रांची। श्री केडिया सभा रांची के तत्वधान में दिनांक 8 सितंबर दिन रविवार को बरियातू रोड स्थित C/N होंडा शोरूम के बगल गली में 3/B देव दामोदर अपार्टमेंट में डॉ श्री उमाशंकर -श्रीमती कृष्णा केडिया के आवास स्थान में बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर रंग-बिरंगे फूलों एवं चुनरी से दादी मां का दरबार सजाया गया। इसके बाद पावन दीप ज्योत प्रज्वलित कर उनके पावन चरणों में भजनों की अमृत गंगा बहाई गई। महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया। मंगल पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से हुई "म्हारा प्यारा रे गजानन आओ" फिर मां केड भवानी का मंगलपाठ का भजन "जब -जब हम दादी जी का मंगल पाठ करते हैं, ऐसा लगता है मां से दिल की बात करते हैं" फिर, "चांद से सुंदर मुखड़ा जिसका आंखें अमृत की प्याली वो तो कोई और नहीं है वो तो है मॉं केडवाली" इत्यादि मधुर भजनों के साथ भक्तों ने दादी मां को रिझाया। तत्पश्चात दादी मां की महाआरती की गई। सभी भक्तों ने मिलकर दादी मां को फलों, मिठाइयों, पान, मेवा, रबड़ी इत्यादि का भोग लगाया तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। सबको दादी मां की मेहंदी और हल्दी लगाई गई।भजनों के समापन के बाद महाआरती की गई। केडिया परिवार के अलावा अन्य भक्तों ने भी इस कार्यक्रम मे अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया और दादी माँ का आशिर्वाद प्राप्त किया।इसके लिये श्री केडिया सभा रांची अपने समस्त केडिया बंधुओं का एवं दादी माँ के भक्तों का सदा आभारी रहेगा।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें