एक बार मां आ जाओ फिर आके नहीं जाना" दादी जी का बहुत ही प्यारा मेहंदी भजन "सरब सुहागन मिल मंदिरिय म आई दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी" दादी मां के आशीष का भजन "दादी की कृपा जिसपे हो जाए वह मौज उड़ाए मौज उड़ाए ले ले तू नाम ले ले दादी का नाम ले ले" दुर्गा मां का भजन "भेजा है बुलावा तूने शेरावालिए ओ मैया तेरे दरबार में हा तेरे दीदार को हम आएंगे नहीं फिर जाएंगे" इत्यादि भजनों को भक्तों ने दादी मां के चरणों में समर्पित किया। तत्पश्चात भोग लगाकर दादी मां की महाआरती की गई और भक्तों को मां का आशीर्वाद दिला प्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से सभा के महामंत्री श्री ललित केडिया, राजकुमार केडिया, संजय केडिया, दिलीप केडिया, राजेंद्र केडिया, ओम केडिया,कृष्णा केडिया, निशा केडिया, अनिता केडिया, मधु अरुण केडिया एवं सभा के सभी सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...