यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 जुलाई 2018

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के दूसरे ब्रांच कार्यालय का उद्गघाटन

रांची।  राजधानी रांची के हरमु स्थित रुक्मणी टावर में  श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस  कंपनी लिमिटेड के दूसरे ब्रांच कार्यालय का उदघाटन कंपनी के प्रेसिडेंट एवं ज़ोनल बीजिनेस हैड फ़रहत इकबाल ने किया । इस अवसर पर फ़रहत इकबाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के इस कार्यलय में लोगों को एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं प्राप्त होगी। यहाँ नई पुरानी सभी गाड़ियों का फाइनांस किया जाता है।
यहां कस्टमर के लिए पर्सनल लोन ,टायर लोन, इनसुरेंस लोन ओर इसके साथ ग्राहकों को फूएल भराने के लिए भी कंपनी पैसा देती है । जिसका भुगतान वो आसान किस्तों में कर सकते हैं। अवसर पर रिजिनल हैड सबरनो कुमार विस्वास,रिजिनल कलेक्शन हैड सतीश कुमार सिंह,ब्रांच मैनेजर सोनू कुमार  उपस्थित थे। ये जानकारी ब्रांच मैनेजर सोनू कुमार ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...