यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

कैंप लगाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत कराएः रघुवर दास



रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड मंत्रालय में हुई बैठक में ऑनलाइन भूमि लगान रसीद निर्गत किए जाने में आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कई निर्देश दिए हैं। 
राज्य के सभी जिलों के अपर समाहर्ता के साथ 28 दिसंबर 2018 को अपराहन 3:00 बजे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी बैठक करेंगे। वे सभी जिलों की तकनीकी समस्याओं से अवगत होकर आॅनलाईन भूमि लगान रसीद निर्गत किए जाने के कार्य में कैसे तेजी लाई जाए इसकी समीक्षा करेंगे। 
कई स्थलों पर इंटरनेट नेटवर्क उपलब्ध नहीं रहने के कारण भी आॅनलाईन लगान रसीद निर्गत किए जाने में कठिनाई हो रही है। इस बाबत मुख्यमंत्री ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी तथा विभागीय सचिव श्री के. के. सोन को यह निर्देश दिया है कि वे सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कैंप लगाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत कराने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। ज्ञात हो कि सभी ग्राम प्रधानों को इस कार्य के लिए सरकार की ओर से टैब भी उपलब्ध कराया गया है।
लातेहार में पिछले सर्वे में कई त्रुटियां पाए जाने के कारण लोगों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि लातेहार में अलग से एक मिनी सर्वे कराई जाए ताकि त्रुटियों का निराकरण हो सके और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आम जनता को बंदोबस्त तथा उपायुक्त कार्यालयों का बेवजह चक्कर न लगाना पड़े।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि राजस्व से जुड़े सभी अंचल अधिकारी तथा अन्य कर्मी संवेदनशील होकर पूरी ईमानदारी और निष्ठा से आम नागरिकों के हित में कार्य करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। 
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा सचिव केके सोन तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे।

सीएम रघुवर दास का जन संवाद, सुनीं शिकायतें, किया समाधान




फर्जीवाड़ा करने वाले इंटर और डिग्री कॉलेजों की संबद्धता होगी रद्द
एएनएम के रिक्त पदों पर 15 जनवरी तक नियुक्ति करायी जाएगी
डुमरी प्रखण्ड के सीओ बदले जाएंगे--रघुवर दास

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में निर्धारित नियमों का अनुपालन न करने वाले और फर्जी कागजात के आधार पर सरकारी अनुदान लेने वाले सभी संबद्ध कॉलेजों की जांच कर उनकी संबद्धता रद्द करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह निदेश आज सूचना भवन में जनसंवाद केंद्र में दर्ज आयोजित सीधी बात कार्यक्रम के दौरान दिया।
साहिबगंज जिले के आशीष कुमार ने यह शिकायत दर्ज करायी थी कि बोरियो प्रखंड के एक जनजाति इंटर सह डिग्री कॉलेज में शिक्षा विभाग द्वारा तय किये गये मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को आदेश दिया कि राज्य में ऐसे सभी कॉलेजों से जुड़े मामलों की जांच कर तत्काल कार्रवाई करें। श्री दास ने कहा कि ऐसे कॉलेज छात्रों का भविष्य चौपट कर रहे हैं। यह धंधा तुरंत बंद करने की जरूरत है।
बोकारो के अभिषेक प्रियांशु द्वारा सीएम जनसंवाद में फरवरी 2011 में अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दिये जाने की शिकायत पर इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग की ओर से बताया गया कि समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं देने के कारण इसपर कार्रवाई नहीं हुई। सीधी बात के दौरान सीएम के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि यदि आवेदक ने काल बाधित होने से पूर्व अनुकंपा पर नौकरी के लिए आवेदन दिया है और विभागीय प्रक्रिया में देरी की वजह से समय पर नौकरी नहीं दी गई तो, इसमें आवेदक की क्या गलती है? सीएम ने इस मामले में नियमसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया।
गुमला में लघु सिंचाई प्रमंडल में कोष रक्षक के पद पर कार्यरत दुलार सिंह की कार्यकाल के दौरान 01 नवम्बर 2002 को मृत्यु के उपरांत इनकी आश्रित पुत्री अनु कुमारी ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन दिया था। चूंकि उस समय अनु कुमारी बालिग नहीं थी, अतः विभाग ने 18 वर्ष पूर्ण होने पर पुनः आवेदन देने का परामर्श दिया। आवेदिका ने बालिग होने पर 15 जुलाई 2012 को पुनः आवेदन दिया। लेकिन, इनके आवेदन को कालबाधित मानते हुए उपायुक्त कार्यालय ने अक्टूबर 2016 को अस्वीकृत कर दिया गया था। इसपर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त, गुमला को आवेदिका को जिला स्तर पर किसी विभाग में नियुक्त करने का निर्देश दिया।
रांची जिले में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के रहने के लिए बने लगभग 450 कमरों के वाल्मीकि भवन में शौचालय की समस्या पर मुख्यमंत्री ने इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त को वहां के सभी शौचालयों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। गिरिडीह की सुनीता देवी ने जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य उप-केंद्र, लक्ष्मण टुंडा एएनएम के अभाव के कारण बंद है। इस संबंध में पूछे जाने पर गिरिडीह के उपायुक्त ने एएनएम की नियुक्ति के लिए जिलास्तर पर बहाली निकाली गयी है। इसपर सीएम ने सभी जिले के उपायुक्तों को आदेश दिया कि जिलास्तर पर एएनएम के रिक्त पदों पर 15 जनवरी तक नियुक्ति करायी जाए।

सुनीता देवी ने डुमरी प्रखण्ड के सीओ जगदीश कुमार पांडे के खिलाफ अवैध वसूली का भी आरोप लगाया। उनके खिलाफ पहले भी इस तरह की कई शिकायतें मिली थीं। सीएम ने मौके पर आरोपी सीओ की संपत्ति की जांच करने और उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। सीएम ने इस तरह के मामलों पर कार्रवाई एक चिट्ठी निकाल कर सभी डिवीज़नल कमिश्नर को अपने क्षेत्र में समय-समय पर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
गढ़वा जिले के 25 बाल श्रमिक विद्यालयों के कुल 108 शिक्षकों को 23 माह का मानदेय भुगतान लंबित रहने की शिकायत पर गढ़वा के उपायुक्त ने बताया कि केंद्र से फंड नहीं मिलने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका है। इसपर मुख्यमंत्री ने डीसी को ऐसे सभी विद्यालयों का आकलन करने का निर्देश दिया ताकि ऐसे विद्यालयों को सर्व-शिक्षा अभियान के तहत चलाये जा रहे विद्यालयों के साथ विलय किया जा सके। साथ ही उन्होंने इस मामले में अपने प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल को केंद्र के श्रम विभाग सचिव से परामर्श करने का भी निर्देश दिया।
पाकुड़ के हिरनपुर प्रखण्ड अंतर्गत गोसाईपुर गांव में संताल आदिवासियों के पूज्य स्थल मांझी थान एवं जाहेर थान का पक्कीकरण अब तक नहीं किए जाने के मामले भी जनसंवाद में आया था। इसपर सीएम ने उपायुक्त, पाकुड़ को उक्त पवित्र स्थल का पक्कीकरण अनटाइड फंड से जल्द से जल्द कराने का आदेश दिया।
ठेठईटांगर पंचायत के ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
सीधी बात के दौरान सीएम रघुवर दास ने सिमडेगा के केरिया प्रखण्ड की ठेठईटांगर पंचायत के ग्रामीणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात सीधा संवाद किया। इस दौरान सुदर्शन गिरि ने मुख्यमंत्री को बताया कि जुलाई 2015 में केरसई प्रखंड में अतिवृष्टि होने के कारण 95 किसानों की फसल बर्बाद हो गयी थी। परन्तु 3 साल बीत जाने के बाद भी किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर कार्यक्रम में मौजूद गृह सचिव ने जानकारी दी कि क्षतिपूर्ति का आकलन कर कुल राशि उपलब्ध करा दी गयी है। इसपर मुख्यमंत्री श्री दास ने उपायुक्त, सिमडेगा को इस माह के 30 दिसंबर 2018 को उक्त प्रखण्ड में कैंप लगाकर सभी किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित कई अन्य ग्रामीणों से भी बात कर उनकी समस्या जानने की कोशिश की। नीलम प्रतिमा लूबुन ने बताया कि उनके गांव में गैस कनेक्शन एवं शौचालय की सुविधा दी गयी है। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद ग्रामीणों को बताया कि उनके क्षेत्र में डीप बोरिंग से माध्यम से पेयजल के लिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है तथा अगले फेज में पाइप लाईन से सभी को घर घर तक पेयजल की सुविधा दी जाएगी।
कस्तूरबा विद्यालयों में अविलंब कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को अपने जिलों के कस्तूरबा विद्यालयों सहित अन्य छात्रावासों में अविलंब पर्याप्त मात्रा में कंबल मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात कर कस्तूरबा विद्यालयों में कंबल की कमी की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को कहा कि वे अविलंब सभी प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति की जानकारी लें। किसी भी विद्यालय छात्रावास में कंबलों की कमी नहीं होनी चाहिए। कंबलों की खरीदारी अविलंब अनटाइड फंड से करायी जाये।
नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं, नक्सलवाद पर नियंत्रण के लिए पुलिस की सराहना
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीधी बात के दौरान झारखंड की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सरकारी तंत्र से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 2018 में उनके द्वारा किए गये कार्यों की सराहना की और उनसे अपील की कि वे जनता के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील बनें। श्री दास ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और सरकार एवं इसके तंत्र से जुड़े लोग सेवक। अपने कार्यों और दायित्वों के निर्वहन के दौरान इसी भावना को ध्यान में रखना है। उन्होंने उपायुक्तों से जनता से सीधे जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन किसी गांव में जाकर वहां की समस्याओं और सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत से अवगत हों। मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस प्रशासन की विशेष तौर पर सराहना करते हुए कहा कि नक्सलवाद पर नियंत्रण की दिशा में किये गये प्रयासों का नतीजा साफ दिख रहा है। पुलिस के अधिकारियों ने इच्छाशक्ति के साथ नक्सलवाद पर नियंत्रण की रणनीति पर काम किया।

ठंढ में नहीं, गर्मी में गरीबों को कंबल बाटेगी रघुवर सरकारः सुबोधकांत



कांग्रेस नेता ने सिकिदरी में कंबल बांटे


रांची। झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पर रघुवर सरकार ने अभी तक केवल कंबल का टेंडर करवाया है। लगता है सरकार सर्दियों के बदले गर्मियों में गरीबों के बीच कंबल बांटेगी। बुधवार को यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने ओरमांझी के सिकिदरी में जन कल्‍याण समर्पण संस्‍थान के बैनर तले आयोजित कंबल वितरण समारोह में कहीं। इस दौरान उन्‍होंने गरीबों और जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटा। श्री सहाय ने कह कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब लोग बिना कंबल के कैसे रह रहे होंगे इसकी कल्‍पना करके भी सिहरन होती है।

राज्‍य में महंगाई चरम पर

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में महंगाई चरम पर है और लोग इससे राहत चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2019 बदलाव का समय है। राज्‍य की जनता कांग्रेस की ओर उम्‍मीद भरी नजरों से देख रही है और कोलेबिरा उपचुनाव में जनता ने अपनी पसंद का संकेत दे दिया है। उन्‍होंने कहा कि मां और पिता सामान बुजुर्गों का सम्मान करना अपने आप में एक बड़ा सम्मान है। मैं समिति के लोगों का धन्यवाद देता हूं कि मुझे इनकी सेवा करने का अवसर दिय। कार्यक्रम में रवि कुमार, मुंतजिर राजा, अशोक कुमार और सोमनाथ मुंडा समेत अनेक गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम का गठन होगाः रघुवर दास

 आबादी के अनुरूप मिलेगा आरक्षण तथा अन्य सुविधाएं


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज झारखण्ड मंत्रालय में हुई राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम का गठन होगा। राज्य सरकार निगम को वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में पांच करोड़ की राशि उपलब्ध करायेगी। इससे पिछड़ा वर्ग के युवाओं को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा तथा उन्हें ऋण में सब्सिडी भी उपलब्ध करायी जाएगी।

प्रत्येक जिले में पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछड़ा वर्ग का जिलावार सर्वेक्षण कराया जाएगा तथा सर्वेक्षण के आधार पर उनकी आबादी के अनुरूप पिछड़ा वर्ग को आरक्षण सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधान सभा के कार्यवाही के दौरान विधायक श्री शिवशंकर उरांव तथा अन्य विधायकों ने पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम बनाए जानें तथा राज्य में पिछड़ा वर्ग का जिलावार सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की थी। साथ ही समय-समय पर कई सामाजिक संगठनों एव संस्थाओं द्वारा भी इस आशय की मंाग की जाती रही है। इसी के अनुरूप राज्य सरकार ने सम्यक रूप से विचार कर यह निर्णय लिया है।   

अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के युवाओं को भी ऋण में सब्सिडी
मुख्यमंत्री ने पहले से गठित अनुसूचित जनजाति विकास निगम (टीसीडीसी) तथा अनुसूचित जाति विकास निगम’(एससीडीसी) के माध्यम से अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के युवाओं को सुगमता से ऋण मिले इसके लिए दोनों ही निगमों को सुदृढ़ करने के लिए  वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में पांच-पांच करोड़ की राशि उपलब्ध करायेगी। इससे अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के युवाओं को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा तथा उन्हें ऋण में सब्सिडी भी उपलब्ध करायी जाएगी।

बैठक में राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष  एलएन प्रसाद, मुख्य सचिव  सुधीर त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव वित्त  सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ सुनील कुमार वर्णवाल, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पाण्डे तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रविवार, 23 दिसंबर 2018

टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित होगा झारखंडः रघुवर दास


1.7 बिलियन डॉलर अरविंद लिमिटेड टैक्सटाइल टू रिटेल ग्रुप ऑफ कंपनी रांची में व्यापक पैमाने पर टैक्सटाइल के क्षेत्र में वस्त्र निर्माण का कार्य प्रारंभ किया

अरविन्द टेक्सटाइल अगले 4-5 साल झारखण्ड, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 500 करोड़ का निवेश करेगी

फेज 2 के पूरा होने पर हर साल 16 मिलीयन वस्त्र का उत्पादन -7500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार, जिसमें 80% महिलाएं


रांची। झारखंड के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। झारखंड के लिए रोजगार के नये रास्ते खुल रहे हैं। हम झारखंड को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल की पहली यूनिट के उदघाटन और फेज 2 का भूमि पूजन किया गया है। आनेवाले समय में और टेक्सटाइल कंपनियां झारखंड में अपना उत्पादन शुरू करेंगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। वे रामपुर अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल की पहली यूनिट के उदघाटन और फेज 2 का भूमि पूजन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने विश्वस्तरीय गुणवत्ता के वस्त्र निर्माण के कार्य की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में झारखंड देश का टैक्सटाइल हब बनेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद टैक्सटाइल के 300 करोड़ के फेज 2 के निर्माण पूरा होने पर प्रत्येक वर्ष 16 मिलीयन वस्त्र का उत्पादन होगा। इसके द्वारा 7500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जिसमें 80% महिलाएं होंगी। बड़ी भारी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्सटाइल उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देशभर में सबसे बेहतरीन टेक्सटाइल नीति बनायी है। जिसका असर दिख रहा है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इस नीति में विशेष प्रावधान किया गया है। नीति के तहत महिलाओं को रोजगार देने पर कंपनी को अतिरिक्त 1000 ₹ की सब्सिडी दी जा रही है। प्रति पुरुष रोजगार पर 5000₹ तथा प्रति महिला रोजगार पर 6000₹ रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। जल्द ही टेक्सटाइल नीति में कुछ संशोधन कर टेक्सटाइल पार्क बनाने को प्रोत्साहित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। कौशल विकास पर सरकार के प्रयास का असर भी अब सामने है। लोगों को अपनी घर में रोजगार मिल रहा है। पहले हमारी बच्चियों को 7-8 हजार रुपये के रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था। यहां उनका हर तरह का शोषण होता था। अब उन्हें न केवल नरक की जिंदगी से छुटकारा मिलेगा, उन्हें अपने घर में 12-13 हजार रुपये का रोजगार भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में 3700 मैट्रिक टन तसर का उत्पादन होता है, इसमें लगभग 2600 मैट्रिक टन का उत्पादन केवल झारखंड में ही होता है। यहां के तसर का निर्यात मुख्यत अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी व स्विटजरलैंड को निर्यात किया जाता है। सरकार का प्रयास है कि झारखंड में ही इसका वैल्यू एडेड प्लांट लगाया जाये। इससे न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा, सरकार को भी राजस्व मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मोमेंटम झारखंड के बाद राज्य में अब तक वस्त्र उद्योग से संबंधित 30 कंपनियों का शिलान्यास किया जा चुका है। इसमें से चार कंपनियां ओरिएंट क्राफ्ट, किशोर एक्सपोर्ट, सिद्दिटेक व अरविंद मिल्स ने उत्पादन भी शुरू कर दिया है। आज से शुरू हुए अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल से ही 2000 लोगों को रोजगार मिला है। दूसरे फेज में 7500 और लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। इनके अलावा 26 कंपनियां द्वारा 1367 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे 26000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के आठ कंपनियों के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अच्छी नीति, नियत, पारदर्शी शासन और बेहतरीन कानून-व्यवस्था के कारण निवेशक की पसंद झारखंड बनता जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम शक्ति को मजबूत करने के लिए झारखंड सरकार काम कर रही है। स्किल डेवलपमेंट के जरिये इस शक्ति को हम हुनरमंद बना रहे हैं मानव संसाधन सबसे बड़ी पूंजी है। सिर्फ पूंजी हो और मानव संसाधन ना हो तो पूंजी बढ़ती नहीं है। हमारे यहां महिला शक्ति भी है। किसी भी क्षेत्र में देखें महिलाओं के बिना काम नहीं हो पाता। हमारी सरकार इसीलिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है।

अरविंद मिल्स के कार्यकारी निदेशक श्री कुनील लालभाई ने कहा कि वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में झारखण्ड में वह क्षमता है कि यह जल्द ही इस क्षेत्र के अग्रणी बांग्लादेश को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि अरविंद मिल्स ने अरविंद टैक्सटाइल ने वस्त्र और फैशन उद्योग में भारत और विश्व स्तर पर बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए अगले चार-पांच साल में प्रत्येक वर्ष 500 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। देश के 3 बृहद गारमेंट क्लस्टर के विकास के तहत झारखंड, गुजरात और आंध्रप्रदेश में ये निवेश होगा। इससे 10000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा जिसमें 80% महिलाएं होंगी। बड़ी भारी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार का भी सृजन होगा।

कार्यक्रम में सविता कुमारी (चतरा), रुबीना ख़ातून (गुमला), सावित्री कुमारी (टाटीसिल्वे) व प्रियंका पटेल (हजारीबाग) ने अपने अनुभव साझा किये।

इस दौरान खिजरी विधायक श्री राम कुमार पाहन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग सचिव श्री के रविकुमार, उद्योग निदेशक श्री जिशान क़मर, अरविंद मिल्स के कार्यकारी निदेशक श्री कुनील लालभाई, सीइओ श्री सुशील कौल समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एनोस के गढ़ में कांग्रेस का पताका

रांची। झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में  कांग्रेस प्रत्याशी नमन विल्सन कोंगाड़ी ने भाजपा के प्रत्याशी बसंत सोरेंग को  हराकर उप चुनाव में जीत दर्ज की। इस सीट पर एनोस एक्का को सजा होने के बाद उपचुनाव हुआ था। इससे पूर्व रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल पर सभी प्रत्याशी और समर्थक डटे रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही मतगणना में 16वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी नमन विल्सन कोंगाड़ी  8522 वोट से आगे थे। 16वें राउंड तक कांग्रेस को 33901, भाजपा को 25379 और झापा को 14179 तथा नोटा को 3076 वोट मिले। इससे पहले 15वें चरण की मतगणना समाप्त होने तक कांग्रेस प्रत्याशी नमन विल्सन कोंगाड़ी 31803 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी बसंत सोरेंग से 7953 वोट से आगे चल रहे है। भाजपा प्रत्याशी को 15वें राउंड तक 23850, राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी को 17630 और झारखंड पार्टी को 13318वोट प्राप्त हुए। वहीं नोटा को 2961 वोट मिले है।  14वें राउंड तक कांग्रेस को 29530, भाजपा को 22829 और मेनन एक्का को 12554 और नोटा में 2758 वोट मिले। 13वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी, बीजेपी उम्मीदवार से 6724 वोट से आगे थी। 13वें राउंड के बाद कांग्रेस को 27132, बीजेपी को 20408 और मेनन एक्का को 11424 वोट मिले थे। वहीं 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 4606 वोट से आगे रहे।  बीजेपी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर बरकरार थी। 11वें राउंड में कांग्रेस को 22101, बीजेपी को 17995 और मेनन एक्का को 9348 वोट, नोटा  को 2219 मिले। 11वें राउंड में भी कांग्रेस   4106 वोट से आगे थे। 10वें राउंड के बाद नोटा में 2038 पड़े, 10वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विक्सल कोंगाड़ी, बीजेपी उम्मीदवार से 3854 वोट से आगे थे। 10वें राउंड में कांग्रेस को 20731, बीजेपी- 16877 और मेनन एक्का को 8223 वोट मिले थे। 9वें राउंड में कांग्रेस को 19473, बीजेपी को 14976, मेनन एक्का को 7542 वोट, और तक नोटा 1742  मत मिले। 9वें राउंड तक  कांग्रेस प्रत्याशी विक्सल कोंगाड़ी लगातार आगे रहे। आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 4579 वोट से आगे रहे। कांग्रेस को 17929, भाजपा को 13350, निर्दलीय अनिल कंडुलना को 6890 और मेनन एक्का को 6307 वोट प्राप्त हुए थे। सातवें चक्र तक कांग्रेस प्रत्याशी 2049 वोट से आगे थे। कांग्रेस को 14072, बीजेपी को 12023 और मेनन एक्का को 5755 वोट मिले थे। छठे राउंड में कांग्रेस को 11482, बीजेपी को 10406 और मेनन एक्का को 5125 वोट मिले और  कांग्रेस प्रत्याशी विक्सल कोंगाड़ी 1076 वोट से आगे थे।  भाजपा प्रत्याशी को पांचवें चरण तक 8759 वोट मिले, वहीं नोटा को भी 914 मत मिले है। इससे पहले चौथे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी 7601 वोट लाकर अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के बसंत सोरेंगे से 553वोट से आगे रहे। दूसरे स्थान पर रहने वाले भाजपा प्रत्याशी 7049 वोट मिले, जबकि 3512वोट लाकर झापा की मेनन एक्का तीसरे स्थान पर और राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी प्रत्याशी को 3106 वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे, जबकि निर्दलीय बसंत डुंगडुंग को 1632 वोट और नोटा को 765 वोट मिले।इससे पहले तीसरे चरण तक की मतों की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी 35 वोट से आगे चल रहे थे।  दूसरे स्थान पर भाजपा के बसंत सोरंग कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे है, लेकिन तीन बार से इस सीट पर कब्जा जमाये रखने वाली झारखंड पार्टी प्रत्याशी मेनन एक्का पिछड़ती नजर आ रही थी। वे तीसरे स्थान पर चल रही थी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे राउंड तक 5648 मत मिले, भाजपा के बसंत सोरेंग को 5615, झापा की मेनन एक्का को 3066 , राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी को 1934 वोट और निर्दलीय बसंत डुंगडुंग को 1487 मत प्राप्त हुए । वहीं नोटा को भी 571 मत मिले। इससे पूर्व दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 4210, बीजेपी प्रत्याशी को 3405, झापा को मिले 2223 वोट मिले थे। जबकि पहले राउंड में कांग्रेस को 1909, भाजपा को 1688 और झापा को 1239 मत मिले थे। इस तरह से कांग्रेस पार्टी प्रारंभ से ही आगे चल रही थी। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। चप्पे- चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात थे। कुल 20 राउंड में मतों की गिनती हुई। 14 टेबलों पर काउंटिंग हुई। 20 राउंड में मतों की गिनती हुई। स्ट्रॉंग रूम के आस-पास का इलाका छावनी में तब्दील था। बिना इजाजत परिंदा भी पर नही मार सकता था। जिन 5 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुला, उनमें झापा की मेनन एक्का, कांग्रेस के नमन विक्स्ल कोंगाडी, भाजपा के बसंत सोरेंग, राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के अनिल कंडुलना और निर्दलीय उम्मीदवार बसंत डुंगडुंग शामिल थे।
 गौरतलब है कि झारखंड पार्टी विधायक एनोस एक्का के पारा शिक्षक की हत्या मामले में सजा मिलने की वजह से कोलेबिरा सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव में जीते हुए उम्मीदवार का कार्यकाल केवल एक साल ही रहेगा। क्योंकि अगले ही साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है।

वोटों का विवरण

* कांग्रेस 38159
* भाजपा 28129
* सेंगेल पार्टी21453
* झापा 15229
* निर्दलीय3679
* नोटा 3767

श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ

रांची। श्री केडिया सभा के तत्वावधान में दिनांक 23 दिसंबर दिन रविवार को कांके रोड स्थित चैतन्य एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 बी रिलायंस मार्ट के सामने डॉ श्रीमती पुर्णिमा केडिया के सुपुत्र डॉ संजय, अनीता केडिया के निवास स्थान में बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर भव्य आकर्षक श्रृंगारों से दादी मां के दरबार को सजाया गया। तत्पश्चात पावन ज्योत प्रज्वलित कर दादी मां के चरणों में मंगलपाठ एवं भजनों की अमृत गंगा बहाई गई। 51 महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया। मंगल पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना विनायक राजा राखो सभा में म्हारो मान, दादी के मंगलपाठ का भजन होंगे ठाठ निराले होंगे तेरे होंगे ठाठ निराले, फिर मेहंदी का भजन मेहंदी रची थारा हाथा में,  चुनरी का भजन इस बार की भादी मावस में मां एक चुनरी भी हमारी हो, फिर छप्पन भोग का भजन छप्पन भोग तैयार जी थारा टाबरिया करे मनुहार जी गाकर सभी भक्तों ने मिलकर बड़े प्रेम से दादी मां को छप्पन भोग लगाया और दादी मां की महाआरती की। तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सभी महिला सुहागिनों को सदा सुहागन रहने के आशीर्वाद के साथ सुहाग का एक उपहार देकर दादी मां की मेहंदी और हल्दी लगाई गई। दादी मां की जयकार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से सभा के महामंत्री ललित केडिया, निशा केडिया, सज्जन छावछरिया,अरुण केड़िया,मधु केडिया, प्रतिमा छावछरिया, राजकुमार केडिया, राजेंद्र केडिया, मंजू केडिया, दिलीप केडिया, सरिता केडिया,ओम केडिया, सज्जन केडिया,संजय केडिया एवं समस्त केडिया परिवार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके लिए केडिया सभा अपने सभी सहयोग एवं दादी मां के भक्तों का सदा आभारी रहेगा।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...