मनोहरपुर। प्राथमिक विद्यालय उन्धन मनोहरपुर को पुस्तकालय का रूप दिया गया है, जिसका विमोचन प्रखंड विकास मनोहरपुर जितेन्द्र कुमार पांडेय और छोटे- छोटे बच्चों के द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि पुस्तकालय खुलना बेहद खुशी की बात है। इससे आस- पास के बच्चों को पढ़ने-लिखने में बेहद सुविधा प्राप्त होगी। बच्चे पुस्तकालय में आकर बैठ कर पढ़ सकते हैं तथा अपना भविष्य को सार्थक बना सकते हैं।
पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स जैसे यू० पी० एस० सी०, एस० एस० सी० जे०पी०एस०सी० रेलवे, बैंक, एस०एस०सी० की किताबें प्रमुख रूप से उपलब्ध कराई गई है। यहां पर बच्चों को कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी भी कराया जायेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला द्वारा भेजे गए प्रशिक्षण हेतु दो छात्रों को दी गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 20 सूत्री अध्यक्ष राज कुमार लोहार, बी० एफ० टी० राजकुमार, मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक,
मुख्य रूप से शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें